Daily Current Affairs 11 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किसे असम के सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है ?
√ देहिंग पटकाई वन्यजीव अभ्यारण
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ असम सरकार ने देहिंग पटकाई वन्य जीव अभ्यारण को राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया ।
√ इसे वर्षा वन के नाम से भी जाना जाता है जिसमें वनस्पति और जीवो की विविधता पाई जाती है ।
√ इसे वन्य जीव अभ्यारण के रूप में 2004 में मान्यता दी गई थी ।
√ इसका कुल क्षेत्रफल 111.19 वर्ग किलोमीटर है ।
√ हाल ही में असम सरकार ने रायमोना नेशनल पार्क को छठवां नेशनल पार्क घोषित किया था ।
√ असम के सात राष्ट्रीय उद्यान : – रायमोना , काजीरंगा , मानस , नामेरी , ओरंग और डिब्रु – सैखोवा , देहिंग पटकाई
★ असम
● राजधानी – दिसपुर
● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )
● गवर्नर – जगदीश मुखी
● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।
● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया
● असम में लोकसभा की सीट – 14
● असम में राज्यसभा की सीट – 7
● विधानसभा सीट – 126
★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।
★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।
★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।
★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।
★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।
Q.2 हाल ही में बिटकॉइन को लीगल टेंडर का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?
√ अल सल्वाडोर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अल सल्वाडोर बिटकॉइन को लीगल टेंडर का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है ।
√ बिटकॉइन का लीगल टेंडर के रूप में प्रयोग करने पर 90 दिनों में कानून बन जाएगा ।
√ इसके बाद देश के बाहर काम कर रहे लोग बिटकॉइन में पैसा अपने घर भेज सकते हैं ।
√ हालांकि बिटकॉइन का प्रयोग पूरी तरह से वैकल्पिक होगा ।
√ बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है ।
★ अल सल्वाडोर
● राजधानी – सैन सल्वाडोर
● मुद्रा – US डॉलर
● राष्ट्रपति – नायिब बुकेले
Q.3 हाल ही में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में शीर्ष भारतीय यूनिवर्सिटी कौन रही ?
√ IIT बॉम्बे
★ महत्वपूर्ण जानकारी
◆ QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 : –
√ 1st – मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
√ 2nd – ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय , UK
√ 3rd – स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय एक साथ
√ आठ भारतीय विश्वविद्यालयो को सर्वश्रेष्ठ 400 वैश्विक विश्वविद्यालय में जगह दी गई है ।
√ हालांकि केवल तीन विश्वविद्यालय ही शीर्ष 200 में शामिल है ।
√ IIT बॉम्बे – 177th रैंक
√ IIT दिल्ली – 185th रैंक
√ IISc बेंगलुरु – 186th रैंक
Q.4 हाल ही में किस संगठन ने लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए I – Familia नामक ग्लोबल डेटाबेस लांच किया ?
√ INTERPOL
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इंटरपोल ने लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए I – Familia लांच किया ।
√ इंटरपोल ने पारिवारिक DNA के माध्यम से लापता व्यक्तियों की पहचान करने और सदस्य देशों में उदासीन मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद करने के लिए I – Familia नामक एक नया वैश्विक डेटाबेस लांच किया है ।
★ International Police
● अंतरराष्ट्रीय पुलिस
● स्थापना – 1923
● मुख्यालय – लियोन
● अध्यक्ष – किम जोंग यांग
Q.5 विश्व बैंक ने वित्तिय वर्ष 2020 – 21 में भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान कितना बताया ?
√ 8.3 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विश्व बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2021 में 8.3 % दर से बढ़ने का अनुमान लगाया ।
√ इसने वित्तिय वर्ष 2022 में 7.5 % रहने की घोषणा की है ।
√ GDP – Gross Domestic Products
★ World Bank
● विश्व बैंक
● स्थापना – जुलाई 1944
● मुख्यालय – वाशिंगटन ( DC )
● MD & CEO – अंशुलाक़ात
● अध्यक्ष – डेविड मालपस
Q.6 हाल ही में लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने ?
√ सुनील छेत्री
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ सुनील क्षेत्री दूसरे सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए ।
√ सुनील छेत्री ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए 74 स्ट्राइक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
√ भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री सिर्फ क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ( 104 ) से पीछे है ।
√ सुनील छेत्री को कैप्टन फैंटास्टिक के नाम से भी जाना जाता है ।
√ सुनील ने भारत को विश्वकप क्वालीफायर में छः साल बाद जीत दिलवाई है ।
Q.7 हाल ही में किसे 3 साल के लिए दुबारा बंधन बैंक का MD & CEO नियुक्त किया गया ?
√ चंद्रशेखर घोष
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चंद्रशेखर घोष को बंधन बैंक के MD और CEO के रूप में फिर से नियुक्त किया गया ।
√ RBI ने इनकी पुनः नियुक्ति को मंजूरी दे दी है ।
√ कार्यकाल : 3 साल
★ बंधन बैंक
● स्थापना – 2015
● मुख्यालय – कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
● MD & CEO – चंद्र शेखर घोष
● संस्थापक – चंद्र शेखर घोष
● मोटो – आपका भला , सबकी भलाई
Q.8 हाल ही में कहा के मुख्यमंत्री ने ऑक्सी-वन बनाने की घोषणा की ?
√ हरियाणा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करनाल में ऑक्सी वन बनाने की घोषणा की है ।
√ कहा ? – करनाल और पंचकूला जिले में ( हरियाणा )
√ मनोहर लाल खट्टर जी ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑक्सी वन बनाने की घोषणा की ।
√ करनाल में 80 एकड़ जबकि पंचकूला में 100 एकड़ में ऑक्सी-वन बनाये जाएंगे ।
★ हरियाणा
● राजधानी – चंडीगढ़
● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर
● गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य
● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा
● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10
● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5
★ विधानसभा सीट – 90
★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।
Q.9 हाल ही में कहा लर 31वां इंडो – थाई CORPAT अभ्यास आयोजित हुआ ?
√ अंडमान सागर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अंडमान सागर में 31वां इंडो – थाई CORPAT अभ्यास शुरू हुआ ।
√ संस्करण – 31वां
√ आयोजन – 3 दिवसीय ( 9 जून से 11 जून 2021 )
√ भारत की ओर से स्वदेशी नौसेना अपतटीय गश्ती पोत INS सरयू भाग ले रहा है तो वही थाइलैंड की ओर से थाई नौसेना , HTMS क्राबी भाग ले रहा है ।
√ CORPAT अभ्यास दोनों नौसेनाओं के बीच 2005 से हर दो वर्ष उनकी अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के साथ आयोजित किया जा रहा है ।
Q.10 EIU की दुनिया की निवास योग्य शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर कौन है ?
√ ऑकलैंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ EIU की विश्व मे सबसे निवास योग्य शहर की लिस्ट 2021 : –
√ The Economist Intelligence Unit के द्वारा विश्व मे सबसे अधिक निवास योग्य शहरों की लिस्ट जारी की गयी है ।
√ 1st – ऑकलैंड ( न्यूजीलैंड )
√ 2nd – ओसका ( जापान )
√ 3rd – एडिलेड
√ 4th – वेलिगटन
√ 5th – टोक्यो