Daily Current Affairs 14 – 07 – 2021
Q.1 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का अयोजन कहा किया जाएगा ?
√ हरियाणा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हरियाणा की राज्य सरकार फरवरी 2022 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन करेगी ।
√ कहाँ – पंचकूला , हरियाणा
√ संस्करण – 4th ( पहला संस्करण – नई दिल्ली )
√ पिछला संस्करण – गुवाहाटी , असम ( सबसे ज्यादा मेडल – महाराष्ट्र )
√ ये यूथ गेम्स पहले 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने वाला था , लेकिन कोविड – 19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के कारण फरवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा ।
√ 1000 टॉप मेडल विजेताओं को 8 वर्ष तक 5-5 लाख रु ओलंपिक की तैयारी करने के लिए दिए जाते है ।
★ हरियाणा
● राजधानी – चंडीगढ़
● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर
● गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय
● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा
● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10
● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5
★ विधानसभा सीट – 90
★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।
Q.2 हाल ही में आयोजित यूरो फुटबॉल कप 2020 किसने जीता ?
√ इटली
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इटली ने इंग्लैंड को हराकर Euro Cup 2020 FootBall चैम्पियनशिप जीता ।
√ पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर इटली ने दूसरी बार यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीता ।
√ इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारूम्मा को प्लेयर ऑफ UEFA EURO 2020 चुना गया है ।
Q.3 हाल ही में नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन बने ?
√ शेर बहादुर देउबा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शेर बहादुर देउबा नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने ।
√ राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने देउबा को मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया ।
√ नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल कोंग्रेस के अध्यक्ष देउबा को दो दिनों में पीएम पद पर आसीन करने का आदेश जारी किया था ।
√ राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने पूर्व PM केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर 22 मई को 275 सदस्ययी निचला सदन भंग कर दिया था ।
★ नेपाल
● राजधानी – काठमांडू
● राष्ट्रपति – विद्यादेवी भंडारी
● प्रधानमंत्री – शेर बहादुर देउबा
● मुद्रा – नेपाली रुपिया
● संसद – राष्ट्रीय पंचायत
● राजभाषा – नेपाली
★ नेपाल भारत का पड़ोसी देश है ।
★ नेपाल एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है ।
★ सबसे बड़ा नगर – काठमांडू
Q.4 हाल ही में किस राज्य ने स्वदेशी आस्था और संस्कृति के लिए नया विभाग बनाने की घोषणा की ?
√ असम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ असम स्वदेशी आस्था और संस्कृति के लिए नया विभाग बनाएगा ।
√ असम मंत्रिमंडल ने राज्य के जनजातियों और स्वदेशी समुदायों के विश्वास , संस्कृति और परंपराओं की रक्षा और संरक्षण के लिए एक स्वतंत्र विभाग के निर्माण की घोषणा की है ।
√ नया विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य की स्वदेशी आबादी को उनकी आस्था और परंपराओं को संरक्षित करने के साथ – साथ उन्हें आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाए ।
★ असम
● राजधानी – दिसपुर
● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )
● गवर्नर – जगदीश मुखी
● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।
● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया
● असम में लोकसभा की सीट – 14
● असम में राज्यसभा की सीट – 7
● विधानसभा सीट – 126
★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।
★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।
★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।
★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।
★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।
Q.5 ICCR के द्वारा किस विश्वविधालय में बंगबंधु चेयर स्थापित किया जाएगा ?
√ दिल्ली विश्वविद्यालय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ICCR दिल्ली विश्वविद्यालय में बंगबंधु कुर्सी स्थापित करेगा ।
√ उदेश्य : – बांग्लादेश में विकास की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में एक Bangabandhu Chair होगा ।
√ दिल्ली विश्वविद्यालय में इस चेयर की स्थापना के लिए ढाका में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।
√ यह पीठ बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को सम्मानित करने और देश के मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ के साथ-साथ ढाका के साथ भारत के राजनीतिक संबधो को बनाने के लिए स्थापित की जाएगी ।
★ बांग्लादेश
● राजधानी – ढाका
● करेंसी – टका
● प्रधानमंत्री – शेख हसीना
● राष्ट्रपति – अब्दुल हामिद
★ गंगा नदी को बांग्लादेश में पदमा के नाम से जाना जाता है ।
★ बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी बाउंड्री बनाता है ।
★ बांग्लादेश भारत के 5 राज्यों की बाउंड्री को छूता है पश्चिम बंगाल , असम , मेघालय , त्रिपुरा , और मिजोरम है ।
Q.6 हाल ही में यूरो 2020 गोल्डन बूट अवार्ड किसने जीता ?
√ क्रिस्टियानो रोनाल्डो
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पुर्तगाल की कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2020 गोल्डन बूट अवॉर्ड जीता ।
√ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर के रूप में समाप्त होने के बाद यूरो 2020 गोल्डन बूट जीता ।
√ सिर्फ 4 गेम में उन्होंने 5 गोल किए ।
√ चेक गणराज्य के पैट्रिक स्किक ने भी पांच गोल के साथ टूर्नामेंट का अंत किया लेकिन सहायता के टाई-ब्रेकर के माध्यम से यह पुरस्कार रोनाल्डो को मिला ।
◆ NOTE : – क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी है ।
Q.7 हाल ही में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसे मिला ?
√ सोफी एक्लेस्टोन
√ डेव्हन कॉन्वेंय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ सोफी एक्लेस्टोन & डेव्हन कोनवे ने जून 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मन्थ अवार्ड जीता ।
√ इंग्लैंड की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को जून माह के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में नामित किया गया है ।
√ यह फरवरी 2021 टैमी ब्युमोट के बाद खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला खिलाड़ी है ।
√ पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेव्हन कोनवे को जून माह के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है ।
√ डेव्हन कॉन्वेंय ये पुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने ।
√ ICC Player Of The Month Award की शुरुआत – जनवरी 2021
★ ICC
● International Cricket Council
● अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
● स्थापना – 15 जून 1909
● मुख्यालय – दुबई ( सयुंक्त अरब अमीरात )
● सीईओ – मनु सहानी
● अध्यक्ष – ग्रेग बारकले
★ विश्व मे क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है ।
Q.8 हाल ही में अशादा बोनालु उत्सव कहाँ मनाया गया ?
√ तेलंगाना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ तेलंगाना में आशादा बोनालु उत्सव मनाया गया ।
√ आशादा बोनालु त्योहार आमतौर पर हिन्दू कैलेंडर के आषाढ़ महीने में मनाया जाता है जो जुलाई – अगस्त में पड़ता है ।
√ कहाँ – ऐतिहासिक गोलकुंडा किले पर देवी जगदम्बा मंदिर , हैदराबाद में
★ तेलगांना
● राजधानी – हैदराबाद
● स्थापना – 2 जून 2014
● मुख्यमंत्री – के . चंद्र शेखर राव ( तेलगांना राष्ट्रीय समिति पार्टी )
● गवर्नर – तमिलीसाई सुंदरराजन
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली
● तेलगांना लोकसभा सीट – 17
● तेलगांना राज्यसभा सीट – 7
● विधानसभा सीट – 119
★ तेलगांना के 4 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।
★ तेलांगना की प्रमुख झीले – हुसैन सागर , और नागार्जुन सागर है ।
Q.9 हाल ही में किस पत्रकार को BKS साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
√ एन एन पिल्लई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पत्रकार और नाटककार N.N पिल्लई को BKS साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
√ घोषणा – BKS अध्यक्ष पी.वी राधाकृष्ण पिल्लई द्वारा
√ क्यों – मलयालम भाषा और साहित्य में समग्र रूप से इनके योगदान के लिए
√ पुरस्कार राशि – ₹50,000 Cash + प्रशस्ति पत्र
√ BKS : – बहरीन केरलिया समाजम
Q.10 हाल ही में किसने The Struggle Within नामक पुस्तक लिखी ?
√ अशोक चक्रवर्ती
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अशोक चक्रवर्ती ने The Struggle Within : A Memoir Of The Emergency नामक पुस्तक लिखी ।
√ प्रकाशक – हार्पस्कोलिन्स इंडिया
√ अशोक चक्रवर्ती एक अर्थशास्त्री है जो पिछले चालीस वर्षो से मुख्य रूप से अफ्रीकी क्षेत्र के देशो को नीतिगत सलाह दे रहे है ।
√ वह वर्तमान में हरारे में स्थित जिम्बावे सरकार के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार है ।