Daily Current Affairs 15 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड विजेताओं को कितनी धनराशि देने की घोषणा की ?
√ 06 करोड़
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उत्तर प्रदेश सरकार ने ओलंपिक मेडल विजेताओं को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की ।
√ GOLD मेडल विजेताओं को – ₹6 करोड़
√ SILVER मेडल विजेताओं को – ₹4 करोड़
√ BRONZE मेडल विजेताओं को – ₹2 करोड़
√ इसके अलावा ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ीयो को ₹10-10 लाख मिलेंगे ।
√ उत्तरप्रदेश से कुल 10 खिलाड़ी टोक्यो ओलम्पिक में गए है ।
★उत्तरप्रदेश
● राजधानी – लखनऊ
● मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ ( BJP )
● गवर्नर – आंनदी बेन पटेल
● उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का नाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय है ।
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मनीश्वर नाथ भंडारी
● उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट – 80
● उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट – 31
● विधानसभा सीट – 403
★ उत्तर प्रदेश का एक पड़ोसी देश नेपाल है ।
★ उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार ।
Q.2 हाल ही में किस देश ने Google पर 500 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया ?
√ फ्रांस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फ्रांस ने गूगल पर 500 मिलियन का जुर्माना लगाया ।
√ किसके द्वारा – फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक द्वारा
√ क्यो – फ्रांसीसी प्रकाशक चाहते है कि उनकी कंपनी के समाचारों का उपयोग करने के लिए गूगल पेमेंट करे ।
● गूगल
● स्थापना – 1998
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया
● संस्थापक – लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन
● सीईओ – सुंदर पिचाई
★ फ्रांस
● राजधानी – पेरिस
● करेंसी – यूरो
● राष्ट्रपति – इमैनुअल मैक्रोन
★ फ्रांस यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।
Q.3 हाल ही में किस कंपनी से भारतीय नौसेना को 10वां P-81 विमान प्राप्त हुआ ?
√ बोइंग
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय नौसेना को अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग से 10वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P-81 प्राप्त हुआ ।
√ रक्षा मंत्रालय ने पहली बार 2009 मे आठ P-81 विमानों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे ।
√ बाद, में 2016 में ,इसने चार अतिरिक्त P-81 विमानों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।
√ P-81 एक लंबी दूरी की समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध विमान है ।
√ भारत इस विमान के लिए बोइंग का पहला अंतरराष्ट्रीय ग्राहक था ।
★ बोइंग
● स्थापना – 1916
● मुख्यालय – शिकागो
● अध्यक्ष – डेविड एक कैल्होंन
Q.4 हाल ही में कितने किमी लंबे भारत के दूसरे सबसे बड़े एक्सप्रेस वे को मंजूरी मिली ?
√ 594 Km
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत को अपने दूसरे सबसे लंबे 594 Km एक्सप्रेस – वे की मंजूरी मिली ।
√ नाम – न्यू गंगा एक्सप्रेस वे
√ लंबाई – 594 Km
√ गंगा एक्सप्रेस वे उत्तरप्रदेश के पश्विमी हिस्से को राज्य के पूर्वी हिस्से से जोड़ेगा ।
√ मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले इस एक्सप्रेस वे को दिसम्बर 2023 तक पूरा करने की तैयारी है ।
Q.5 हाल ही में भारत ने किस देश मे लोवर अरुण जलविद्युत परियोजना विकसित करने के लिए समझौता किया ?
√ नेपाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नेपाल ने लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना विकसित करने के लिए भारत के साथ समझौता किया ।
√ समझौता लागत – 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर
√ क्षमता – 679 मेगावॉट
√ कहाँ – पूर्वी नेपाल में संखुवासभा और भोजपुर जिलों के बीच
√ 1.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर 900 – मेगावॉट अरुण – 3 जलविद्युत परियोजनाओं के बाद , नेपाल में भारत द्वारा शुरू की गई यह दूसरी मेगा परियोजना होगी ।
★ नेपाल
● राजधानी – काठमांडू
● राष्ट्रपति – विद्यादेवी भंडारी
● प्रधानमंत्री – शेर बहादुर देउबा
● मुद्रा – नेपाली रुपिया
● संसद – राष्ट्रीय पंचायत
● राजभाषा – नेपाली
★ नेपाल भारत का पड़ोसी देश है ।
★ नेपाल एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है ।
★ सबसे बड़ा नगर – काठमांडू
Q.6 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी कौन करेगा ?
√ भारत
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत 2026 विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा ।
√ Badminton World Federation ( BWF ) 2026 के लिए भारत को BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप आवंटित की है ।
√ यह दूसरी बार होगा , जब भारत प्रीमियर टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ( पहली बार – 2009 हैदराबाद में )
√ पी वी सिंधु वर्तमान बैडमिंटन वर्ल्ड चेम्पियन है ।
√ जिन्होंने 2019 में जीता है ।
★ BWF
● Badminton World Federation
● विश्व बैडमिंटन संघ
● स्थापना – 1934
● मुख्यालय – कुआलालंपुर ( मलेशिया )
● अध्यक्ष – पॉल इरिक लार्सन
★ विश्व मे बैडमिंटन के सभी खेल को BWF रेगुलेट करता है ।
Q.7 हाल ही में ओलम्पिक में पहले भारतीय जिन्मास्टिक जज कौन बने ?
√ दीपक काबरा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ओलम्पिक में पहले भारतीय जिन्मास्टिक जज दीपक काबरा बने ।
√ दीपक काबरा ओलंपिक खेलों की जिन्मास्टिक प्रतियोगिता को जज करने के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ।
√ वह 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो खेलों में पुरुषों की कलात्मक जिम्नास्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे ।
★ टोक्यो ओलंपिक 2020
√ आयोजन – 23 जुलाई – 8 अगस्त 2021
√ आयोजन – टोक्यो ( जापान )
√ संस्करण – 32वां
Q.8 The Art Of Conjuring Alternate Realities नामक पुस्तक किसने लिखी ?
√ शिवम शंकर सिंह
√ आनंद वेंकटनारायण
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शिवम शंकर सिंह और आनंद वेंकटनारायण ने The Art Of Conjuring Alternate Realities नामक पुस्तक लिखी ।
√ प्रकाशन – हार्पर कॉलिन्स इंडिया
√ यह पुस्तक व्यापक रूप से इस बारे में बात करती है कि कैसे सूचना युद्ध आपके जीवन और दुनिया को आकार दे रहा है ।
√ यह विचारों में हेरफेर करने में राजनीतिक दलों , साइबर अपराधियों , धर्मगुरुओं , राष्ट्रीय राज्यो के संचालन से संबधित है ।
Q.9 हाल ही में अडानी एयरपोर्ट्स ने किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंध नियंत्रण लिया ?
√ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अडानी ग्रुप ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड प्रबंध नियंत्रण संभाला ।
√ Adani Airports Holdings Limited ने GVK ग्रुप से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का Control Management हासिल किया ।
√ मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है ।
√ अडानी ग्रुप ने पिछले साल AAI से बेंगलुरु , लखनऊ और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स का अधिग्रहण किया था ।
√ इस साल जयपुर , गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का भी अधिग्रहण कर लेगी ।
√ मुंबई एयरपोर्ट का कंट्रोल पाकर अडानी ग्रुप देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बन गया है ।
Q.10 हाल ही में NRCY ने पहली बार हिमालयी याक का बीमा करने के लिए किस बीमा कंपनी से समझौता किया ?
√ NICL
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ NRCY ने हिमालयी याक का बीमा करने के लिए NICL के साथ समझौता किया ।
√ National Research Centre On Yak ने High Altitude वाले क्षेत्रों में पाए जाने वाले याक का बीमा करने के लिए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ करार किया है ।
√ ये बीमा अरुणाचल प्रदेश के पश्विम कामेंग जिले के दिहांग में स्थित याको के लिए किया जाएगा ।
√ बीमा पॉलिसी याक मालिकों को मौसम की आपदाओं , बीमारियों , पारगमन दुर्घटनाओं , सर्जिकल ऑपरेशनो और हड़तालों या दंगो से उत्पन्न जोखिमों से बचाएगी ।