WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 16 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 16 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में किसने गगनयान कार्यक्रम के लिए विकास इंजन का परीक्षण किया ?

√ ISRO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इसरो ने गगनयान कार्यक्रम के लिए विकास इंजन पर तीसरा परीक्षण सफलतापूर्वक किया ।

√ इसरो ने विकास इंजन लॉन्ग ड्यूरेशन हॉट टेस्ट का तीसरा सफल परीक्षण किया ।

√ यह इंजन GSLV – Mklll रॉकेट के लिक्विड स्टेज में लगाया जाएगा ।

√ यह परीक्षण इंजन की क्षमता को जांचने के लिए किया गया था ।

√ कहाँ – तमिलनाडु स्थित महेन्द्रगिरि में ISRO Propulsion Complex में

√ गगनयान के लिए भारतीय वायु सेना के चार अधिकारियों ने रूस में अपने ट्रेनिंग पूरी कर ली है , इनको अंतरिक्ष में भेजा जाएगा ।

√ भारतीय एयरफोर्स अधिकारियों को गगननॉट्स बनाने के लिए ISRO और रूस के ग्लवकॉस्मॉस के बीच जून 2019 में समझौता हुआ था ।

★ ISRO

● Indian Space Research Organization

● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

● मुख्यालय – बैंगलुरू ( कर्नाटक )

● स्थापना – 15 अगस्त 1969

● संस्थापक – विक्रम साराभाई

● अध्यक्ष – के.सिवनन

★ इसरो भारतकी स्पेस एजेंसी का नाम है ।

Q.2 हाल ही में किसे राज्यसभा में सदन का नेता चुना गया ?

√ पीयूष गोयल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया ।

√ वह थावर चंद गहलोत का स्थान लेंगे , जिन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला है ।

√ पीयूष गोयल , दो बार के राज्यसभा सांसद , वर्तमान में NDA के उपनेता होने के साथ – साथ कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री भी है ।

√ पीयूष गोयल केंद्रीय कपड़ा मंत्री , तथा वाणिज्य एवं उधोग मंत्री और उपभोक्ता मामले , खाध और सार्वजनिक वितरण मंत्री है ।

◆ NOTE – राज्यसभा में विपक्ष के नेता – मल्लिकार्जुन खड़गे ( कोंग्रेस )

Q.3 हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया ?

√ 15 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ ये दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा युवा लोगोव, Technical And Vocational Education And Training संस्थानों , तथा सावर्जनिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों के लिए मनाया जाता है ।

√ शुरुआत – 2014 ( UNGA मान्यता )

√ Theme – Reimagining Youth Skills Post – Pandemic

Q.4 हाल ही में भारत ने किस देश में BHIM UPI सेवाए शुरू की ?

√ भूटान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत ने भूटान में BHIM – UPI भुगतान सेवाएं शुरू की ।

√ भूटान में लॉन्च के साथ , दोनों देशों के भुगतान के बुनियादी ढांचे मूल रूप से जुड़े हुए है और इससे भूटान की यात्रा करने वाले भारत के पर्यटको और व्यापारियों को लाभ होगा ।

√ भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत भूटान में ये सेवाए शुरू हो गई है ।

√ BHIM – Bharat Interface For Money

√ UPI – Unified Payment Interface

Q.5 हाल ही में भारत का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

√ पटना ( बिहार )

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और एशिया का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र पटना ( बिहार ) में खोला जाएगा ।

√ ये National Dolphin Research Centre पटना विश्वविद्यालय के परिसर में गंगा तट पर बनेगा ।

√ गंगा की डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जानवर है । ये दुनिया की सबसे समझदार जलीय जीव है ।

√ विशेषज्ञों की टीमों द्वारा गंगा नदी में 2018 – 19 में किए गए एक सर्वेक्षण के दौरान लगभग 1,455 डॉल्फिन देखी गई है ।

√ गंगा की डॉल्फिन को एक लुप्तप्राय जलीय जानवर घोषित किया गया है और यह दुनिया की चार मीठे पानी की डॉल्फिन प्रजातियों में से एक है ।

√ अन्य तीन प्रजातियों यांगत्सी नदी , पाकिस्तान में सिंधु नदी और विश्व स्तर पर अमेज़न नदी में पाई जाती है ।

Q.6 हाल ही में किस केंद्र शाषित प्रदेश ने खुद को ऑर्गनिक बनाने के लिए सिक्किम के साथ समझौता किया ?

√ लदाख

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लदाख ने खुद को ऑर्गेनिक बनाने के लिए सिक्किम के साथ समझौता किया ।

√ लदाख प्रसाशन ने Sikkim State Organic Certification Agency के साथ एक समझौता किया है ।

√ उदेश्य : – 2025 तक लदाख को एक प्रमाणित ऑर्गनिक केंद्र शाषित प्रदेश बनाना ।

√ ये समझौता परंपरागत कृषि विकास योजना औऱ Mission Organic Development Initiative के तहत किया गया है ।

√ सिक्किम अपने सभी कृषि प्रमाणित ऑर्गनिक के साथ पहला 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक राज्य है ।

√ सिक्किम में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

Q.7 हाल ही में भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क कौन बनाएगा ?

√ NTPC

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ NTPC कच्छ में भारत के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पार्क का निर्माण करेगी ।

√ कहाँ – गुजरात के खवाड़ा में कच्छ क्षेत्र के रण में

√ क्षमता – 4.75 गीगावाट

√ NTPC अक्षय ऊर्जा के द्वारा

√ यह परियोनिर्माण – जना NTPC की खुद को एक हरित ऊर्जा प्रमुख में बदलने की योजना का एक हिस्सा है , इसका लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता का निर्माण करना है ।

√ NTPC REL की इस पार्क से व्यावसायिक स्तर पर हरित हाइड्रोजन उत्पन्न करने की भी योजना है ।

★ NTPC

● National Thermal Power Corporation Limited

● राष्ट्रीय ताप विधुत निगम लिमिटेड

● स्थापना – 1975

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● चेरमेंन & MD – गुरदीप सिंह

Q.8 हाल ही में किस गायक ने टोक्यो ओलम्पिक चीयर सांग हिंदुस्तानी वे लांच किया ?

√ A.R रहमान

√ अनन्या बिरला

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ए आर रहमान और अनन्या बिरला ने टोक्यो ओलम्पिक का चीयर सांग हिंदुस्तानी वे लॉन्च किया ।

√ हिंदुस्तानी वे शीर्षक से , गीत अनन्या द्वारा गाया गया है और रहमान द्वारा रचित है ।

√ Video Song में अटलांटा ( 1996 ) , एथेंस ( 2004 ) , बीजिंग ( 2008 ) , लंदन ( 2012 ) , रियो ( 2016 ) , के अभिलेखीय फुटेज और इस वर्ष के दल के कुछ विशेष प्रशिक्षण फुटेज है ।

◆ A.R रहमान : –

√ पुरस्कार : – 2 ऑस्कर अवार्ड , 2 ग्रैमी अवार्ड , 1 बाफ्टा अवार्ड , 1 गोल्ड ग्लोब अवार्ड , 15 फिल्मफेयर अवार्ड , 6 नेशनल फ़िल्म अवार्ड

√ पद्म भूषण – 2010

Q.9 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन की प्रमुख हेनरिटा फ़ॉर ने इस्तीफा दे दिया ?

√ UNICEF

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ UNICEF की प्रमुख हेनरीटा फ़ॉर ने इस्तीफा दिया ।

√ वह एक जनवरी 2018 को यूनिसेफ की प्रमुख बनी थी ।

√ साथ ही वह US Agency For International Development की प्रमुख बनने वाली पहली महिला है ।

★ UNICEF

● United Nations Children’s Fund

● सयुंक्त राष्ट्र बाल कोष

● स्थापना – 11 दिसंबर 1946

● मुख्यालय – न्यूयॉर्क ( USA )

Q.10 हाल ही में RBI ने किस डेबिट कार्ड कंपनी पर नए ग्राहकों को जोड़ने का प्रतिबंध लगाया ?

√ Master Card

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ RBI ने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए मास्टरकार्ड एशिया पर प्रतिबंध लगाया ।

√ कब से – 22 जुलाई 2021 से

√ मास्टर कार्ड को ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड के लिए इससे नेटवर्क पर हो ।

√ क्यो – मास्टर कार्ड भुगतान प्रणाली डाटा के संग्रहण पर आरबीआई निर्देशों का पालन करने में विफल रही है ।

√ RBI ने अप्रैल 2018 में एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें सभी सिस्टम प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था कि उनके द्वारा संचालित भुगतान प्रणाली से संबंधित सभी जानकारी भारत में संग्रहित की जाए ।

★ Master Card

● मास्टर कार्ड

● स्थापना – 1966

● मुख्यालय – न्यूयॉर्क

● अध्यक्ष – अजय बंगा

Download Current Affairs PDF