WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 11 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 11 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया ?

√ 11 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ उदेश्य : जिससे दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की और अवश्य दे और जनसंख्या को कंट्रोल करने में अपना योगदान भी अवश्य करे ।

√ Theme : – Rights And Choices Are The Answer.

√ शुरुआत – 1989 ( UNGA )

√ 1987 में जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब के भी पार पहुंच गया था इसलिये ये दिवस मनाने की घोषणा हुई ।

√ पूरी दुनिया की आबादी – 7 अरब से ज्यादा

★ सबसे ज्यादा आबादी वाला देश – चीन

★ दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाला देश – भारत

Q.2 हाल ही में भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइल के निर्माण के लिए किससे समझौता किया ?

√ Bharat Dynamics

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IAF ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड से आकाश मिसाइलों के निर्माण के लिये समझौता किया ।

√ समझौते की कुल क़ीमत लगभग 499 करोड़ रुपये है ।

√ भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना को आकाश मिसाईल के निर्माण और आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ।

√ आकाश मिसाईल एक मीडियम रेंज की Surface To Air मिसाईल है ।

★ BDL

● Bharat Dynamics Limited

● भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

● स्थापना – 1970

● मुख्यालय – हैदराबाद

● MD – कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा

Q.3 हाल ही में किस देश ने HELMA – P नामक लेजर ऑपरेटेड एंटी ड्रोन सिस्टम का परीक्षण किया ?

√ फ्रांस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फ्रांस ने HELMA – P लेजर पावर्ड एंटी ड्रोन सिस्टम का परीक्षण किया ।

√ कहा – फ्रांस के दक्षिण – पश्विमी भाग में अटलांटिक तट के पास

√ HELMA – P : – High – Energy Laser For Multiple Applications – Power

√ HELMA – P जो एक फ्रांसीसी स्टार्टअप CILAS द्वारा निर्मित है ।

√ 3 किमी की दूरी तक हल्के वाणिज्यिक ड्रोन का पता लगाने में सक्षम है ।

√ यह सिस्टम के 1 किमी के दायरे में आने के बाद ड्रोन को ट्रैक और नष्ट कर सकता है ।

★ फ्रांस

● राजधानी – पेरिस

● करेंसी – यूरो

● राष्ट्रपति – इमैनुअल मैक्रोन

★ फ्रांस यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।

Q.4 हाल ही में स्वीडन के दुबारा प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ स्टीफन लोफवेन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्टीफन लोफवेन एल बार फिर से स्वीडन के प्रधानमंत्री चुने गए ।

√ जून 2021 में संसद में विश्वास मत हारने के बाद स्टीफन लोफवेन ने इस्तीफा दे दिया था ।

√ लोफवेन स्वीडन के इतिहास में अविश्वास मत के साथ अपदस्थ होने वाले पहले प्रधानमंत्री बने थे ।

√ वह इससे पहले 2014 से स्वीडन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत थे ।

★ स्वीडन

● राजधानी – स्टॉकहोम

● मुद्रा – स्वीडिश क्रोंन

● प्रधानमंत्री – स्टीफन लोफवेन

Q.5 हाल ही में सर्बिया ओपन चेस चैम्पियनशिप किसने जीता ?

√ निहाल सरीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय ग्रैंड मास्टर निहाल सरीन ने सर्बिया ओपन चेस चैम्पियनशिप जीता ।

√ आयोजन : – बेलग्रेड , सर्बिया

√ केरल के 16 वर्षीय खिलाड़ी निहाल सरीन की यह लगातार दूसरी जीत है ।

√ इससे पहले इन्होंने जून 2021 में सिल्वर लेक ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता था ।

Q.6 हाल ही में किसने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 2021 जीती ?

√ जैला एवांट गार्डे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जैला एवांट गार्डे ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता 2021 जीती ।

√ लुईजियाना के New Orleans की रहने वाली एक अफ्रीकी – अमेरिकी Zaila Avant Garde ने 2021 Scripps National Spelling Bee प्रतियोगिता जीती है ।

√ 93 वर्षो के इतिहास में प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जितने वाले पहली अफ्रीकी – अमेरिकी प्रतियोगी है ।

√ इन्होंने Murraya की सही वर्तनी की , जो उष्णकटिबंधीय एशियाई और ऑस्ट्रेलियाई पेड़ो की एक प्रजाति है जिसमे पिननेट के पत्ते और फूल होते है ।

√ पुरस्कार राशि – 50,000 अमेरिकी डॉलर

√ 2nd – चैत्र थुम्माला ( सैन फ्रांसिस्को की 12 वर्षीय भारतिय मूल )

√ 3rd – भावना मदिनी ( न्यूयॉर्क की 13 वर्षीय भारतिय मूल )

√ स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी दक्षिण ऐशियाई मूल के बच्चों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित एक वार्षिक स्पेलिंग बी है , जो छात्रों को उनकी वर्तनी में सुधार करने के लिए आयोजित होता है ।

Q.7 हाल ही में किसे भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया ?

√ एरिक गार्सटी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एरिक गार्सटी भारत मे अमेरिकी राजदूत नियुक्त किये गए ।

√ गार्सटी लॉस एंजलिस के पहले यहूदी मेयर भी है ।

√ Eric Garcetti केनेथ जस्टर की जगह लेंगे ।

★ NOTE – तरुणजीत सिंह संधू अमेरिका में भारत के राजदूत है ।

Q.8 हाल ही में नेशनल फ़िल्म आकाईव ऑफ इंडिया ने किस फ़िल्म को अपने संग्रह में जोड़ा ?

√ PK

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नेशनल फ़िल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने PK फ़िल्म को अपने संग्रह ने जोड़ा ।

√ NFAI ने अपने संग्रह में राजकुमार हिरानी की 2014 की फ़िल्म पीके के Original Camera Negative को अपने पास संरक्षित किया है ।

√ नेशनल फ़िल्म आर्काइव ऑफ इंडिया की स्थापना 1964 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक मीडिया इकाई के रूप में की गई थी ।

√ NFAI के निर्देशक – प्रकाश मगदुम

Q.9 हाल ही में किसे FUN88 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया ?

√ डैरेन सैमी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डैरेन सैमी FUN88 के ब्रांड एम्बेसडर बनाये गए ।

√ FUN88 नामक ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेटर ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन समी को अपना ब्रान्ड अम्बेसेडर नामित किया है ।

√ FUN88 खेल क्षेत्र में एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो क्रिकेट , कब्बडी , फुटबॉल , और अन्य जैसे विभिन्न खेलों पर वास्तविक समय समाचार और विश्लेषण प्रदान करता है ।

√ 88 नंबर करीब 20 साल से डैरेन सैमी का जर्सी नंबर है ।

★ डैरेन सैमी : –

√ डैरेन सैमी वेस्टइंडीज़ के लिए खेलने वाले पहले सेंट लुसियन क्रिकेटर थे ।

√ वह दो बार विश्व T20 जितने वाले एकमात्र कप्तान है ।

√ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2012 ICC T20 विश्व कप और इंग्लैण्ड के खिलाफ 2018 ICC T20 विश्व कप जीताया ।

Q.10 हाल ही में किस अभिनेत्रि ने द प्रेगनेंसी बाइबल नामक अपनी पुस्तक लांच की ?

√ करीना कपूर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ करीना कपूर ने द प्रेग्नेंसी बाइबल नामक पुस्तक लांच की ।

√ उन्होंने इसे अपना तीसरा बच्चा भी कहा है ।

√ उन्होंने किताब लिखते हुए अपने प्रेग्नेंसी अनुभव साझा किए ।

Download Current Affairs PDF