Daily Current Affairs 17 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में वैश्विक पवन दिवस कब मनाया गया ?
√ 15 जून
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल वैश्विक पवन दिवस 15 जून को मनाया जाता है ।
√ पहली बार 2007 मे पवन दिवस के रूप में मनाया गया था ।
√ 2009 में इसका नाम बदलकर वैश्विक पवन दिवस कर दिया गया ।
√ आयोजन : WindEurope और Global Wind Energy Council ( GWEC ) द्वारा किया जाता है ।
√ Note : भारत 2021 – 25 में 20GW पवन क्षमता स्थापित करेगा ।
Q.2 हाल ही में कहा पर NATO शिखर सम्मेलन 2021 आयोजित हुआ ?
√ ब्रुसेल्स
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नाटो शिखर सम्मेलन 2021 : –
√ आयोजन – ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
√ संस्करण – 31वां
√ इस दौरान एक व्यापक रूप से मिलकर नाटो 2030 एजंडा चलाया जाएगा ।
★ NATO
● North Atlantic Treaty Organization
● उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन
● स्थापना – 4 अप्रैल 1949
● सदस्य देश – 30
● मुख्यालय – ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
● अध्यक्ष – जेन्स स्टॉलेनबर्ग
Q.3 हाल ही में कहा पर प्रसिद्ध रज महोत्सव मनाया गया ?
√ ओडिशा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ओड़िशा में रज महोत्सव / राजा महोत्सव मनाया गया ।
√ यह 3 दिनों का अनूठा त्योहार है ।
√ जिसमे राज्य द्वारा मानसून की शुरुआत और पृथ्वी की नारीत्व का जश्न मनाया जाता है ।
★ ओडिसा
● स्थापना – 1 अप्रैल 1936
● राजधानी – भुवनेश्वर
● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक
● गवर्नर – गणेशी लाल
● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधर है ।
● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21
● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10
● विधानसभा सीट – 147
★ ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।
★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।
★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।
Q.4 हाल ही में किसने जीवन वायु नामक भारत का पहला बिजली मुक्त CPAP उपकरण बनाया ?
√ IIT रोपड़
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ IIT रोपड़ ने जीवन वायु नामक एक उपकरण विकसित किया है जिसका उपयोग CPAP मशीन के विकल्प के रूप में किया जा सकता है ।
√ CPAP : Continuous Positive Airway Pressure
√ जीवन वायु 60 लीटर प्रति मिनिट तक उच्च प्रवाह ऑक्सीजन पहुचा सकता है ।
√ यह मशीन भारत की पहली ऐसी डिवाइस है जो बिना बिजली के भी काम करती है ।
Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य किया ?
√ आंध्रप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आंध्रप्रदेश सरकार ने स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य किया ।
√ आंध्रप्रदेश ने हाल ही में राज्य के निजी , सरकारी , अर्ध सरकारी सभी स्कुलो में ये नियम लागू किया है ।
√ ये शैक्षणिक वर्ष 2021 – 22 से लागू होगा ।
★ आंध्रप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – अमरावती , विशाखापट्टनम , कुरनूल
● मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी
● गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन
★ आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी है ।
★ आंध्रप्रदेश में लोकसभा सीट – 25
★ आंध्रप्रदेश में राज्यसभा सीट – 11
★ विधानसभा सीट – 175
★ आंध्र प्रदेश के पांच पड़ोसी राज्य ओडिसा , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना है ।
★ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है ।
★ कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीले हैं ।
★ नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
★ गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश की समुद्र तट की रेखा दूसरी सबसे लंबी है ।
Q.6 हाल ही में किस खिलाड़ी को मई 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मन्थ का अवार्ड दिया गया ?
√ कैथरीन ब्राइस
√ मुशफिकुर रहमान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ICC प्लेयर ऑफ द मन्थ अवार्ड – मई 2021
√ पुरुष क्रिकेटर – मुशफिकुर रहमान ( बांग्लादेश )
√ महिला क्रिकेटर – कैथरीन ब्राइस ( स्कॉटलैंड )
√ दोनों ही अपने अपने देश के पहले खिलाड़ी है जिन्हें ये अवार्ड मिला है ।
√ शुरुआत – 2021
√ पहले विजेता – ऋषभ पंत
Q.7 हाल ही में दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह कौन लांच करेगा ?
√ न्यूज़ीलैंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ न्यूजीलैंड ने दुनिया की पहले लकड़ी के सैटेलाइट लांच करने की घोषणा की ।
√ कब ? :- ये 2021 में ही लांच होने की उम्मीद है ।
√ नाम :- WISE वुडसैट
√ ये एक नैनो सैटेलाइट होगा ।
√ आकर : – 4×4×4 इंच
√ वजन – 2.2 पाउंड ( लगभग 1 kg )
★ न्यूजीलैंड
● राजधानी – वेलिगटन
● करेंसी – न्यूजीलैंड डॉलर
● प्रधानमंत्री – जैसिडा अर्डरन
★ न्यूजीलैंड ओशनिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ न्यूजीलैंड के लोगों को कीवी के नाम से भी जाना जाता है ।
★ न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी झील टौपो झील है ।
★ माउंट कुक राष्ट्रीय पर्वत न्यूजीलैंड में स्थित है ।
Q.8 हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा पर महात्मा गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया ?
√ केन्या
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केन्या में महात्मा गांधी स्मारक उद्घाटन किया ।
√ कहाँ किया ? :- नैरोबी विश्वविद्यालय ( केन्या )
√ ये महात्मा गांधी स्मारक पुननिर्मित किया गया है ।
√ पहली बार 1956 मे स्थापित किया ।
★ केन्या
● राजधानी – नौरेबि
● राष्ट्रपति – उहुरू केन्याटा
Q.9 हाल ही में ICAN द्वारा जारी रिपॉर्ट के अनुसार 2010 से 2020 में परमाणु हथियारों के खर्च में कितने की वृद्धि हुई ?
√ $ 1.4 बिलयन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ICAN रिपोर्ट के अनुसार 2020 में हथियार पर खर्च $1.4 बिलयन है ।
√ रिपोर्ट : कॉम्प्लीकिट : 2020 ग्लोबल न्यूक्लियर स्पेंडिंग
√ न्यूक्लियर वेपन पर दुनिया भर का खर्च $1.4 बिलयन
√ दुनिया मे 9 परमाणु सशस्त्र देश हो गए है : – अमेरिका , चीन , फ्रांस , रूस , UK , भारत , इजरायल , पाकिस्तान और उत्तर कोरिया
Q.10 हाल ही में किसने Report it , Dont Share it नामक पहल शुरू की ?
√ फेसबुक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ FaceBook ने Report it , Dont Share it नामक पहल शुरू की ।
√ उद्देश्य : लोगो को बाल दुर्व्यवहार की सामग्री को रिपोर्ट करने और शेयर न करने के लिए
√ ये पहल साइबर पीस इंडिया फाउंडेशन और अपर्ण , आरंभ इंडिया Initiative के साथ मिलकर शुरू की गई है ।
√ Note : हाल ही में फेसबुक ने स्पुर्ति प्रिया को अपना शिकायत अधिकारी नियुक्त किया ।
★ फेसबुक
● स्थापना – 2004
● मुख्यालय – कैलिफोर्निया ( USA )
● सीईओ – मार्क जुकरबर्ग