Daily Current Affairs 14 – 08 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व अंगदान दिवस कब मनाया गया ?
√ 13 अगस्त
Q.2 हाल ही में IFFCO ने कृषि तकनीक परियोजनाओं पर संयुक्त रिसर्च के लिए किस IIT के साथ समझौता किया ?
√ IIT दिल्ली
Q.3 हाल ही में शहरी क्षेत्र में वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौन बना ?
√ छत्तीसगढ़
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ छत्तीसगढ़
● राजधानी – अटल नगर ( नया रायपुर )
● स्थापना – 1 नवंबर 2000
● मुख्यमंत्री – भूपेश बधेल
● गवर्नर – अनुसुइया उईके
● उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – प्रशांत कुमार मिश्रा
● लोकसभा सीट – 11
● राज्यसभा सीट – 5
● विधानसभा सीट – 90
★ छत्तीसगढ़ के 7 पडोशी राज्य मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , झारखंड , ओडिसा , महाराष्ट्र , तेलंगाना और आंध्रप्रदेश है ।
★ अचानकमार और इंद्रावती यह दो मुख्य छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क है ।
Q.4 हाल ही में TPREL ने किस राज्य में 100 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है ?
√ गुजरात
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ गुजरात
● राजधानी – गांधीनगर
● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )
● गवर्नर – आचार्य देवव्रत
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ
● लोकसभा सीट – 26
● राज्यसभा सीट – 11
● विधानसभा सीट – 182
★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।
★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।
★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया में स्थित है ।
Q.5 हाल ही में गंगा प्रसाद ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ?
√ मणिपुर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ मणिपुर
● स्थापना – 21 जनवरी 1972
● राजधानी – इम्फाल
● मुख्यमंत्री – N. बिरेन सिंह ( BJP )
● गवर्नर – गंगा प्रसाद
● मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – P.V संजय कुमार
● मणिपुर में लोकसभा सीटें – 2
● मणिपुर में राज्यसभा सीटे – 1
● विधानसभा सीट – 60
★ मणिपुर के 3 पड़ोसी राज्य असम , नागालैंड और मिजोरम है ।
★लोकटक झील मणिपुर में स्थित है ।
★ किबुल लामजाओ नेशनल पार्क भी मणिपुर में स्थित है ।
Q.6 हाल ही में किस राज्य सरकार बे e-FIR पंजीकरण सेवा शुरू की है ?
√ मध्यप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ मध्यप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – भोपाल
● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )
● गवर्नर – मंगूभाई छगनभाई पटेल
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक
● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29
● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11
● विधानसभा सीट – 230
★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।
★ मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट – राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , देवी अहल्याबाई एयरपोर्ट ( इंदौर )
★ सांची स्तूप मध्यप्रदेश में स्थित है ।
★ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है ।
Q.7 हाल ही में किस बैंक ने पश्चिम बंगाल में MSME कार्यक्रम शुरू किया है ?
√ इंडियन बैंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ Indian Bank
● इंडियन बैंक
● स्थापना – 1907
● मुख्यालय – चेन्नई
● MD & CEO – पद्मजा चुदरू
Q.8 हाल ही में किस राज्य सरकार ने क्लाउड आधारित स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली शुरू करने की घोषणा की ?
√ दिल्ली
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ दिल्ली
● मुख्यमंत्री – अरविंद केजरीवाल
● उप राज्यपाल – अनिल बैजल
● दिल्ली में लोकसभा सीट – 7
● दिल्ली में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 70
★ दिल्ली के 2 पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।
★ दिल्ली की पहली महिला शाषिका रजिया सुल्तान है ।
Q.9 हाल ही में किस कंपनी के सीईओ विनोद के दसारी ने इस्तीफा दिया ?
√ रॉयल एनफील्ड
Q.10 हाल ही में Exim बैंक ने किस देश को 100 मिलियन डॉलर का ऋण देने की घोषणा की ?
√ मॉरीशस
Q.11 हाल ही में न्यूज ब्राडकास्टर एसोसिएशन ने अपना नाम बदला है इसके अध्यक्ष कौन है ?
√ रजत शर्मा
Q.12 हाल ही में RBI ने किस राज्य में स्थित करनाल नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?
√ महाराष्ट्र
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ महाराष्ट्र
● राजधानी – मुंबई
● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )
● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी
● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।
● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
● लोकसभा सीट – 48
● राज्यसभा – 19
● विधानसभा – 288
★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।
★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।
Q.13 हाल ही में राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के नए अध्यक्ष कौन बने ?
√ कमलेश कुमार पन्त
Q.14 हाल ही में दो दिवसीय वार्षिक घुडदौड उत्सव कहा शुरू हुआ ?
√ जम्मू कश्मीर
Q.15 हाल ही में किस राज्य में PROOF एप लांच किया गया ?
√ जम्मू कश्मीर