WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 13 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 13 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में कब बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस कब मनाया गया ?

√ 12 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस 12 जून को मनाया जाता है ।

√ किसके द्वारा ? :- अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO )

√ शुरुआत ? :- 2002 से ILO के द्वारा

√ उदेश्य : बाल श्रम को रोकना और बाल श्रम के खिलाफ कार्यवाही करना ।

√ अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार , विश्व स्तर पर लगभग 152 मिलियन बच्चे बाल श्रम में लगे हुए है , जिनमे से 72 मिलियन बच्चे खतरनाक काम में है ।

★ ILO

● International Labour Organization

● अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

● स्थापना – 1919

● मुख्यायल – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )

● अध्यक्ष – गाय राइडर

Q.2 हाल ही में कहा के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता ?

√ मंगोलिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मंगोलिया के पूर्व प्रधानमंत्री खुरेलसुख ने राष्ट्रपति चुनाव जीता ।

√ उखना खुरेलसुख मंगोलिया के छठे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति बने ।

√ खुरेलसुख , मौजूदा राष्ट्रपति खलत्मा बतुलगा की जगह लेंगे ।

★ मंगोलिया

● राजधानी – उडनबतार

● मुद्रा – मंगोलियाई तोगरोग

● राष्ट्रपति – खुरेलसुख

Q.3 हाल ही में फोर्ब्स के द्वारा जारी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की लिस्ट में शीर्ष पर कौनसी बैंक रही ?

√ DBS बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ DBS बैंक ने फिर से फोर्ब्स के द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंक का खिताब जीता ।

√ फोर्ब्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंको की सूची का यह तीसरा संस्करण है ।

√ फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंको की List का यह तीसरा संस्करण है , जिसमे लगातार दूसरी बार DBS बैंक शीर्ष पर है ।

◆ DBS बैंक के मिले पुरस्कार : –

√ Asiamoney द्वारा – India’s Best International Bank 2021 पुरस्कार

√ Global Finance द्वारा – Best Bank in The World पुरस्कार ( लगातार तीसरी बार )

√ Global Finance द्वारा – 2020 के लिए Safest Bank in Asia पुरस्कार ( लगातार 12वें वर्ष )

√ Euromoney द्वारा – World’s Best Bank ( in 2019 )

Q.4 हाल ही में किस बैंक ने कोविड-19 रोगियों के लिए कवच पर्सनल योजना शुरू की ?

√ SBI

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ SBI ने कोविड – 19 रोगियों के लिए कवच पर्सनल लोन योजना लांच की ।

√ इस योजना के तहत ग्राहक 60 महीनों के लिए 8.5 % प्रतिशत वर्ष की ब्याज पर दर पर ₹5 लाख तक का ऋण बैंक से प्राप्त कर सकते हैं , जिसमें 3 महीने की मोहलत शामिल है ।

√ भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक है ।

★ SBI

● State Bank Of India

● भारतीय स्टेट बैंक

● स्थापना – 1 जुलाई 1955

● मुख्यालय – मुंबई

● अध्यक्ष – दिनेश कुमार खारा

★ भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है ।

Q.5 105वें पुलित्जर पुरस्कार 2021 में Public Service के लिए पुरस्कार किसने जीता ?

√ The New York Times

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संस्करण ? :- 105th

√ शुरुआत :- 1917 में अमेरिका में ( जोजेफ पुलित्जर के द्वारा )

√ पुलित्जर पुरस्कार संयुक्त राज्य अमेरिका में समाचार पत्र , पत्रिका और ऑनलाइन पत्रकारिता , साहित्य और संगीत रचना में उपलब्धियों के लिए दिया जाता है ।

√ The New York Times को Public Service के लिए JOURNALISM का पुलित्जर पुरस्कार मिला है ।

√ Louise Erdrich को Fiction कैटेगरी में उनकी पुस्तक The Night Watchman के लिए मिला है ।

√ Katori Hall को Drama कैटेगरी में The Hot Wing King के लिए मिला है ।

Q.6 हाल ही में MyLab ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया ?

√ अक्षय कुमार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ MyLab ने अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया ।

√ MyLab एक Biotechnology कंपनी है ।

√ MyLab ने हाल ही में भारत की पहली COVID – 19 Self Testing Kit लांच की है , जिसका नाम Coviself है ।

★ MyLab

● स्थापना – 2016

● मुख्यालय – पुणे

● अध्यक्ष – मीनल डखवे भोसले

Q.7 हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कौनसा पोर्टल लांच किया ?

√ CRICURU

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने CRICURU नामक वेबसाइट लांच की ।

√ इस वेबसाइट के माध्यम से नए खिलाड़ियों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी ।

√ इस वेबसाइट पर सहवाग और कोच संजय बांगर ने खिलाड़ियों के लिए कई पाठ्यक्रम तैयार किया है ।

Q.8 कथक नृत्य के क्षेत्र में डी. लिट् की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनी ?

√ विधि नागर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विधि नागर कथक के क्षेत्र में डी. लिट् की डिग्री प्राप्त करने वाली पहली महिला बनी ।

√ विधि नागर को इंदिरा गांधी संगीत विश्वविद्यालय , खैरागढ़ से डी लिट् की डिग्री प्राप्त की ।

√ ये BHU के संगीत और मंच कला संकाय से कथक नृत्य शिक्षिका है ।

√ इनको 2013 में संगीत अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

Q.9 हाल ही में किस मंत्रालय ने AISHE रिपोर्ट 2019 – 2020 जारी की ?

√ शिक्षा मंत्रालय

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा AISHE 2019 – 20 रिपोर्ट जारी की गई ।

√ AISHE : – All India Survey On Higher Eductaion

√ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण 2019 – 20 की रिपोर्ट जारी की ।

√ संस्करण – 10th

√ इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच वर्षों में छात्रों के नामांकन में 11.4 % की वृद्धि हुई है ।

√ और 2015 – 16 से 2019 – 20 तक उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 18.2 फीसदी की वृद्धि हुई है ।

★ AISHE रिपोर्ट की विशेषताएं : –

√ उच्च शिक्षा में कुल नामांकन – 3.85 करोड़

√ सकल नामांकन अनुपात – 27.1 %

√ उच्च शिक्षा में लिंग समानता सूचकांक – 1.01

√ उच्च शिक्षा में छात्र – शिक्षक अनुपात – 26

√ पीएचडी करने वाले छात्रों की संख्या – 2.03 लाख

Q.10 हाल ही में किस भारतीय अभिनेत्री ने UK एशियन फ़िल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता ?

√ तिलोत्तमा शोम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता ।

√ फ़िल्म : राहगीर : The Wayfarers के लिए

√ UKAFF 2021 संस्करण – 23वां

√ गौतम घोष ने UKAFF में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है ।

Download Current Affairs PDF