Daily Current Affairs 16 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य पद्म पुरस्कारों की शुरुआत की ?
√ असम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ असम कैबिनेट ने असम रत्न , असम विभूषण , असम भूषण , और असम श्री देने का फैसला किया ।
√ इसमें से असम रत्न एक मौजूदा राज्य पुरस्कार है , जिसे पहले हर 3 साल में प्रदान किया जाता था ।
√ लेकिन अब हर साल दिया जाएगा ।
√ कब दिया जाएगा ? – हर साल 2 दिसंबर को
★ असम
● राजधानी – दिसपुर
● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )
● गवर्नर – जगदीश मुखी
● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।
● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया
● असम में लोकसभा की सीट – 14
● असम में राज्यसभा की सीट – 7
● विधानसभा सीट – 126
★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।
★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।
★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।
★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।
★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।
Q.2 हाल ही में IAMAI के शिकायत निवारण बोर्ड का पहला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया ?
√ जस्टिस A.K सीकरी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ जस्टिस एके सीकरी IAMAI के शिक़ायत निवारण बोर्ड के पहले अध्यक्ष बने ।
√ जस्टिस अर्जुन कुमार सीकरी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश है ।
√ Internet And Mobile Association Of India ( IAMAI ) ने Digital Publishers Content Complaints Council ( DPCGC ) के एक हिस्से के रूप में गठित शिकायत निवारण बोर्ड का गठन किया है ।
√ उदेश्य : GRB किसी भी DPCGC सदस्य की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओ से संबंधित सामग्री संबंधी शिकायतों का समाधान करेगा ।
√ वर्तमान में Amazon Prime , Netflix जैसी 14 OTT प्लेटफार्म है जो डिजिटल कंटेट उपलब्ध कराते है ।
Q.3 हाल ही में किस देश को UN सुरक्षा परिषद का 2022 – 23 के लिए अस्थाई सदस्य चुना गया ?
√ ब्राजील
√ UAE
√ घाना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ संयुक्त राष्ट्र परिषद के 2022 – 23 कार्यकाल के लिए अस्थाई सदस्यों को चुना गया ।
√ चुने गए देश : अल्बानिया , ब्राजील , गैर्बोंन , घाना , और संयुक्त अरब अमीरात ( UAE )
√ रिटार्यड हुए देश : एंटोनिया , नाइजर , सेट विसेंट & ग्रेनेडाइन्स , ट्यूनीशिया और वियतनाम
√ संयुक्त राष्ट्र परिषद में 5 स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य होते है ।
√ 10 अस्थाई सदस्यों में प्रत्येक 5 का हर दूसरे वर्ष कार्यकाल पूरा होता है ।
◆ भारत UN सुरक्षा परिषद का सदस्य देश है ।
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वैदिक शिक्षा बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की ?
√ राजस्थान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राजस्थान सरकार ने वैदिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना करेगी ।
√ उदेश्य : छात्रों को वैदिक शिक्षा के महत्व को बताना साथ ही ये भी बताना की वैदिक शिक्षा कैसे विज्ञान और योग स्व जुड़ी है ।
◆ राजस्थान सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाए :
√ किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021
√ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
★ राजस्थान
● राजधानी – जयपुर
● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )
● गवर्नर – कलराज मिश्रा
● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।
★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25
★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10
★ विधानसभा सीट – 200
★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।
★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।
Q.5 हाल ही में कहा से ब्रिटेन को जर्दालु आमो की खेप भेजी गई ?
√ भागलपुर , बिहार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत ने भागलपुर , बिहार से जर्दालु आमो की पहली वाणिज्यिक खेप ब्रिटेन भेजी ।
√ जर्दालु आम को भागलपुर , बिहार से Geographical Indication (GI) टैग प्राप्त है ।
√ इससे पहले बिहार से शाही लीची जैसे कई GI प्राप्त उत्पादों को ब्रिटेन भेजा जा चुका है ।
√ महाराष्ट्र के अलफ़ारसो आम को भी GI टैग मिल चुका है ।
Q.6 हाल ही में जारी CAF World Giving Index 2021 में भारत किस स्थान पर है ?
√ 14 th
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ CAF World Giving Index 2021 :
√ Charity And Foundation के द्वारा विश्व के सबसे उदार देशो की लिस्ट जारी की गई है ।
√ 1st – इंडोनेशिया
√ 2nd – केन्या
√ भारत का स्थान – 14वां
◆ CAF : – Charity And Foundation
Q.7 हाल ही में ICC ने कितने खिलाड़ियों को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया ?
√ 10
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने 10 खिलाड़ियों को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया ।
√ इसमें भारत के वीनू माकड़ सहित खेल के 10 आइकनों है ।
√ शामिल हुए 10 पूर्व क्रिकेटर : ओब्रे फॉल्कनर , मॉर्टि नोबेल , सर लेरी कोन्सटेटाइन , स्टेन मैककेब , टेड डेक्सटर , वीनू मांकड़ , डेसमंड हेन्स , बॉब विलिस , एंडी फ्लावर , और कुमार संगकारा ।
√ ICC हॉल ऑफ फेमर्स की एक शानदार सूची में कुल संख्या 103 हो गई है ।
★ ICC
● International Cricket Council
● अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
● स्थापना – 15 जून 1909
● मुख्यालय – दुबई ( सयुंक्त अरब अमीरात )
● सीईओ – मनु सहानी
● अध्यक्ष – ग्रेग बारकले
★ विश्व मे क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है ।
Q.8 हाल ही में किसने गेलफैंड चैलेंज चेस का खिताब जीता ?
√ डी गुकेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ डी गुकेश ने गेलफैंड चैलेंज चेस का खिताब जीता ।
√ ये 15,000 डॉलर का गेलफैंड चैलेंज चेस का खिताब था ज़ जिसको इन्होंने जीत लिया ।
√ इसके साथ ही कुलीन मेल्टवाटर्स चैंपियस चेस टूर के लिए एक वाइल्ड कार्ड भी जीता ।
√ उन्होंने प्रज्ञानानंद के खिलाफ महत्वपूर्ण बैटल सहित सभी चार राउंड जीते ।
◆ डी गुकेश के भारत के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर होने का रिकॉर्ड है ।
◆ भारत के पहले ग्रैंड मास्टर – विश्वनाथन आनंद
Q.9 हाल ही में सेल्युलर ऑपरेटर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( COAI ) के दोबारा अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए ?
√ अजय पूरी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अजय पूरी 2021 – 22 के लिए फिर बने COAI के अध्यक्ष चुना गया ।
√ अजय पूरी भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी है ।
√ COAI का उपाध्यक्ष – प्रमोद कुमार मित्तल
√ प्रमोद कुमार मित्तल रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष थे ।
★ COAI
● Cellular Operators Association Of India
● स्थापना – 1995
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● अध्यक्ष – अजय पूरी
● महानिदेशक – S.P कोचर
Q.10 हाल ही में मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा कौर का निधन हो गया , यह किस खेल में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व कर चुकी है ?
√ वॉलीबॉल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ स्प्रिंट लीजेंड मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा कौर का निधन हो गया ।
√ किस कारण ? : COVID – 19 संक्रमण
√ निर्मल मिल्खा कौर पूर्व भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी थी ।
√ ये पंजाब सरकार में महिलाओं के लिए पूर्व खेल निर्देशक भी रह चुकी थी ।
√ मिल्खा सिंह को फ्लाइंग के नाम से भी जाना जाता है ।