Daily current affairs 13 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया गया ?
√ 12 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है ।
√ यह दीन फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है ।
√ जिन्हें Lady With The Lamp के नाम से भी जाना जाता था ।
√ वह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक और ब्रिटिश समाज सुधारक औऱ सांख्यिकीयिद थी ।
√ वह पहली महिला थी जिन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट दिया गया था ।
● Theme : Nurses – A Voice तक Lead – A Vision For Future Healthcare
★ इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स
● स्थापना – 1899
● मुख्यालय – जिनेवा
● अध्यक्ष – एनेट कैनेडी
Q.2 हाल ही में अटलांटिक को पार करने वाला दुनिया का पहला मानवरहित बोट कौनसा बना ?
√ May Flower 400
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मेफ्लावर 400 अटलांटिक महासागर को पार करने वाला पहला मानव रहित वाहन बना ।
√ May Flower 400 दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहाज है ।
√ यह 15 मीटर लंबा है और इसका वजन नौ टन है ।
√ यह मूल रूप से एक ट्रिमरन है ।
√ यह पूरी स्वायत्तता के साथ नेगेटिव करता है ।
√ उद्देश्य : – समुद्री प्रदूषण का अध्ययन करना और पानी मे प्लास्टिक का विश्लेषण करना है ।
√ इसे टकराव से बचने के लिए प्रशिक्षित किया गया है ।
√ इस प्रकार जहाज खुद को सही कर सकता है ।
√ इसे 100 घन्टें के ऑडियो डेटा के साथ प्रशिक्षित किया गया है ।
√ इससे जहाज को समुद्री जानवरो की उपस्थिति का पता लगाने में मदद मिलेगी और इससे समुद्र में जानवरों के जनसंख्या वितरण के बारे में जानकारी मिलेगी ।
Q.3 हाल ही में भारतीय चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा किसे ग्रीन ऊर्जा अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
√ IREDA
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने (IREDA) को ग्रीन ऊर्जा अवार्ड से सम्मानित किया ।
√ क्यो ? : इस वर्ष रिन्यूएबल एनर्जी के लिए फाइनेंसिंग इंस्टीट्यूशन में अग्रणी सार्वजनिक संस्थान होने के लिए ।
√ महामारी के समय के बावजूद , IREDA ने वर्ष 2020-21 राशि 8827 करोड़ रुपये वितरित किए है ।
★ IREDA
● Indian Renewable Energy Development Agency Limited
● स्थापना – 1987
● मुख्यालय – नई दिल्ली
Q.4 हाल ही में किस बैंक ने I Choose My No. नामक सुविधा लॉन्च की ?
√ जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आई चूज माय नंबर सुविधा लॉन्च की ।
√ भारत भर में अपने सभी ग्राहकों के लिए यह सुविधा मिलेंगी ।
√ बैंक अपने ग्राहकों को उनके बैक खाते, बचत या चालू खाते के अंतिम 10 अंको , के रूम में अपने पसंदीदा नंबर चुनने की अनुमति देगा ।
√ ग्राहक द्वारा चुने गए खाता संख्या का आवंटन , अनुरोधित संख्या की उपलब्धता के अधीन होगा ।
★ जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
● स्थापना – 2006
● मुख्यालय – बेंगलुरु
● MD & CEO – अजय कंवल
● टैगलाइन – पैसे की कदर
Q.5 हाल ही में भारत ने इंडोनेशिया के साथ कहा पर PASS – EX एक्सरसाइज किया ?
√ अरब सागर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय और इंडोनेशिया नौसेना ने अरब सागर में PASSEX युद्धाभ्यास किया ।
√ दक्षिणी अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज का आयोजन किया ।
√ भारतीय नौसेना की और से इस युद्धाभ्यास में INS शारदा , अपतटीय गस्ती पोत और चेतक हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया ।
√ इंडोनेशिया नौसेना का प्रतिनिधित्व केआरआई सुल्तान हसानुदीन और 90M कोवेटे पोत ने किया ।
Q.6 हाल ही में किस देश के विकेटकीपर बल्लेबाज BJ वाटलिंग ने सन्यास की घोषणा की ?
√ न्यूजीलैंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने सन्यास लेने की घोषणा की ।
√ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद वे रिटायर होंगे ।
√ वह अपने आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सहित तीन टेस्ट मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे ।
★ Note : विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा ।
Q.7 हाल ही में किस देश में भारत के वरिष्ठ राजनायिक विनेश कालरा का कोविड – 19 से निधन हो गया ?
√ अफगानिस्तान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अफगानिस्तान में भारत के वरिष्ठ राजनायिक विनेश कालरा का निधन हुआ ।
√ विनेश कालरा का निधन कोरोना संक्रमण के कारण काबुल के अस्पताल में हुआ ।
√ वह भारतीय विदेश सेवा में 2008 में आए ।
√ विनेश कालरा राजनायिक के तौर पर मस्कट , ओमान , दक्षिण अफ्रीका , चीन समेत कई देशों में तैनात रहे थे ।
★ अफगानिस्तान
● राजधानी – काबुल
● करेंसी – अफगानी
● संसद – सोरा
● राष्ट्रपति – अशरफ गनी अहमदजई
● सबसे बड़ा नगर : काबुल
★ अफगानिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
Q.8 हाल ही में CBSE ने छात्रों और अभिवावकों के लिए कौनसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया ?
√ दोस्त फ़ॉर लाइफ़
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ CBSE ने Dost For Life मोबाईल ऐप लॉन्च किया ।
√ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ।
√ नया ऐप Dost For Life , CBSE से संबद्ध स्कुलो के छात्रों और अभिभावकों के लिए एक विशेष मनोवैज्ञानिक परामर्श ऐप है ।
√ यह ऐप छात्रों को अन्य संसाधन सामग्री जैसे उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद विचारोतेजक पाठ्यक्रम मार्गदर्शिकाएँ , मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में सुझाव और कोरोना गाइड के साथ दैनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल , घर से सीखने और स्वयं को देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान करेगा ।
★ CBSE
● Central Board Of Secondary Education
● केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
● स्थापना – 1962
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● अध्यक्ष – मनोज अहूजा
Q.9 हाल ही में विश्व खाध पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?
√ डॉ शकुंतला हरकसिंह
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय मूल की डॉ शकुंतला हरकसिंह को विश्व खाध पुरस्कार 2021 मिला ।
√ भारतीय मूल की वैश्विक पोषण विशेषज्ञ डॉ शकुंतला हरकसिंह थिलस्टेड को वर्ष 2021 का विश्व खाध पुरस्कार मिला है ।
√ डॉ शकुंतला ने समुद्री भोजन और खाध तंत्र के लिए समग्र और पोषण के प्रति संवेदनशील द्रष्टिकोण विकसित किया और उनके अनुसंधान के लिए पुरस्कार मिला है ।
√ इनकी मदद से एशिया एवं अफ्रीका में रहने वाले लाखों गरीब लोगों को बेहद पोषक आहार मिल सकेगा ।
Q.10 हाल ही में किसने Covid से प्रभावित कर्मचारियों की मदद के लिए आश्वासन योजना शुरू की ?
√ CBIC
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ CBIC ने कोविड से प्रभावित मरीजो के लिए आश्वासन योजना शुरू की ।
√ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने महामारी से प्रभावित अपने सभी अधिकारियों और स्टॉफ सदस्यों को वित्तीय और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए योजना शुरू की है ।
★ CBIC
● Central Board Of Indirect Taxes And Customs
● स्थापना – 1944
● चैयरमैन – M.अजित कुमार
● मुख्यालय – नई दिल्ली