Daily Current Affairs 14 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया गया ?
√ 14 जून
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान दिवस मनाया जाता है ।
√ Theme : Give Blood And Keep The World Beating
√ उदेश्य : सुरक्षित रख उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है ।
√ शुरुआत : 2004 ( WHO के द्वारा )
√ कारण : नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर की जयंती पर ।
√ कार्ल लैंडस्टिनर ने ब्लड ग्रुप्स की खोज की जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार मिला ।
Q.2 हाल ही में किसने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता ?
√ बारबोरा क्रेसीकोवा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
◆ फ़्रेन्च ओपन टूर्नामेंट 2021 : –
√ संस्करण : –
√ महिला एकल विजेता – बारबोरा क्रेसीकोवा ( चेक गणराज्य )
√ उपविजेता ( महिला ) – अनस्तेसिवा पावलीचेंकोवा ( रूस )
√ पुरुष एकल विजेता – नोवाक जोकोविच ( सर्बिया )
√ उपविजेता ( पुरुष ) – स्टेफानोस सिटसिपास ( ग्रीस )
√ नोवाक जोकोविच ओपन एरा में चारों ग्रैंडस्लैम दो बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने ।
√ नोवाक जोकोविच ने दूसरा फ्रेंच और अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम जीता ।
Q.3 हाल ही में आयुष मंत्रालय ने योग के लिए कौनसा ऐप लॉन्च किया ?
√ नमस्ते योग
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आयुष मंत्रालय ने नमस्ते योग मोबाइल एप्प लांच किया ।
√ उदेश्य : योग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसे लोगों तक पहुचना
√ यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय द्वारा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया ।
√ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है ।
√ केंद्रीय आयुष मंत्री : – श्रीपाद यशोनाइक
Q.4 हाल ही में तेलंगाना सरकार ने मेडिसिन फ्रोम स्काई परियोजना के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया ?
√ फ्लिपकार्ट
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ तेलांगना सरकार ने Medicine From Sky परियोजना के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया ।
√ फ्लिपकार्ट की मदद से तेलंगाना सरकार दूर-दराज तक ड्रोन के माध्यम से चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति करेगी ।
√ फ्लिपकार्ट ड्रोन तैनात करेगा और वैक्सिन और अन्य चिकित्सा आपूर्ति के वितरण को सक्षम करेगा ।
★ FlipKart
● फ्लिपकार्ट
● स्थापना – 2007
● मुख्यालय – बेंगलुरु ( कर्नाटक )
● सीईओ – कल्याण कृष्ण मूर्ति
★फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है ।
★ फ्लिपकार्ट भारत की ई कॉमर्स कंपनी है ।
Q.5 हाल ही में किस अभिनेता ने फ्री IAS कोचिंग स्कॉलरशिप नामक पहल शुरू की ?
√ सोनू सूद
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अभिनेता सोनू सूद ने फ्री IAS कोचिंग स्कॉलरशिप पहल सम्भवम शुरू की ।
√ इसके तहत सिविल सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।
√ इच्छुक उम्मीदवार www. soodcharityfoundation.org पर जाकर Register कर सकते है ।
√ इसके लिए सोनू सूद फाउंडेशन ने दिल्ली के Diya नामक संस्थान से समझौता किया है ।
Q.6 हाल ही में पोलैंड रैंकिंग सीरीज में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कौनसा मेडल जीता ?
√ गोल्ड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विनेश फोगाट ने पोलैंड रैंकिंग सीरीज में गोल्ड जीता ।
√ आयोजन – वारसा ( पौलेंड )
√ विनेश फोगाट महिलाओ की 53Kg की कैटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड जीता है ।
√ उपविजेता – ख्रीस्तीना ब्रेजा ( यूक्रेन )
√ विनेश फोगाट हरियाणा की है ।
√ इससे पहले रोम ( इटली ) में माटियो पैलिकोंन में गोल्ड जीती थी ।
√ विनेश फोगाट 2 कॉमनवेल्थ , 1 एशियन गेम्स और 1 एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीत चुकी है ।
Q.7 हाल ही में G-7 नेताओ ने चीन के BRI का मुकाबला करने के लिए क्या लॉन्च किया ?
√ Build Back Better World
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ G-7 नेताओ ने Build Back Better World लांच किया ।
√ ये चीन के Belt And Road Initiative का मुकाबला करने के लिए और विकासशील देशों की मदद के लिए लांच किया गया है ।
√ हाल ही में UK के कार्निवाल में 47वां G-7 सम्मेलन आयोजित किया गया ।
√ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लिया ।
Q.8 हाल ही में किसने प्रितिष्ठत ग्रीनप्रन्योर अवार्ड 2021 जीता ?
√ डॉ चारु खोसला
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ डॉ चारु खोसला ने जीता प्रतिष्ठित ग्रीन प्रन्योर अवार्ड 2021 ।
√ चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब की असिस्टेंट डीन डॉ चारु खोसला को पंजाब सरकार के सहयोग से फिक्की द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ग्रीनप्रन्योर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया ।
√ ग्रीनप्रन्योर अवार्ड 2021 अमृतसर के ऊर्जा प्रबंधन जल प्रबंधन अपशिष्ट और सामग्री उत्पादन में स्थिरता लाने वाले उधमियों को सम्मानित करने के लिए दिया गया है ।
√ डॉ चारु खोसला बीबी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक है ।
√ जिसे चितकारा विश्वविद्यालय द्वारा इनक्यूबेट किया गया था ।
Q.9 हाल ही में किस राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने My Safe Pune ऐप्प लॉन्च किया ?
√ महाराष्ट्र
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने My Safe Pune नामक ऐप्प लॉन्च किया ।
√ उदेश्य : पुलिस बीट मार्शल द्वारा प्रभावी गश्त करना तथा किसी भी घटना के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करना ।
★ महाराष्ट्र
● राजधानी – मुंबई
● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )
● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी
● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।
● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
● लोकसभा सीट – 48
● राज्यसभा – 19
● विधानसभा – 288
★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।
★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।
Q.10 हाल ही में किसने Population : One गेम की कंपनी BigBox VR का अधिग्रहण किया ?
√ फेसबुक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फेसबुक ने BigBox VR नामक गेम स्टूडियो का अधिग्रहण किया ।
√ BigBox VR एक लोकप्रिय बैटल रॉयल वर्चुअल रियलिटी गेम POPULATION : ONE की निर्माता कंपनी है ।
√ POPULATION : ONE नामक गेम शीर्ष VR गेम्स में से एक है ।
★ फेसबुक
● स्थापना – 2004
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )
● सीईओ – मार्क जुकरबर्ग