Daily current affairs 17 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस देश ने याओगन सैटेलाइट लान्च किया ?
√ चीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चीन ने अपने 2 याऑगन उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किया ।
√ कहा से लॉन्च किया ? : जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर
√ रॉकेट – Long March 2C
√ कक्षा – 600 km ऊंचाई की पृथ्वी की ऑर्बिट में
√ उदेश्य – पृथ्वी पर विधुत चुम्बकीय पर्यावरण सर्वेक्षण करना
★ चीन
● राजधानी – बीजिंग
● राजभाषा – मानक चीनी
● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस
● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )
★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई
★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।
★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।
★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान शुरू किया ?
√ गुजरात
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गुजरात सरकार ने शुरू की मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान ।
√ गुजरात राज्य की सरकार ने गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान की शुरुआत की ।
√ मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो एवं गरीबो को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करना , जिसमे दवाइया , राशन , मास्क आदि शामिल है ।
★ गुजरात
● राजधानी – गांधीनगर
● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )
● गवर्नर – आचार्य देवव्रत
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ
● लोकसभा सीट – 26
● राज्यसभा सीट – 11
● विधानसभा सीट – 182
★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।
★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।
★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।
Q.3 हाल ही में किसने वैध आपके द्वार नामक योजना शुरू की ?
√ आयुष मंत्रालय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आयुष मंत्रालय ने वैध आपके द्वार नामक योजना शुरू की ।
√ इस योजना के माध्यम से फ्री में घर बैठे लाइव वीडियो के जरिये से आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लिया जा सकता है ।
√ इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए AyushQure एप्प डाउनलोड करना होगा ।
√ इस योजना के तहत आयुष , आयुर्वेद होम्योपैथी , और यूनानी चिकित्सा का लाभ उठाया जा सकता है ।
√ केंद्रीय आयुष मंत्री – श्रीपद यशो नाईक
Q.4 हाल ही में कहा पर आयोजित होने वाला प्रसिद्ध सिंधु दर्शन उत्सव स्थगित कर दिया गया ?
√ लदाख
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ लदाख में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध सिंधु दर्शन उत्सव को स्थगित किया गया ।
√ कारण – कोविड – 19
√ सिंधु दर्शन उत्सव का आयोजन हर साल जून में पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाता है ।
√ इस साल 19 से 27 जून 2021 तक आयोजित होना था लेकिन कोविड के चलते टाल दिया गया ।
√ ये उत्सव लदाख में सिंधु नदी के किनारे मनाया जाता है ।
Q.5 हाल ही में किस संस्थान ने CUSAT नामक स्टूडेंट सैटेलाइट डिजाइनिंग एन्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया ?
√ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने CUSAT नामक स्टूडेंट सैटेलाइट एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम लांच किया ।
√ ये एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने वाला उत्तर भारत का पहला विश्वविद्यालय बना ।
√ अवधि – 4 माह
Q.6 हाल ही में आयोजित MMA वर्ल्ड चैम्पियनशिप जितने वाले पहले भारतीय फाइटर कौन बने ?
√ अर्जुन भुल्लर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अर्जुन भुल्लर MMA वर्ल्ड चैम्पियनशिप जितने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति बने ।
√ इन्होंने सिंगापुर में आयोजित हुए चैम्पियनशिप में फिलिप – अमेरिकी ब्रैडन वेरा को हराया ।
√ ये ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व करते है , लेकिन भारतीय मूल के है ।
Q.7 हाल ही में अमेजन ने किस नाम से निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सर्वीस शुरू की ?
√ Mini TV
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अमेजन ने Mini TV नामक Free Video Streaming Service शुरू की ।
√ Amazon ने इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है ।
√ ये एक मुफ्त विज्ञापन समर्पित वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है ।
√ मिनी TV , यूट्यूब के तर्ज पर ही शुरू किया गया है ।
★ Amazon
● अमेजोन
● संस्थापक – जेफ बेजोस
● स्थापना – 1994
● सीईओ – एंडी जैसी
Q.8 वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित बसवश्री पुरस्कार किसे दिया जाएगा ?
√ डॉ के. कस्तूरीरंगन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ वर्ष 2020 के लिए बसवश्री पुरस्कार डॉ. के कस्तूरीरंगन को दिया जाएगा ।
√ डॉ. के कस्तूरीरंगन एक ISRO के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक है ।
√ इन्ही के साथ 2019 के लिए बसवश्री पुरस्कार पंडित राजीव तारानाथ को दिया जाएगा ।
√ पंडित राजीव तारानाथ एक प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार और सरोद वादक है ।
√ इन्हें उस्ताद अली अकबर खान , पंडित रविशंकर और निखिल बनर्जी के अधीन प्रशिक्षित किया गया है ।
Q.9 हाल ही में किसे बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया ?
√ त्रिपुरारी शरण
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ त्रिपुरारी शरण को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया ।
√ ये वरिष्ठ IAS अधिकारी है इन्हें सिर्फ 2 महीनों के लिए नियुक्त किया गया है ।
√ ये अरुण कुमार सिंह की जगह पर आएगे जिनका हाल ही में कोविड के कारण निधन हो गया ।
√ त्रिपुरारी शरण 1985 बैंच के IAS ऑफिसर है , ये 30 जून 2021 को रिटायर होने वाले है ।
★ बिहार
● स्थापना – 22 मार्च 1912
● राजधानी – पटना
● मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार ( जनता दल पार्टी )
● गवर्नर – फागु चौहान
★ बिहार उच्च न्यायालय का नाम पटना उच्च न्यायालय है ।
★ बिहार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश का नाम संजय करोल है ।
★ बिहार में लोकसभा सीट – 40
★ बिहार में राज्यसभा सीट – 16
★ विधानसभा सीट – 243
● बिहार के 3 पड़ोसी राज्य झारखंड , उत्तरप्रदेश , और पश्चिम बंगाल है ।
★ बिहार का 1 पड़ोसी देश नेपाल है ।
Q.10 हाल ही में किसने भारतीय कोरोना वायरस संस्करण को ग्लोबल वैरिएंट ऑफ कन्सर्न घोषित किया ?
√ WHO
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ WHO ने भारतीय कोरोना वायरस संस्करण को ग्लोबल वैरिएंट ऑफ कन्सर्न के रूप में वर्गीकृत किया ।
√ इस वैरिएंट को B.1.617 नाम दिया गया है ।
√ विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार , यह वैरिएंट पहले से ही 30 से अधिक देशो में फैल चुका है ।
√ यह अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक ट्रांसमिसिबल है ।
√ इसे डबल म्यूटेंट वैरिएंट भी कहा जाता है ।
√ यह पहली बार यूनाइटेड किंगडम के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पहचाना गया था ।
√ 1.617 वैरिएंट WHO द्वारा वर्गीकृत कोरोना वायरस का चौथा वैरिएंट है , इसके दो उत्परिवर्तन है , जिन्हें E484Q और L452R कहा जाता है ।
√ वायरस स्वयं को परिवर्तित करके एक या अधिक वैरिएंट बनाते है ।
√ वायरस खुद को बदलते है ताकि ये इंसानो के साथ रह सके ।
★ WHO
● World Health Organization
● विश्व स्वास्थ्य संगठन
● स्थापना – 7 अप्रैल 1948
● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )
● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम