WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 12 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 12 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य ने NASSCOM द्वारा आयोजित एक्सपीरियंस AI समिट में AI गेम चेंजर अवार्ड जीता ?

√ तेलांगना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ तेलांगना

● राजधानी – हैदराबाद

● स्थापना – 2 जून 2014

● मुख्यमंत्री – के . चंद्र शेखर राव ( तेलगांना राष्ट्रीय समिति पार्टी )

● गवर्नर – तमिलीसाई सुंदरराजन

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली

● तेलांगना लोकसभा सीट – 17

● तेलांगना राज्यसभा सीट – 7

● विधानसभा सीट – 119

★ तेलांगना के 4 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।

★ तेलांगना की प्रमुख झीले – हुसैन सागर , और नागार्जुन सागर है ।

Q.2 हाल ही में RBI ने कब से एटीएम में कैश खात्म होने पर बैंको में जुर्माना लगाने का फैसला किया ?

√ 01 Oct 2021

Q.3 हाल ही में मारबर्ग रोग के पहले मामले की पृष्टि कहाँ हुयी ?

√ गिनी

Q.4 हाल ही में बी नागभूषण रेड्डी को किस देश मे भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ?

√ मलेशिया

Q.5 हाल ही में सरन्या ससी का निधन हुआ है वे कौन थी ?

√ अभिनेत्री

Q.6 हाल ही में भारत मे सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंको का लगभग कितने प्रतिशत लेनदेन डिजिटल चैनलों के माध्यम से होता है ?

√ 72 ℅

Q.7 हाल ही में किसने डिजिटल प्रयास उधार मंच का अनावरण किया ?

√ SIDBI

Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने IT क्षेत्र के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की ?

√ महाराष्ट्र

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ महाराष्ट्र

● राजधानी – मुंबई

● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )

● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी

● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।

● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता

● लोकसभा सीट – 48

● राज्यसभा – 19

● विधानसभा – 288

★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।

★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।

★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।

Q.9 हाल ही में वन धन योजना के तहत किस राज्य ने सात राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है ?

√ नागालैंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ नागालैंड

● राजधानी – कोहिमा

● मुख्यमंत्री – नेफ्यू रियो

● गवर्नर – R. N रवि

● स्थापना – 1 दिसम्बर 1963

★ नागालैंड उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।

● गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – अजय लांबा

★ नागालैंड की 3 पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश , असम और मणिपुर है ।

★ नागालैंड में लोकसभा सीट -1

★ नागालैंड में राज्यसभा सीटें – 1

★ विधानसभा सीट – 60

Q.10 हाल ही में जारी वैश्विक युवा विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा ?

√ सिंगापुर

Q.11 हाल ही में जुलाई माह का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ किसे नामित किया गया ?

√ स्टेफनी टेलर
√ शाकिब अल हसन

Q.12 हाल ही में A Different Route To Success नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ रमेश नारायण

Q.13 हाल ही में बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान के लिए RBI ने किसे नियुक्त किया ?

√ नीरज चौपड़ा

Q.14 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को कर्ज देने की घोषणा की ?

√ राजस्थान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ राजस्थान

● राजधानी – जयपुर

● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – कलराज मिश्रा

● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।

★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25

★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10

★ विधानसभा सीट – 200

★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।

★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।

Q.15 हाल ही में लियोनल मैसी बार्सिलोना के साथ करार खत्म होने के बाद अब किस फुटबॉल क्लब में शामिल हुए है ?

√ पेरिस सेंट जर्मेन