Daily Current Affairs 12 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में G-7 सम्मेलन 2021 की मेजबानी किसने की ?
√ यूनाइटेड किंगडम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ G-7 सम्मेलन 2021
√ आयोजन – 11 – 13 जून 2021 तक
√ संस्करण – 47th
√ आयोजन स्थल – कार्नेल ( UK )
√ अध्यक्षता – United Kingdom
√ इस सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोहन्सन ने भारत , ऑस्ट्रेलिया , दक्षिण कोरिया जैसे देशों को Guest के रूप में Invite किया है ।
√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस सम्मेलन से 12 और 13 जून को वर्चुअली जुड़ेंगे ।
Q.2 हाल ही में किस देश ने अपने नौसेनिक जहाज को Fully Stealth Warship बनाया ?
√ रूस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रूस ने अपना पहला Fully Stealth Warship नौसैनिक जहाज बनाया ।
√ ये पूरी तरह से स्टील्थ तकनीकी से लैस होगा जिससे इसका पता लगाना मुश्किल हो जाएगा ।
√ Mercury Naval Corvette Dubbed Project 20386 की शेल पहले ही बनाई जा चुकी है और जहाज को अगले साल तक नौसेना को सौंप जाने की उम्मीद है ।
√ यह युद्धपोत क्रूज मिसाइलों , विमान भेदी मिसाइलों और तोपखाने से लैस होगा ।
√ स्टील्थ तकनीकी से निर्मित जहाजो और विमानों का रडार के द्वारा पता नही लगाया जा सकता ।
★ रूस
● राजधानी – मॉस्को
● करेंसी – रूबल
● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन
● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन
★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।
★ यूराल पर्वत ऐशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।
Q.3 हाल ही में किस मर्चेट भुगतान सेवा प्रदाता ने PayBack India का अधिग्रहण किया ?
√ Bharat Pe
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत पे ने लॉयल्टी प्लेटफॉर्म PayBack India का अधिग्रहण किया ।
√ उदेश्य : अपने 60 लाख ऑफ़लाइन व्यापारियों को ग्राहकों के लिए पुरस्कार और लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू करने में मदद करना ।
√ यह सौदा $30 मिलियन का होने की उम्मीद है ।
√ Bharat Pe अब ग्राहकों को डिजिटल क्रेडिट भी प्रदान करेगा और PayBack प्लेटफॉर्म पर Buy Now Pay Later ( BPNL ) सेवाए शुरू करेगा ।
√ हाल ही में भारत पे को 2023 तक के लिए ICC का ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है ।
★ Bharat Pe
● भारत पे
● स्थापना – 2018
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● सीईओ – अशनिर ग्रोवर
Q.4 बिटकॉइन निवेश 2020 में निवेश करने के मामले में शीर्ष पर कौन रहा ?
√ अमेरिका
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अमेरिका बिटकॉइन में निवेश करने के मामले में शीर्ष देश है ।
√ BlockChain Analysis कंपनी Chainalysis ने बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट पर एक रिपोर्ट लांच की है ।
√ अमेरिका में व्यापारियों को 2020 में बिटकॉइन निवेश में $4.1 बिलियन के लाभ के साथ सबसे अधिक लाभ हुआ है ।
√ चीनी व्यापारी $1.1 बिलियन के साथ दूसरे स्थान पर
√ भारत 18वें स्थान पर है तथा उसका कुल लाभ $241 मिलियन है ।
★ अमेरिका ( USA )
● United States Of America
● सयुंक्त राज्य अमेरिका
● राजधानी – वॉशिंगटन , डी.सी
● करेंसी – अमेरिकी डॉलर
● राष्ट्रपति – जो बाइडन ( 46वें )
● उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस
★ अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है ।
★ अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम NASA है जिसका मुख्यालय वॉशिंगटन डी.सी में स्थित है ।
★ अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी पोटोमेक नदी के किनारे स्थित है ।
★ अमेरिका की संसद का नाम कॉंग्रेस है ।
★ मिसोरी नदी USA की सबसे लंबी नदी है ।
Q.5 भारतीय जीवन बीमा के अध्यक्ष M.R कुमार के कार्यकाल को कितना बढ़ाया गया ?
√ 1 वर्ष
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ LIC के अध्यक्ष M.R कुमार का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया ।
√ कब तक ? : – मार्च 2022 तक
√ 30 जून 2021 को उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला था ।
★ LIC
● Life Insurance Corporation Of India
● लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
● स्थापना – 1956
● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )
★ LIC दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड है ।
★ LIC दुनिया मे तीसरी सबसे मजबूत बीमा कंपनी है ।
Q.6 हाल ही में किसे PEN Printer Prize 2021 का पुरस्कार मिला ?
√ सिस्टसी डंगरेमबगा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जिम्बावे की लेखिका Tsitsi Dangarembga को PEN Printer Prize 2021 मिला ।
√ इन्हें इनकी पुस्तक ability To Capture And Communicate Vital Truths Even Amidst Times Of Upheaval के लिए पिंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
√ Dangarembg की पुस्तक This Mournable Body को बुकर प्राइज 2020 के लिए चुना गया था ।
√ PEN Printer पुरस्कार की स्थापना 2009 में नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार हेरॉल्ड पिंटर की स्मृति में की गई थी ।
√ ये पुरस्कार लेखकों को दिया जाता है ।
Q.7 हाल ही में लिस्बन में आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चौपड़ा ने कौनसा मेडल जीता ?
√ गोल्ड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत के नीरज चोपड़ा ने लिस्बन में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता ।
√ नीरज चौपड़ा ने लिस्बन में मीटिंग सिडडे डी लिसवोआ में ये मेडल जीता है ।
√ इन्होंने 83.18 मीटर भाला फेंका ।
√ नीरज चौपड़ा पानीपत ( हरियाणा ) के है ।
√ इन्होंने एशियन गेम्स , एशियन चैम्पियनशिप , और कॉमनवेल्थ गेम्स में GOLD जीता है ।
Q.8 हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?
√ संजय यादव
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ न्यायमूर्ति संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए ।
√ शपथ : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई
√ नियुक्ति : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा
√ भारत के कुल 25 हाईकोर्ट है ।
Q.9 हाल ही में ट्विटर पर प्रतिबंधित होने पर नाइजीरिया सरकार किस भारतीय ऐप्प से जुड़ी ?
√ Koo
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नाइजीरियाई सरकार आधिकारिक तौर पर भारतीय ऐप्प Koo से जुड़ी ।
√ भारतीय ऐप्प Koo को ट्विटर के विकल्प के रूप में बनाया गया है ।
√ नाइजीरियाई सरकार को 5 जून 2021 को ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था ।
★ नाइजीरिया
● राजधानी – अबुजा
● राष्ट्रपति – मुहम्मदु बुहारी
● मुद्रा – नाइरा
Q.10 किस नागरिक सम्मान से सम्मानित ऐशियाई गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर डिग्को सिंह का निधन हो गया ?
√ पद्म श्री
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता पूर्व बॉक्सिंग स्टार डिंग्को सिंह का निधन हुआ ।
√ कारण – लिवर कैंसर
√ डिंग्को सिंह ने 1998 के एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था ।
√ उन्हें 1998 में अर्जुन पुरस्कार और 2013 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था ।
√ डिग्को सिंह मणिपुर के रहने वाले बॉक्सिंग के खिलाड़ी थे ।