WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 12 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 12 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में बिम्बल्डन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब किसने जीता ?

√ एश्ले बार्टी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बिम्बल्डन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट 2021 : –

√ महिला एकल विजेता – एश्ले बार्टी ( ऑस्ट्रेलिया )

√ उपविजेता – कैरोलिना प्लीस्कोवा ( चेक गणराज्य )

√ एश्ले बार्टी बिम्बल्डन ओपन जितने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी ।

√ एश्ले बार्टी का ये पहला बिम्बल्डन ओपन तथा कैरियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम था ।

√ एश्ले बार्टी ने 2019 में फ्रैंच ओपन जीता था ।

√ एश्ले बार्टी विश्व रैंकिंग में No.1 टेनिस खिलाड़ी है ।

Q.2 हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका फुटबॉल कप 2021 जीता ?

√ अर्जेटीना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल कप 2021 जीता ।

√ लियोनल मेस्सी की अगुवाई वाली अर्जेटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया ।

√ अर्जेटीना ने 28 सालों के बाद कोपा अमेरिका फुटबॉल कप जीता है ।

√ अर्जेटीना 1921 से अबतक 15 बार कोपा अमेरिका कप जीत चुकी है ।

√ अर्जेटीना ने 15 जीत के साथ उरुग्वे की बराबरी कर ली , जबकि ब्राजील ने 9 बार जीता है ।

√ लियोनल मेस्सी ने 6 बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है ।

Q.3 हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली यात्री ट्रेन पहुँची ?

√ मणिपुर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मणिपुर में पहली बार भारतीय रेलवे की पहली यात्री ट्रेन पहुँची ।

√ अब भारत के रेलवे मानचित्र में मणिपुर शामिल हो गया है ।

√ असम के सिलचर रेलवे स्टेशन से एक यात्री ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस परीक्षण के लिए मणिपुर के वैगाइचुनपाओ रेलवे स्टेशन पर पहुच गई ।

√ ट्रेन ने दो पूर्वोत्तर स्टेशनों के बीच 11 किमी की दूरी तय की जिसमे रेलवे अधिकारी सवार थे ।

√ वैगाइचुनपाओ – इम्फाल रेलवे लाइन अभी निर्माणाधीन है . पूरा होने के बाद , यह इम्फाल के पास सबसे लंबी रेलवे सुंरग होगी ।

★ मणिपुर

● स्थापना – 21 जनवरी 1972

● राजधानी – इम्फाल

● मुख्यमंत्री – N. बिरेन सिंह ( BJP )

● गवर्नर – नजमा हेपतुल्ला

● मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – P.V संजय कुमार

● मणिपुर में लोकसभा सीटें – 2

● मणिपुर में राज्यसभा सीटे – 1

● विधानसभा सीट – 60

★ मणिपुर के 3 पड़ोसी राज्य असम , नागालैंड और मिजोरम है ।

★ लोकटक झील मणिपुर में स्थित है ।

★ किबुल लामजाओ नेशनल पार्क भी मणिपुर में स्थित है ।

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति की घोषणा की ?

√ उत्तरप्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उत्तरप्रदेश सरकार ने जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा की ।

√ नई जनसंख्या नीति के तहत सरकार ने जन्मदर कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

√ साथ ही 2 से अधिक बच्चे होने पर उनको सरकारी नौकरियों , पंचायत चुनावों तथा सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने की घोषणा की गई है ।

√ इसके विपरीत 1 बच्चे होने पर सभी योजनाओं के लाभ के साथ प्रोत्साहन राशि भी देने की घोषणा की गई है ।

√ उत्तरप्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या के मामले में विश्व के पाँच देशो से पीछे और भारतीय के सभी राज्यो में सबसे आगे है ।

◆ विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई

★उत्तरप्रदेश

● राजधानी – लखनऊ

● मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ ( BJP )

● गवर्नर – आंनदी बेन पटेल

● उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का नाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय है ।

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – संजय यादव ( कार्यवाहक )

● उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट – 80

● उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट – 31

● विधानसभा सीट – 404

★ उत्तर प्रदेश का एक पड़ोसी देश नेपाल है ।

★ उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार ।

Q.5 हाल ही में कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कितने केम्पेगौडा विरासत स्थलों को विकसित करने की घोषणा की ?

√ 46

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में 46 केम्पेगौडा विरासत स्थलों को विकसित करने की घोषणा की ।

√ कर्नाटक राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु शहरी , बेंगलुरु ग्रामीण , रामनगर , चिकबल्लापुरा और तुमकुरु जिलों में स्थित 46 केम्पेगौडा विरासत स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया है ।

√ लागत – ₹223 करोड़

√ ये विरासत स्थल बेंगलुरु के संस्थापक केम्पेगौडा या नाडा प्रभु केम्पेगौडा की याद में स्थापित किये जायेंगे ।

√ बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नाम से भी जाना जाता है ।

★ कर्नाटक

● राजधानी – बेंगलुरु

● मुख्यमंत्री – B. S येदुरप्पा

● गवर्नर – थावरचंद गहलोत

● कर्नाटक के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रींनिवासन ओका है ।

● कर्नाटक में लोकसभा सीट – 28

● कर्नाटक में राज्यसभा सीट – 12

● विधानसभा सीट – 224

★ कर्नाटक के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , गोवा , केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश है ।

★ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में स्थित है ।

Q.6 हाल ही में फेडरल बैंक के पुनः MD & CEO कौन नियुक्त किए गए ?

√ श्याम श्रीनिवासन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ श्याम श्रीनिवासन को फेडरल बैंक का पुनः MD & CEO बनाया गया ।

√ उनकी पुननियुक्ति 23 सितम्बर , 2021 से 22 सितंबर 2024 तक प्रभावी होगी ।

√ श्रीनिवासन ने 2010 में फेडरल बैंक के MD & CEO के रूप में पदभार संभाला और तब से वह इस पद पर है ।

★ Federal Bank

● फेडरल बैंक

● स्थापना – 1931

● मुख्यालय – कोच्ची , केरल

● अध्यक्ष – ग्रेस एलिजाबेथ कोशी

● MD & CEO – श्याम श्रीनिवासन

Q.7 हाल ही में ट्विटर ने किसे निवास शिकायत अधिकारी नियुक्त किया ?

√ विनय प्रकाश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ट्विटर इंडिया ने विनय प्रकाश को निवास शिकायत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया ।

√ Resident Grievance Officer ( RGO ) भारत के नए IT नियमो के तहत सोशल मीडिया कंपनियों ने नियुक्त किया है ।

√ स्पूर्ति प्रिया – FaceBook के मुख्य शिकायत अधिकारी

√ परेश बी लाल – WhatsApp के मुख्य शिकायत अधिकारी

★ Twitter

★ ट्विटर

★ स्थापना – 2006

★ मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )

★ संस्थापक & सीईओ – जैक डोर्से

★ MD – मनेश माहेश्वरी

★ ट्विटर एक सोशल नेटवर्किंग साइट है ।

Q.8 हाल ही में रक्षा सेवा वेतन पैकेज के लिए भारतीय सेना ने किस बैंक से समझौता किया ?

√ एक्सिस बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय सेना ने Axis Bank के साथ रक्षा सेवा वेतन पैकेज के लिए समझौता किया ।

√ एक्सिस बैंक ने भारतीय सेना के साथ अपनी पावर सैल्यूट पहल के तहत समझौता किया है ।

√ रक्षा सेवा वेतन पैकेज सेना के सभी रैंक के अधिकारियों को अलग – अलग लाभ प्रदान करेगा ।

√ MoU के लाभ सेवारत रक्षा कर्मियों के साथ – साथ रक्षा पेंशनभोगियों दोनों को कवर प्रदान करेंगे ।

★ AXIS Bank

● एक्सिस बैंक

● स्थापना – 1993

● मुख्यालय – मुंबई

● MD & CEO – अमिताभ चौधरी

● अध्यक्ष – राकेश मखीजा

Q.9 हाल ही में बिम्बल्डन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल का खिताब किसने जीता ?

√ नोवाक जोकोविच

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बिम्बल्डन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2021 : –

√ पुरुष एकल विजेता – नोवाक जोकोविच ( सर्बिया )

√ उपविजेता – माटेओ बेरेटिनी ( इटली )

√ नोवाक जोकोविच 20 ग्रैंड स्लैम जितने वाले तीसरे खिलाड़ी बने इससे पहले रोजर फेडरर और रॉफेल नडाल ने 20 – 20 ग्रैंड स्लैम जीते है ।

√ नोवाक जोकोविच ने अपना 6वां बिम्बल्डन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है ।

√ नोवाक जोकोविच विश्व के No.1 टेनिस खिलाड़ी है ।

Q.10 हाल ही में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित प्रख्यात आयुर्वेद डॉक्टर पी.के वारियर का निधन हो गया ?

√ पद्म भूषण

√ पद्म श्री

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक डॉ पी.के वॉरियर का हाल ही में निधन हो गया ।

√ डॉ पी.के वॉरियर एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे ।

√ आयुर्वेद को लोकप्रिय बनाने में इनकी अहम भूमिका थी ।

√ डॉ पी.के वॉरियर को आयुर्वेदिक दवाओं की आधुनिक पैकेजिंग के लिए जाना जाता है ।

√ इन्हें 1999 में पद्म श्री और 2010 में पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है ।

Download Current Affairs PDF