Daily current affairs 15 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में पंजाब का 23वां जिला किसे घोषित किया ?
√ मलेरकोटला
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को 23वां जिला घोषित किया ।
√ मलेरकोटला एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है ।
√ ईद के अवसर पर 14 मई को 23वां जिला बनाने की घोषणा की गई ।
√ इसे राज्य के संगरूर जिले से अलग कर बनाया गया है ।
√ 2017 में पंजाब सरकार ने वादा किया था की जल्द ही मलेरकोटला को जिला घोषित किया जाएगा ।
★ पंजाब
● राजधानी – चंडीगढ़
● मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह ( कोंग्रेस पार्टी )
● गवर्नर – विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर
● पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा है ।
● पंजाब में लोकसभा सीट – 13
● पंजाब में राज्यसभा सीट – 7
● विधानसभा सीट – 117
★ पंजाब के 4 पड़ोसी राज्य राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर है ।
★ पंजाब का एक पड़ोसी देश पाकिस्तान है ।
Q.2 हाल ही में कहा कि पुलिस ने मिशन हौशला शुरू किया ?
√ उत्तराखंड पुलिस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उत्तराखंड पुलिस ने कोविड रोगियों के लिए मिशन हौसला अभियान शुरू किया ।
√ उत्तराखंड पुलिस ने कोविड – 19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन , बेड , वेंटिलेटर और प्लाज्मा प्राप्त करने में मदद करने के लिए मिशन हौसला नामक एक अभियान शुरू किया है ।
√ साथ ही कोरोना वायरस से जूझ रहे परिवारों तक दवाए , ऑक्सीजन और राशन पहुचाने में भी पुलिस मदद करेगी ।
★ उत्तराखंड
● राजधानी – देहरादून
● मुख्यमंत्री – तीरथ सिंह रावत ( BJP )
● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रमेश रंगनाथन
● स्थापना – 9 नवंबर 2000
● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5
● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 71
★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।
★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।
★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।
★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।
Q.3 हाल ही में सिंथेटिक कैबिनोइड्स पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ?
√ चीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चीन सिंथेटिक कैबिनोइड्स पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना ।
√ सिंथेटिक कैबिनोइड्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध 1 जुलाई से लागू होने की संभावना है ।
√ कारण ? : चीन में नशीली दवा के निर्माण और तस्करी पर अंकुश लगाना ।
√ सिंथेटिक कैबिनोइड्स अत्यधिक छलावरण वाले होते है ।
√ ये एक नशीला पदार्थ है ।
√ कुछ सिंथेटिक कैबिनोइड्स ई – सिगरेट के तेल में पाए जाते है , और कुछ विभिन्न फूलो की पंखुड़ियों , या पौधे के तने और पतियों से बने कट तंबाकू ने पाए जाते है ।
√ झिजियाग में इसका उपनाम आमतौर पर नताशा है ।
★ चीन
● राजधानी – बीजिंग
● राजभाषा – मानक चीनी
● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस
● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )
★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई
★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।
★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।
★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।
Q.4 हाल ही में वर्ष 2021 का पहला चक्रवाती तूफान कहा से उठा ?
√ अरब सागर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अरब सागर में तौकते नामक चक्रवाती तूफान उठा ।
√ ये वर्ष 2021 का पहला चक्रवाती तूफान है ।
√ इस तूफान का लक्ष्यद्रीप , गुजरात , महाराष्ट्र , कर्नाटक और केरल के तटों से टकराने की संभावना है ।
√ Expected Speed – 160 Kmph
√ इस तूफान का तौकते नाम म्यांमार ने दिया है ।
Q.5 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया गया ?
√ 15 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है ।
√ यह दिन परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने औऱ परिवारों को प्रभावित करने वाली सामाजिक , आर्थिक और जनसांखियिकीय प्रक्रियाओ के ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है ।
√ थीम : – परिवार और नई तकनीक
√ शुरुआत – 1993 ( संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित )
Q.6 हाल ही में किसे अफ्रीकी गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ?
√ राम करन वर्मा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अफ्रीकी गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में राम करन वर्मा को नियुक्त किया गया ।
√ ये अफ्रीकी गणराज्य के वर्तमान भारत के राजदूत विकास अवस्थी की जगह लेंगे ।
√ रामकरन वर्मा 1987 बैंच क IFS ऑफिसर है ।
√ इससे पहले ये कांगों गणराज्य में भारत के राजदूत थे ।
Q.7 महिला रग्बी विश्व कप 2022 कहा आयोजित किया जाएगा ?
√ न्यूज़ीलैंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ महिला रग्बी विश्व कप 2022 न्यूज़ीलैंड में खेला जाएगा ।
√ कब से कब तक : – 8 अक्टूबर – 12 नवम्बर 2022
√ ये विश्व कप पहले सितम्बर 2021 में होने वाला था लेकिन कोविड के चलते टाल दिया गया ।
√ टीमों को मैचों के बीच कम से कम पांच दिन के विश्राम का समय देने के लिए टूर्नामेंट को 35 के बजाय 43 दिन का कर दिया गया ।
Q.8 हाल ही में किसे COP26 पीपुल्स एडवोकेट नामित किया गया ?
√ सर डेविड एटनबरो
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ सर डेविड एटनबरो को COP26 पीपुल्स एडवोकेट नामित किया गया ।
√ सर डेविड एटनबरो विश्व प्रसिद्ध प्रसारक और प्राकृतिक इतिहासकार है ।
√ इन्हें नवंबर 2021 में ग्लास्गो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के यूके प्रेसिडेंसी के लिए COP26 पीपुल्स एडवोकेट नामित किया गया है ।
√ एटनबरो ने पहले ही यूके और दुनिया भर में लाखों लोगों को जलवायु परिवर्तन पर कार्य करने औऱ आने वाली पीढ़ियों के लिए ग्रह की रक्षा करने के लिए अपने जुनून और ज्ञान के साथ प्रेरित किया है ।
√ COP26 : – पार्टियों का 26वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन है ।
Q.9 वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना ?
√ पंजाब
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पंजाब वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने वाला भारत का पहला राज्य बना ।
√ पंजाब सरकार ने वैक्सीन को सर्वोत्तम मूल्य पर प्राप्त करने के लिए वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया है ।
√ COVAX एक विश्वव्यापी पहले है इसका अर्थ होता है : – Covid – 19 वैक्सिन ग्लोबल एक्सेस
Q.10 हाल ही में किसने All Time Favorites नामक पुस्तक लिखी ?
√ रश्किन बांड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रश्किन बांड ने All Time Favorites नामक पुस्तक लिखी ।
√ इन्होंने ये पुस्तक बच्चों के लिए लिखी है ।
√ इस पुस्तक में इन्होंने अपनी All Time 25 Stories का जिक्र किया है ।
√ रश्किन बांड प्रसिद्ध भारतीय लेखक है ।
√ इन्हें 1993 में साहित्य अकादमी पुरस्कार ( अंग्रेजी ) , 1999 में पद्मश्री तथा 2012 में दिल्ली साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुका है ।