WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 11 – 05 – 2021

Daily current affairs 11 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में किसने 5वीं बार स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स F-1 रेस जीती ?

√ लुईस हैमिल्टन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लुईस हैमिल्टन ने लगातार पांचवीं बार स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स जीता ।

√ लुईस हैमिल्टन ने 9 मई 2021 को आयोजित स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स 2021 फार्मूला – 1 रेस जीती ।

√ यह जीत लुईस हैमिल्टन की लगातार पांचवीं स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स जीत है और साथ ही इस सीजन की तीसरी जीत है ।

√ मैक्स वेस्टापेन ( रेस बुल रेसिंग – नीदरलैंड ) दूसरे स्थान पर रहे

√ वाल्टेरी बोटास ( मर्सिडीज – फिनलैंड ) तीसरे स्थान पर रहे ।

√ इससे पहले लुईस हैमिल्टन ने इस सीजन में बहरीन ग्रा प्री और पुर्तगाली ग्रा प्री जीती है ।

√ लुईस हैमिल्टन दुनिया मे सबसे ज्यादा F – 1 रेस जीतने वाले खिलाड़ी है ।

Q.2 नाइट फ्रैंक की ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स में शीर्ष पर कौन है ?

√ शेन्ज़ेन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ग्लोबल प्राइम रेजिडेंशियल इंडेक्स 2021 : –

√ जारीकर्ता : लंदन स्थित संपति सलाहकार नाइट फ्रैंक ।

● तीन चीनी शहर :

√ शेन्ज़ेन ( 1st )

√ शंघाई ( 2nd )

√ गुआंगजो ( 3rd )

◆ भारत के तीन शीर्ष शहर : –

√ दिल्ली ( 32वें )

√ मुंबई ( 36वें )

√ बेंगलुरु ( 40वें )

√ शेन्ज़ेन ने विश्व क्षेत्र में 18.9 % की वृद्धि के साथ सबसे मजबूत प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज किया ।

√ जबकि न्यूयॉर्क नकारात्मक 5.8 % वृद्धि के साथ सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला बाजार ।

Q.3 हाल ही में किस राज्य में कोरोना वायरस का 15 गुना ज्यादा खतरनाक स्ट्रेन मिला ?

√ आंध्रप्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आंध्र प्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन मौजूदा वायरस से 15 गुना ज्यादा खतरनाक ।

√ कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बीच आंध्र प्रदेश में वायरस का नया स्ट्रेन मिला है ।

√ इसे AP स्ट्रेन औऱ N440K नाम दिया गया है ।

√ सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों का दावा है कि भारत में मौजूदा स्ट्रेन के मुकाबले यह 15 गुणा ज्यादा खतरनाक है ।

√ यह B1.617 और B1.618 के बाद का आया नया वेरिएंट है ।

√ सबसे पहले इस स्ट्रेन की पहचान आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुई थी ।

√ दक्षिण भारत में अब तक कोरोना के 5 वैरीअंट मिल चुके हैं , इनमें AP स्ट्रेन आंध्रप्रदेश , कर्नाटक और तेलगांना में तेजी से फैल रहा है ।

★ आंध्रप्रदेश

● राजधानी – अमरावती

● मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी

● गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन

★ आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी है ।

★ आंध्रप्रदेश में लोकसभा सीट – 25

★ आंध्रप्रदेश में राज्यसभा सीट – 11

★ विधानसभा सीट – 175

★ आंध्र प्रदेश के पांच पड़ोसी राज्य ओडिसा , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना है ।

★ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है ।

★ कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीले हैं ।

★ नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है ।

★ गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश की समुद्र तट की रेखा दूसरी सबसे लंबी है ।

Q.4 हाल ही में कहा कि पुलिस ने COVI – VAN नामक हेल्पलाइन शुरू की ?

√ दिल्ली पुलिस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दिल्ली पुलिस ने COVI – VAN हेल्पलाइन लॉन्च की ।

√ कोरोना वायरस के दौरान बुजुर्गो की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन COVI – VAN लॉन्च की है , जो साउथ दिल्ली के बुजुर्गों की मदद करेगी ।

√ COVI VAN उन बुजुर्गों की मदद करेगी जिन्हें डॉक्टर से मिलने या वैक्सीन लगवाने या घर कोई और जरूरी सामान लेने बाहर जाना है ।

Q.5 मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?

√ अलेक्जेंडर ज्वेरेव

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अलेक्जेंडर ज्वेरेव ( जर्मनी ) ने अपना दूसरा मैड्रिड ओपन खिताब जीता ।

√ इन्होंने मेटेयो बेरेटिनी को 6-7 (8) , 6-4 , 6-3 को हराकर मटुआ मैड्रिड ओपन खिताब 2021 जीता ।

√ उन्होंने अपना पहला मैड्रिड खिताब 2018 में फ़ाइनल में थीम के खिताब जीता ।

√ इस जीत ने उन्हें अपना चौथा मास्टर्स 1000 खिताब और पिछले तीन साल में पहला खिताब दिया ।

Q.6 मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 के महिला एकल का खिताब किसने जीता ?

√ एरिना सबैलेन्का

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एरिना सबैलेन्का ने मैडन मैड्रिन ओपन 2021 महिला एकल का खिताब जीता ।

√ बेलारूस की एरिना सबैलेन्का ने विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी , ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर 2021 का मैड्रिड ओपन महिला एकल खिताब जीता ।

√ यह सबैलेन्का का 10वा करियर WTA एकल खिताब , सीजन का दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब और क्ले कोर्ट पर पहला खिताब है ।

Q.7 हाल ही में किसने 25वी बार ऐवेरेस्ट फतह कर विश्व रिकोर्ड बनाया ?

√ कामी रीता

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नेपाल के कामी रीता ने 25वी बार एवेरेस्ट फतह कर रिकॉर्ड बनाया ।

√ इन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25वी बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है ।

√ 51 वर्षीय रीता ने 1994 में एवेरेस्ट पर पहली बार फतह की थी और तब से लगभग हर साल यह यात्रा कर रहे है ।

√ वह कई शेरपा गाइडों में से एक है ।

√ इसे नेपाल में सागरमाथा और तिब्बित में चोमोलूगमा के नाम से जाना जाता है ।

Q.8 हाल ही में किस अभिनेत्री ने Elephant in The Womb नामक पुस्तक लिखी ?

√ कल्कि कोचलिन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपनी पहली पुस्तक Elephant in The Womb लिखी ।

√ यह मातृत्व पर एक सचित्र नॉन – फिक्शन पुस्तक है ।

√ इसे पैगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है ।

Q.9 हाल ही में किस भारतीय अभिनेता ने न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता ?

√ अनुपम खेर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अनुपम खेर ने New York City Internationl Film Festival में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता ।

√ शॉर्ट फिल्म हैप्पी बर्थ डे में अपने अभिनय के लिए

√ फ़िल्म का निर्देशन प्रसाद कदम द्वारा किया गया है ।

√ फ़िल्म ने फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ लघु फ़िल्म का पुरस्कार भी जीता ।

Q.10 प्रसिद्ध मूर्तिकार और राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहपात्रा का निधन हो गया इन्हें कौनसा नागरिक सम्मान मिल चुका है ?

√ पद्म विभूषण

√ पद्म भूषण

√ पद्म श्री

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रतिष्ठित मूर्तिकार , वास्तुकार , और राज्यसभा सदश्य , रघुनाथ मोहपात्रा का कोविड – 19 के कारण निधन हो गया ।

√ ओड़िशा के प्रसिद्ध मूर्तिकार , मोहापात्रा को कला , वास्तुकला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके अग्रणी योगदान के लिए 1975 ने पद्म श्री , 2001 में पद्म भूषण और 2013 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ।