WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 15 – 05 – 2021

Daily current affairs 15 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में नेपाल के दुबारा प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ के.पी शर्मा ओली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हाल ही में नेपाल के दुबारा प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली बने ।

√ विपक्षी दल नई सरकार बनाने के लिए सदन में बहुमत जुटाने में असफल रहे ।

√ इससे पहले संसद में हुए विश्वास मत में के.पी शर्मा ओली को हार का सामना करना पड़ा था ।

√ इसके बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंड़ारी से नई सरकार के लिए विपक्ष को बहुमत साबित करने का मौका दिया था जो कि नही हो पाया ।

★ नेपाल

● राजधानी – काठमांडू

● राष्ट्रपति – विद्यादेवी भंडारी

● प्रधानमंत्री – के पी शर्मा ओली

● मुद्रा – नेपाली रुपिया

● संसद – राष्ट्रीय पंचायत

● राजभाषा – नेपाली

★ सबसे बड़ा नगर – काठमांडू

Q.2 हाल ही में छतीसगढ़ सरकार ने किसके लिए छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना शुरू की ?

√ कोविड से अनाथ हुए बच्चो के लिए

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड से अनाथ हुए बच्चो के लिए छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना शुरू की है ।

√ ये योजना उन बच्चों के लिए है जिन्होंने कोविड के कारण अपने माता पिता को खो दिया है ।

√ इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक क बच्चों को ₹500 तथा कक्षा 9 से 12 तक क बच्चों को ₹1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे ।

√ साथ ही सरकार ऐसे बच्चों की शिक्षा भी मुफ्त करेगी ।

★ छत्तीसगढ़

● राजधानी – अटल नगर ( नया रायपुर )

● स्थापना – 1 नवंबर 2000

● मुख्यमंत्री – भूपेश बधेल

● गवर्नर – अनुसुइया उईके

● उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – P. R रामचंद्र मेमन

● लोकसभा सीट – 11

● राज्यसभा सीट – 5

● विधानसभा सीट – 90

★ छत्तीसगढ़ के 7 पडोशी राज्य मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , झारखंड , ओडिसा , महाराष्ट्र , तेलंगाना और आंध्रप्रदेश है ।

★ अचानकमार और इंद्रावती यह दो मुख्य छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क है ।

Q.3 फॉर्च्यून की विश्व के महानतम नेताओ की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा ?

√ जेसिंडा अर्डन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फॉर्च्यून की विश्व के 50 महानतम नेताओ की लिस्ट 2021 : –

√ 1st – जेसिंडा अर्डन ( न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री , वहां पर कोरोना पर काबू पाने के लिए )

√ 2nd – mRNA Pioneers ( वैक्सीन निर्माण में अहम भूमिका )

√ 3rd – डैनियल एच शुलमैन ( PayPal के सीईओ )

√ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदर पूनावाला एकमात्र भारतीय है जिनको टॉप 10 में जगह मिली है ।

√ अदार पूनावाला को 10वा स्थान मिला है । ( भारत मे तेजी से वैक्सीन निर्माण के लिए )

Q.4 हाल ही में जारी नवीनतम डेटा के अनुसार पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु किस महासागर में है ?

√ प्रशांत महासागर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पृथ्वी पर सबसे गहरे बिंदुओं के नए और सटीक आंकड़े जारी किए गए ।

√ Five Deeps Expedition ने दुनिया के पांच महासागरो के सबसे गहरे बिंदुओं पर डेटा प्रदान किया है ।

√ मारियाना ट्रेंच पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु ( प्रशांत महासागर )

√ जावा ट्रेंच हिंद महासागर का सबसे गहरा बिंदु है ।

√ फैक्टरियन ट्रेंच दक्षिणी महासागर का सबसे गहरा बिंदु है ।

√ दक्षिणी महासागर को अंटार्कटिका महासागर भी कहा जाता है ।

√ प्युटो रिको ट्रेंच अटलांटिक महासागर में सबसे गहरा बिंदु है ।

√ मोलय होल आर्कटिक महासागर का सबसे गहरा बिंदु है ।

√ दुनिया की दूसरी सबसे गहरी खाई टोंगा खाई में होराइजन डीप है ।

√ मारियाना ट्रेंच में स्थित चैलेंजर डीप के बाद दूसरे स्थान पर है ।

√ कुछ प्रमुख जानवर बहुत ज्यादा गहराई में भी जीवित रह सकते है ।

√ 10,000 मीटर पर जेली फिश , 6,500 मीटर पर स्क्विड , ऑक्टोपस 2,000 मीटर की गहराई पर जीवित रह सकते है ।

Q.5 हाल ही में मशहूर एयरलाइंस कंपनी Go Air ने अपना नाम बदलकर क्या रखा ?

√ Go First

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Go Air नामक एयरलाइंस ने खुद को Go फिरस्त नाम से Rebrand किया ।

√ गो एयर वाडिया ग्रुप की स्वामित्व वाला एयरलाइन कंपनी है ।

√ Rebrand करने का उद्देश्य : Ultra Law Cost को पूरी तरह अपनाना तथा युवा वर्ग को Target करना ।

★ Go First ( Go Air )

● स्थापना – 2005

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● Founder & MD – जेह वाडिया

● सीईओ – कौशिक खोना

Q.6 हाल ही में किसे सूरीनाम में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ?

√ एस बालचंद्रन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एस बालचंद्रन को सूरीनाम गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया ।

√ विदेश मंत्रालय के द्वारा

√ वर्तमान में एस बालचंद्रन जाफना में भारत के महावाणिज्य दूत है ।

★ सूरीनाम

● राजधानी – परामारिबो

● राष्ट्रपति – चान संतोखी

● मुद्रा – सुरीनामिज डॉलर

Q.7 विश्व बैंक के अनुसार 2020 में प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश कौन था ?

√ भारत

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व बैंक रिपोर्ट : भारत 2020 मे प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा ।

√ विश्व बैंक द्वारा Migration And Development briefs Report जारी की गई ।

√ भारत 2008 के बाद से प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता रहा है ।

√ 2020 में भारत द्वारा प्राप्त पेषण $83 बिलियन से अधिक था ।

★World Bank

● विश्व बैंक

● स्थापना – जुलाई 1944

● मुख्यालय – वाशिंगटन ( DC )

● MD & CEO – अंशुलाक़ात

● अध्यक्ष – डेविड मालपस

Q.8 हाल ही में फुटबॉल प्रीमियर लींग चैम्पियनशिप 2020-21 किसने जीती ?

√ मैंनचेस्टर सिटी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मैनचेस्टर सिटी यूनाइटेड ने फुटबॉल प्रीमियर लीग चैम्पियनशिप 2020 – 21 जीती ।

√ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लीसेस्टर को 2-1 से हराया ।

√ मैनचेस्टर यूनाइटेड की पिछले 4 सीजन में तीसरी जीत है ।

Q.9 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलो का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?

√ मार्टिन ग्रिफिथस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मार्टिन ग्रिफिथस को नियुक्त किया गया संयुक्त राष्ट्र का नया ह्यूमैनिटेरियन प्रमुख ।

√ ये एक ब्रिटिश राजनायिक है इनको पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है ।

√ संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में मानवीय मामलो के समन्वय के नये प्रमुख होंगे ।

√ ये नए अवर महासचिव के रूप में मार्क लोवोक की जगह लेंगे ।

Q.10 हाल ही में इटली की ख़ुफ़िया एजंसी DIS की पहली महिला प्रमुख कौन बनी ?

√ ऐलिस्बेटा बेलोनी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ऐलिस्बेटा बेलोनी इटली की खुफिया एजंसी DIS की पहली महिला प्रमुख बनी ।

√ इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राधी ने इन्हें सूचना सुरक्षा विभाग का प्रमुख नियुक्त किया ।

√ सूचना सुरक्षा विभाग इटली देश की विदेशी और घरेलू खुफिया सेवाओ की देखरेख करता है ।