WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 13 – 08 – 2021

Daily Current Affairs 13 – 08 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया ?

√ 12 अगस्त

Q.2 हाल ही में किस देश की सरकार ने डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट लांच करने की घोषणा की ?

√ कनाडा

Q.3 हाल ही में DRDO ने कहा निर्भय मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?

√ ओड़िशा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ ओडिसा

● स्थापना – 1 अप्रैल 1936

● राजधानी – भुवनेश्वर

● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक

● गवर्नर – गणेशी लाल

● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम मुरलीधर है ।

● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21

● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10

● विधानसभा सीट – 147

★ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।

★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।

★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।

Q.4 हाल ही में भारत किसके साथ अल मोहद अल हिंदी 2021 अभ्यास आयोजित करेगा ?

√ सऊदी अरब

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ सऊदी अरब

● राजधानी – रियाद

● करेंसी – सऊदी अरब

● प्रधानमंत्री – शाह सलमान

● संसद का नाम – मजलिस अल शूरा

★ सऊदी अरब एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.5 हाल ही में बंगस आवाम मेले का उद्घाटन कहां हुआ ?

√ जम्मू कश्मीर

Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओणम बोनस की घोषणा की ?

√ केरल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ केरल

● राजधानी – तिरुवनंतपुरम

● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन

● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान

● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार

● केरल में लोकसभा सीट – 20

● केरल में राज्यसभा सीट – 9

● विधानसभा सीट – 140

★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।

Q.7 हाल ही में AI क्षमता बढ़ाने के लिए किस बैंक ने AWS का चयन किया ?

√ RBL बैंक

Q.8 हाल ही में किस राज्य में चोल राजा की जयंती मनाई जाएगी ?

√ तमिलनाडु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ तमिलनाडु

● राजधानी – चेन्नई

● मुख्यमंत्री – M. K स्टालिन ( DNK पार्टी )

● गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित

★ तमिलनाडु के उच्च न्यायालय का नाम मद्रास उच्चन्यायालय है ।

● मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – संजीव बनर्जी

● तमिलनाडु लोकसभा सीट – 39

● तमिलनाडु राज्यसभा सीट – 18

● विधानसभा सीट – 234

★ भारत का दक्षिणतम बिंदु केप कोमोरिन ( कन्याकुमारी ) तमिलनाडु में स्थित है ।

★ भरतनाट्यम तमिलनाडु का लोकप्रिय लोकनृत्य है ।

★ तमिलनाडु के 3 पड़ोसी राज्य – केरल , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।

Q.9 हाल ही में देश की पहली वाटर प्लस सिटी कौनसी घोषित हुई ?

√ इंदौर

Q.10 हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौनसा था ?

√ बांग्लादेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ बांग्लादेश

● राजधानी – ढाका

● करेंसी – टका

● प्रधानमंत्री – शेख हसीना

● राष्ट्रपति – अब्दुल हामिद

★ गंगा नदी को बांग्लादेश में पदमा के नाम से जाना जाता है ।

★ बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी बाउंड्री बनाता है ।

★ बांग्लादेश भारत के 5 राज्यों की बाउंड्री को छूता है पश्चिम बंगाल , असम , मेघालय , त्रिपुरा , और मिजोरम है ।

Q.11 हरि में बाघ हाथी गणना अनुमान प्रोटोकोल किसने जारी किया ?

√ भूपेंद्र यादव

Q.12 हाल ही में पहले हिमालई फिल्म महोत्सव की मेजबानी कौन करेगा ?

√ लदाख

Q.13 हाल ही में रामराव : द स्टोरी ऑफ इंडियाज फार्म क्राइसिस नामक पुस्तक किसने लिखी ?

√ जयदीप हर्दिकर

Q.14 हाल ही में डुरंड कप का 130वां संस्करण कहां आयोजित होगा ?

√ कोलकाता

Q.15 हाल ही में किस देश ने अपने सेना प्रमुख को बदला ?

√ अफगानिस्तान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

★ अफगानिस्तान

● राजधानी – काबुल

● करेंसी – अफगानी

● संसद – सोरा

● राष्ट्रपति – अशरफ गनी अहमदजई

● सबसे बड़ा नगर : काबुल

★ अफगानिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।