WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 13 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 13 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में भारत का पहला क्रिप्टोगैमीक गार्डन कहा खोला गया ?

√ उत्तराखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उत्तराखंड में भारत के पहले क्रिप्टोगैमीक गार्डन का उद्घाटन किया गया ।

√ कहा – उत्तराखंड में देहरादून के देवबन क्षेत्र में

√ यह उधान 9,000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है और तीन एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है ।

√ उद्धाटन – अनूप नौटियाल ( समाजिक कार्यकर्ता )

√ लगभग 50 विभिन्न प्रजातियों के साथ भारत का पहला क्रिप्टोगैमीक उधान का उद्घाटन किया गया है ।

√ क्रिप्टोगैमीक का अर्थ है छिपा हुआ प्रजनन इस तथ्य का जिक्र है कि न तो कोई बीज , ना ही कोई फूल पैदा होता है । इस प्रकार , क्रिप्टोगैमीक गैर – बीज वाले पौधो का प्रतिनिधित्व करते है ।

√ जैव – शैवाल , बायोफाइट्स ( मॉस , लिवरवोटर्स ) , लाइकेन , फर्न और लवक क्रिप्टोगैम के सबसे प्रसिद्ध समूह है जिन्हें जीवित रहने के लिए नम परिस्थितियो की आवश्यकता होती है ।

★ उत्तराखंड

● राजधानी – देहरादून

● मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी ( BJP )

● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – राघवेंद्र सिंह चौहान

● स्थापना – 9 नवंबर 2000

● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5

● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 71

★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।

★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।

★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।

★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।

Q.2 हाल ही में विश्व मलाला दिवस कब मनाया गया ?

√ 12 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व मलाला दिवस हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ संयुक्त राष्ट्र द्वारा युवा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के योगदान को सम्मानित करने के लिए उनके जन्मदिन पर ये दिवस मनाया जाता है ।

√ मलाला यूसुफजई : –

√ पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई ने मलाला फंड की संस्थापक है ।

√ इनकी पुस्तक – I Am Malala

√ ये सबसे युवा ( 17 वर्ष ) नॉबेल पुरस्कार विजेता है । ( नोबेल शांति पुरस्कार 2014 )

√ UN द्वारा 2019 में दशक में दुनिया मे सबसे प्रसिद्ध किशोरी घोषित किया था ।

√ पाकिस्तान सरकार द्वारा साल 2012 में राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

√ मलाला को कनाडा की मानद नागरिकता से भी नवाजा गया है ।

√ इन पर बनी फिल्म He Named Me Malala को 2015 में ऑस्कर में इंट्री मिली थी ।

Q.3 हाल ही में किस राज्य में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा शुरू हुई ?

√ ओड़िशा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ 12 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा ओड़िशा के पूरी में शुरू हुई ।

√ पूरी ( ओड़िशा ) में स्थित जगन्नाथ मंदिर भारत के सबसे प्रतिष्टित वैष्णव स्थलों में से एक है ।

√ इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में चोडगंगा वंश के अनंत वर्मन ने करवाया था ।

√ प्रभु जगन्नाथ जी बड़े भाई बलराम , बहन सुभद्रा व सुदर्शन चक्र के साथ रत्न वेदी को छोड़कर 9 दिवसीय यात्रा पर जन्म वेदी को रवाना किया गया ।

★ ओडिसा

● स्थापना – 1 अप्रैल 1936

● राजधानी – भुवनेश्वर

● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक

● गवर्नर – गणेशी लाल

● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम मुरलीधर है ।

● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21

● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10

● विधानसभा सीट – 147

★ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।

★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।

★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।

Q.4 हाल ही में अंतरिक्ष मे उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय – अमेरिकी महिला कौन बनी ?

√ सिरीशा बंदला

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सिरिशा बंदला अंतरिक्ष मे उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय – अमेरिकी बनी ।

√ सिरिशा बंदला ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन के साथ अंतरिक्ष उड़ान पर गयी थी ।

√ इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान रिचर्ड ब्रैनसन के साथ पांच सदस्य और भी थे , इसमें भारतवंशी शिरीशा बांदला भी थी ।

√ ये पूरा सफर करीब 56 मिनिट का रहा ।

√ इसमें से वे सिर्फ 4 मिनिट ही अंतरिक्ष मे रहे ।

√ रिचर्ड ब्रैनसन Virgin Airlines के संस्थापक है ।

Q.5 हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा पर भारत के पहले निजी LNG सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किया ?

√ नागपुर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नितिन गडकरी ने नागपुर में भारत के पहले निजी LNG सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किया ।

√ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में भारत के पहले निजी तरलीकृत प्राकृतिक गैस सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किया ।

√ LNG एक स्वस्छ , प्रदूषण मुक्त और लागत प्रभावी तरल ईंधन है , जिसे स्टोर करना भी आसान है और ये Logistics Costs को कम करता है ।

√ LNG – Liquefied Natural Gas

Q.6 हाल ही में इथोपिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ अबी अहमद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अबी अहमद इथोपिया के दुबारा प्रधानमंत्री बने ।

√ पार्टी का नाम – प्रोस्पेरिटी पार्टी

√ कार्यकाल – 5 वर्ष

√ इनकी पार्टी ने संघीय संसद में लड़ी गई 436 सीटो में से 410 सीटे जीती है ।

√ अबी अहमद पहली बार अप्रैल 2018 में सत्ता में आए थे ।

★ इथोपिया

● राजधानी – अदीस अबाबा

● मुद्रा – इथोपियन बिर्र

● प्रधानमंत्री – अबी अहमद

Q.7 हाल ही में बिम्बल्डन जूनियर पुरुष चैम्पियनशिप 2021 का खिताब किसने जीता ?

√ समीर बनर्जी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ समीर बनर्जी ने बिम्बल्डन जूनियर पुरूष चैम्पियनशिप 2021 का ख़िताब जीता ।

√ भारतीय – अमेरिकी समीर बनर्जी ने नंम्बर – 1 कोर्ट बिम्बल्डन जूनियर पुरुष चैम्पियनशिप का खिताब जीता है ।

√ इन्होंने अमेरिका के विक्टर लिलोव को 7-5 , 6-3 से हराया ।

Q.8 हाल ही में किसे कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

√ सैय्यद उस्मान अजहर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सैयद उस्मान अजहर मकसुसी को कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

√ सैयद उस्मान अजहर मकसुसी हैदराबाद के हंगर कार्यकर्ता है ।

√ ये अपने भोजन अभियान Hunger Has No Religion के हिस्से के रूप में हर दिन हजारों लोगों को खाना खिलाते है ।

√ इसीलिए इन्हें यूके के एक शीर्ष पुरस्कार कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ लाइट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

Q.9 टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले जुरर कौन बने ?

√ पवन सिंह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पवन सिंह टोक्यो ओलंपिक में पहले भारतीय जूरर बने ।

√ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के संयुक्त महासचिव पवन सिंह ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए चुने जाने वाले अब तक के पहले भारतीय जुरर बन गए है ।

√ किसके द्वारा – अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ( ISSF )

√ उन्होंने 4 RTS ( रिजल्ट , टाइमिंग , स्कोर ) जूरी सदस्यों में से एक के रूप में चुना गया है ।

√ जापान के जूरी सदस्यों के अलावा, वह एशियाई देशों से राइफल / पिस्टल अनुशासन में एकमात्र जूरी सदस्य हैं ।

√ टोक्यो ओलंपिक में कुल 26 जुरी सदस्य भाग लेंगे ।

√ 26 में से 6 सदस्य जापान के होंगे और बाकी दूसरे देशों के होंगे ।

√ पवन सिंह भारतीय टीम के लिए एक पूर्व राइफल शूटर और शूटिंग कोच है ।

Q.10 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी गई पुस्तक द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी किसके द्वारा लिखी गई है ?

√ बलजीत कौर तुलसी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ PM मोदी को द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविद जी की पहली प्रति प्रदान की गई ।

√ प्रदानकर्ता – KTS तुलसी

√ लेखिका – स्व. बलजीत कौर तुलसी ( KTS तुलसी की माँ )

√ प्रकाशक – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र

√ केटीएस तुलसी छत्तीसगढ़ से कोंग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद है ।

Download Current Affairs PDF