Daily current affairs 14 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य ने कोविड – 19 के कारण अनाथ हुए बच्चो को ₹5000 प्रतिमाह देने की घोषणा की ?
√ मध्यप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चो को ₹5000 प्रतिमाह देने की घोषणा की ।
√ साथ ही ऐसे बच्चो की शिक्षा मुफ्त करने की घोषणा की ।
√ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि ऐसे बच्चे जो कोविड के कारण अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके हैं उनको ये सुविधाएं दी जाएगी ।
★ मध्यप्रदेश
● राजधानी – भोपाल
● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )
● गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – अजय कुमार मित्तल
● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29
● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11
● विधानसभा सीट – 230
★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।
Q.2 हाल ही में आतंकी संगठन हमास ने किस देश पर भयंकर हवाई हमले किये ?
√ इजराइल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हवाई हमले किए ।
√ गाजा स्थित फिलिस्तीनी समूह , हमास ने अल – अक्सा मस्जिद में इजराइल की ओर लाल रॉकेट दागे थे ।
√ अल – अक्सा मस्जिद यरुसलम में स्थित है ।
√ यह मुसलमानों के लिए तीसरा सबसे पवित्र स्थान है ।
√ इजरायली पुलिस और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष ल विरोध में हमले किये गए ।
√ उसके बाद इजराइल ने गाजा में सैकड़ो हवाई हमले किए और गाजा में हमास के कई ठिकानों , मुख्यालयों को नस्ट कर दिया ।
√ हमास एक फिलिस्तीनी सुन्नी – इस्लामी कट्टरपंथी संगठन है , जो 1987 में स्थापित हुआ है ।
★ इजरायल
● राजधानी – येरूसलम
● प्रधानमंत्री – बेंजामिन नेतन्याहू
● मुद्रा – न्यू शेकेल
Q.3 हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दुबारा कोच कौन बने ?
√ रमेश पवार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रमेश पवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दुबारा कोच बने ।
√ क्रिकेट सलाहकार समिति ने रमेश पोयार को दूसरी बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नेशनल कोच नियुक्त करने की सिफारिश की ।
√ रमेश पयार को इससे पहले 2018 T20 वर्ल्ड कप के बाद महिला कोच पद से निलंबित कर दिया गया था ।
◆ निलबंन का कारण ? :
√उस वक्त मिताली राज के साथ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था ।
√ ये विवाद मिताली राज को वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में नही खिलाने के बाद शुरू हुआ था ।
√ बाद में पवार को इस पद से हटा दिया गया था ।
√ मिताली राज मौजूदा वक्त में भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कप्तान है ।
Q.4 हाल ही में Google Pay ने किस देश मे अमेरिका से इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सुविधा शुरू की ?
√ भारत
√ सिंगापुर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Google Pay ने अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर भागीदारी शुरू की ।
√ गूगल पे यूजर्स अब US से भारत , सिंगापुर में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे ।
√ इसके लिए गूगल ने अपने US में रेमिटेंस फर्म वाइज और वेस्टर्न यूनियन कंपनी के साथ साझेदारी की ।
√ जिसमें वाइज के माध्यम से उपलब्ध 80 देशो और वर्ष के अंत तक वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से 200 तक विस्तार करने की योजना है ।
● गूगल
● स्थापना – 1998
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया
● संस्थापक – लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन
● सीईओ – सुंदर पिचाई
Q.5 हाल ही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए CMD कौन बने ?
√ अरुण कुमार सिंह
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अरुण कुमार सिंह को BPCL का अगला CMD नियुक्त किया गया ।
√ इन्हें Public Enterprises Selection Board – PESB द्वारा चुना गया ।
√ अरुण कुमार सिंह वर्तमान में BPCL में मार्केटिंग के निर्देशक है , और निर्देशक , रीफािइनरिज का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे है ।
★ BPCL
● Bharat Petroleum Corporation Limited
● भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटिड
● स्थापना – 1952
● मुख्यालय – मुंबई
Q.6 हाल ही में हार्ले – डेविसन कंपनी ने किस नाम से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड लॉन्च किया ?
√ लाइववायर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Harley – Davidson ने ऑल – इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड लाइववायर को लॉन्च किया ।
√ कंपनी एक अलग इलेक्ट्रिक वाहन – केंद्रित डिवीजन बनाएगी ।
√ उद्देश्य : अगली युवा पीढ़ी और अधिक पर्यावरणीय रूप से जागरूक चालको को आकर्षित करना है ।
√ हार्ले – डेविडसन इंक की स्थापना – 1903
√ सीईओ – जांचेंन जाइट्स
Q.7 हाल ही में किसे भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यकारी निर्देशक बनाया गया ?
√ जोस जे कट्टर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ RBI ने जोस जे कट्टर को कार्यकारी निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है ।
√ ED के रूप में पदोन्नत होने से पहले , कट्टर कर्नाटक के क्षेत्रीय निर्देशक के रूप में रिजर्व बैंक के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यलय के अध्यक्ष थे ।
√ वह मानव संसाधन प्रबंधन विभाग , कॉर्पोरेट रणनीति और बजट विभाग तथा राजभाषा विभाग संभालेगे ।
√ इनके पास इस क्षेत्र में 30 वर्षो से ज्यादा का अनुभव है ।
★ RBI
● Reserve Bank Of India
● रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● स्थापना – 1 अप्रैल 1935
● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )
● गवर्नर ( 25 वें ) – श्री शक्तिकांत दास
★ भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 में हुआ था ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले अंग्रेजी गवर्नर – सर ओसबोर्न
★ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर – सी.डी देशमुख
★ भारत मे जितने भी बैंक होते है उन्हें RBI रेगुलेट करता है ।
Q.8 हाल ही में किस भारतीय महिला को ICAS की कार्यकारी समिति में शामिल किया गया ?
√ मनीषा कपूर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मनीषा कपूर को ICAS की कार्यकारी समिति में शामिल किया गया ।
√ मनीषा कपूर वर्तमान में ASCI ( Advertising Standards Council Of India ) की उपमहासचिव है ।
√ ये कार्यकारी समिति के चार वैश्विक उपाध्यक्षो में से एक होगी ।
√ उनका कार्यकाल 2 साल का होगा । ( 2023 तक )
★ ICAS
● International Council For Advertising Self – Regulation
● मुख्यालय – ब्रुसेल्स
● सीईओ – गाय पार्कर
Q.9 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार अप्रैल 2021 की महंगाई दर कितनी हो गयी ?
√ 4.29 %
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( CPI ) के अनुसार देश की खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल 2021 में 4.29 % है ।
√ मार्च महीने में खुदरा महँगाई 5.52 % पर थी ।
√ यह लगातार पांचवा महीना है , जब CPI डेटा भारतीय रिज़र्व बैंक के 6 % के ऊपरी मार्जिन के भीतर आया है ।
√ सरकार ने केंद्रीय बैंक से मार्च 2026 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि के लिए खुदरा मुद्रास्फीति को 4 % पर 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ बनाए रखने के लिए कहा है ।
√ इसका अलावा मार्च में औधोगिक उत्पादन सूचकांक के संदर्भ में मापा जाने वाला भारत के कारखानों के उत्पादन में 22.4 % की वृद्धि देखी गई ।
Q.10 हाल ही में गौतम ठाकुर को किस बैंक का नया अध्यक्ष बनाया गया ?
√ सारस्वत बैंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गौतम ठाकुर को हाल ही में सारस्वत बैंक के नए अध्यक्ष बनाए गए ।
√ इसी के साथ साथ उन्हें RBI की प्रवर समिति के सलाहकार सदस्य के रूप में भी नामित किया गया है ।
√ इस समिति की अध्यक्षता – एस जानकीरमन करेंगे जो कि भारतीय स्टेट बैंक के MD है ।
√ इस समिति की शुरुआत 1 मई 2021 से की जाएगी ।
√ फोर्ब्स पत्रिका द्वारा आयोजित विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंक – 2020 सर्वेक्षण में सारस्वत बैंक को भारत मे दूसरा सबसे अच्छा बैंक घोषित किया गया था ।
★ सारस्वत बैंक
● स्थापना – 1918
● मुख्यालय – मुंबई
● अध्यक्ष – गौतम ठाकुर