Daily current affairs 12 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया ?
√ 11 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है ।
√ 11 मई 1998 को आयोजित दूसरे पोखरण परमाणु परीक्षण मिशन शक्ति की वर्षगांठ को याद करने के लिए मनाया जाता है ।
√ इस दिन राजस्थान में भारतीय सेना की पोखरण टेस्ट रेंज में शक्ति – । परमाणु मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ।
√ पहला पोखरण परमाणु परीक्षण मई 1974 में किया गया ( कोड नाम : – स्माइलिंग बुद्धा )
√ दूसरा पोखरण परमाणु परीक्षण 11 मई 1998 को हुआ । ( कोड नाम : – शक्ति )
√ पूर्व राष्ट्रपति और भारतीय वैज्ञानिक डॉ. APJ अब्दुल कलाम जी के नेतृत्व में दूसरा परमाणु परीक्षण किया गया ।
√ इस परीक्षण के बाद , भारत राष्ट्रों के परमाणु क्लब में शामिल होने वाला विश्व का छठा देश बना ।
Q.2 अप्रैल 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता ?
√ बाबर आजम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बाबर आजम ने जीता अप्रैल 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब ।
√ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रुखला के सभी प्रारूपों में उनके लगातार और शानदार प्रदर्शन के लिए ।
√ ICC विमेन प्लेयर ऑफ द मंथ :
√ ऑस्ट्रेलियाई महिलाओ की टीम के विकेटकीपर – बल्लेबाज एलिसा हिली को अप्रैल माह के दौरान उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।
√ ICC जनवरी 2021 से प्रत्येक माह Player Of The Month का अवार्ड देता है ।
◆ अब तक के विजेता : –
√ जनवरी 2021 – ऋषभ पंत
√ फरवरी 2021 – आर अश्वीन
√ मार्च 2021 – भुवनेश्वर कुमार
★ ICC
● International Cricket Council
● अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
● स्थापना – 15 जून 1909
● मुख्यालय – दुबई ( सयुंक्त अरब अमीरात )
● सीईओ – मनु सहानी
● अध्यक्ष – ग्रेग बर्कले
★ विश्व मे क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है ।
Q.3 हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने DOGE – 1 मिशन टू मून लॉन्च करने की घोषणा की ?
√ SpaceX
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ SpaceX लॉन्च करेगा DOGE – 1 मिशन टू मून
√ SpaceX पहला वाणिज्यिक चंद्र पेलोड DOGE-1 Mission To Moon लॉन्च करने के लिए तैयार है ।
√ इसका भुगतान पूरी तरह से क्रिप्टोकरेसी डोजकोइन में किया जाएगा ।
√ कौनसा रॉकेट ? – फाल्कन 9 रॉकेट पर
√ कब करेगा ? – 2022 की पहली तिमाही में
√ SpaceX , DOGE – 1 के नाम से बनाए गए 40 किलोग्राम के क्यूब उपग्रह को फाल्कन 9 रॉकेट पर सवारी के रूप में ले जाएगा ।
√ स्पेस एक्स कम्पनी के मालिक – एलन मस्क
Q.4 हाल ही में नासा के नए अध्यक्ष कौन बने ?
√ बिल नेल्सन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बिल नेल्सन को नासा के नए अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।
√ अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वॉशिंगटन में आइजनहावर के कार्यकारी कार्यालय भवन में नेल्सन को शपथ दिलाई ।
√ इसके अलावा अंतरिक्ष यात्री पाम मेलरोय को डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में नामित किया गया ।
√ बिल नेल्सन पूर्व नासा अध्यक्ष जिम ब्रिडेनटाइन की जगह लेंगे ।
★ NASA
● National Aeronautics And Space Administration
● राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन
● स्थापना – 1958
● मुख्यालय – वॉशिंगटन डी.सी
● अध्यक्ष – बिल नेल्सन
★ नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है ।
Q.5 हाल ही में किसने Connected Commerce नामक रिपोर्ट जारी की ?
√ नीति आयोग
√ मास्टरकार्ड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नीति आयोग और मास्टरकार्ड ने कनेक्टेड कॉमर्स नामक रिपोर्ट जारी की ।
√ रिपोर्ट का पूरा नाम : Connected Commerce – Creating a Roadmap For a Digitally Inclusive Bharat
√ यह रिपोर्ट भारत में डिजिटल वित्तिय समावेशन को तेज करने में आने वाली विभिन्न चुनौतियों की पहचान करती है ।
√ और भारत के 1.3 बिलियन नागरिको के लिए डिजिटल सेवाओ को सुलभ बनाने के लिए सिफारिशे भी प्रदान करती है ।
★ नीति आयोग
● स्थापना – 1 जनवरी 2015
● उपाध्यक्ष – राजीव कुमार
● सीईओ – अभिताभ कांत
Q.6 हाल ही में तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव कौन बने ?
√ वी इराई अनबु
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ वी इराई अनबु बने तमिलनाडु राज्य के नए मुख्य सचिव ।
√ वी इराई अनबु , अन्ना इंस्टिट्यूट कफ मैनेजमेंट के निर्देशक है ।
√ वी इराई अनबु एक वरिष्ठ IAS अधिकारी है ।
√ वही राजीव रंजन को तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड CMD के रूप में नियुक्त किया गया ।
★ तमिलनाडु
● राजधानी – चेन्नई
● मुख्यमंत्री – M. K स्टालिन ( DNK पार्टी )
● गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित
★ तमिलनाडु के उच्च न्यायालय का नाम मद्रास उच्चन्यायालय है ।
● मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – संजीव बनर्जी
● तमिलनाडु लोकसभा सीट – 39
● तमिलनाडु राज्यसभा सीट – 18
● विधानसभा सीट – 234
★ भारत का दक्षिणतम बिंदु केप कोमोरिन ( कन्याकुमारी ) तमिलनाडु में स्थित है ।
★ भरतनाट्यम तमिलनाडु का लोकप्रिय लोकनृत्य है ।
★ तमिलनाडु के 3 पड़ोसी राज्य – केरल , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।
Q.7 हाल ही में किस राज्य में ओरो ( AURO ) छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया गया ?
√ त्रिपुरा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ त्रिपुरा में ऑरो ( AURO ) छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
√ ये Auro Scholarship Programme श्री अरबिंदो सोसाइटी द्वारा शुरू किया गया है ।
√ उद्घाटन कर्ता ? : – त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री , रतन लाल नाथ ने राज्य के सभी छात्रों के लिए ।
√ ऑरो स्कॉलरशिप प्रोग्राम छात्रों को Monthly Micro Scholarship प्रदान करता है ।
√ इसके लिए Quiz कराई जाएगी और त्रिपुरा के 1000 विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा ।
★ त्रिपुरा
● राजधानी – अगरतला
● मुख्यमंत्री -बिप्लव कुमार देव ( BJP )
● गवर्नर – रमेश बैस
● त्रिपुरा में लोकसभा सीट – 2
● त्रिपुरा में राज्यसभा सीट -1
● विधानसभा सीट – 60
★ त्रिपुरा के 2 पड़ोसी राज्य असम और मिजोरम है ।
★ त्रिपुरा का एक पड़ोसी देश बांग्लादेश है ।
Q.8 हाल ही में किसने Life in The Clock Tower Valley नामक पुस्तक लिखी ?
√ शकूर राथेर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शकूर राथेर ने लाइफ इन द क्लॉक टॉवर वैली नामक पुस्तक लिखी ।
√ शकूर राथेर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ( PTI ) के पत्रकार है ।
√ Life in The Clock Tower Valley इनकी पहली पुस्तक है ।
√ यह पुस्तक स्पीकिंग टाइगर द्वारा प्रकाशित की गई है ।
√ इसमें कश्मीर के प्राचीन अतीत , इसके वर्तमान और हमेशा अनिश्चित भविष्य के बारे में बताया गया है ।
Q.9 विश्व मे सबसे अधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाला विकसित देश कौनसा है ?
√ चीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चीन विश्व मे सबसे अधिक ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाला देश है ।
√ रिपोर्ट किसने जारी की ? : – रोडियाम ग्रुप की एक रिसर्च में
√ इस रिसर्च के अनुसार 2019 में चीन ने 27 % ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन किया ।
√ दूसरा स्थान – अमेरिका ( 11 % )
√ तीसरा स्थान – भारत ( 6.6 % )
★ चीन
● राजधानी – बीजिंग
● राजभाषा – मानक चीनी
● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस
● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )
★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई
★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।
★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।
★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।
Q.10 RBI ने किस गैर – बैंक ऋणदाता कंपनी को प्रिपेड भुगतान की मंजूरी दी ?
√ बजाज फाइनेंस
√ RBI ने बजाज फाइनेंस को प्रिपेड भुगतान व्यवसाय के लिए मंजूरी दी ।
√ Bajaj Finance गैर – बैंक ऋणदाता कंपनी है ।
√ RBI ने कंपनी को स्थायी वैधता के साथ सेमि क्लोज्ड प्रिपेड भुगतान उपकरण जारी करने और संचालन के लिए अधिकृत किया है ।
√ सेमि – क्लोज्ड सिस्टम PPI आपको प्लेटफार्म के माध्यम से कई व्यापारियों को भुगतान करने की अनुमति देता है ।
★ बजाज फाइनेंस
● मुख्यालय – पुणे (महाराष्ट्र)
● सीईओ – संजीव बजाज