Daily current affairs 18 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया गया ?
√ 17 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस ( World Hypertension Day ) मनाया जाता है ।
√ दुनिया भर में बढ़ते उच्च रक्तचाप के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देने और सभी देशों के नागरिकों को इसको रोकने और नियंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है ।
√ कब शुरुआत हुई ? : 2005
√ Theme : Measure Your Blood Pressure Accurately , Control It , Live Longer
◆ 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना दिवस ( World TeleCommunication And Information Society Day ) भी मनाया जाता है ।
√ अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ ( International Telecommunication Union – ITU ) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ।
√ कब शुरुआत हुई ? : 1969 से
√ Theme : Accelerating Digital Transformation in Challenging Times
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आयुष घर – द्वार नामक कार्यक्रम शुरू किया ?
√ हिमाचल प्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हिमाचल सरकार ने आयुष घर – द्वार कार्यक्रम शुरू किया ।
√ उद्देश्य : योग का अभ्यास करके होम आइसोलेटेड Covid – 19 पॉजिटिव रोगियों को स्वस्थ्य रखने के लिए ।
√ यह कार्यक्रम आयुष विभाग द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संगठन के सहयोग से शुरू किया गया है ।
√ इस कार्यक्रम में योग भारती के प्रशिक्षक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।
★ हिमाचल प्रदेश
● राजधानी – शिमला
● मुख्यमंत्री – जय राम ठाकुर ( BJP )
● गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – लिंगप्पा नारायण
● हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट – 4
● हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 68
★ हिमाचल प्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य पंजाब , हरियाणा , उत्तराखंड , जम्मू और कश्मीर , उत्तरप्रदेश है ।
Q.3 हाल ही में किस भारतीय – अमेरिकी को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया ?
√ नीरा टण्डन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय – अमेरिकी नीरा टण्डन को व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया ।
√ भारतीय – अमेरिकी नीरा टंडन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है ।
√ वह वर्तमान में एक प्रगतिशील थिंक – टैंक , सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष और सीईओ है ।
Q.4 हाल ही में किसने सिक्किम : A History Of Intrigue नामक पुस्तक लिखी ?
√ प्रीत मोहन सिंह मलिक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रीत मोहन सिंह मलिक ने सिक्किम : ए हिस्ट्री ऑफ इट्रिग्यु एंड अलायंस नामक पुस्तक लिखी ।
√ प्रकाशक ? : हार्पर कोलिन्स इंडिया
√ प्रीत मोहन सिंह मलिक पूर्व राजनायिक है ।
√ इन्होंने अपनी नई किताब में सिक्किम के तत्कालीन साम्राज्य के अनूठे इतिहास में अंतद्रष्टि को इस दिलचस्प कहानी के साथ जोड़ा की यह भारत का 22वां राज्य कैसे बन गया ।
√ ये पुस्तक सिक्किम स्थापना दिवस 16 मई को लॉन्च की गई ।
Q.5 हाल ही में किसे बाटा इंडिया का नया CEO बनाया गया ?
√ गुंजन शाह
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गुजन शाह फुटवियर ब्रांड बाटा इंडिया के नए सीईओ बने ।
√ 21 जून 2021 से पांच साल की अवधि के लिए ।
√ ये संदीप कटारिया की जगह लेंगे ।
√ संदीप कटारिया को नवंबर 2020 में बाटा ब्रांड्स के ग्लोबल सीईओ क रूप में पदोन्नत किया गया है ।
Q.6 हाल ही में किस महान बास्केटबॉल खिलाड़ी के नाम पर NBA सामाजिक न्याय पुरस्कार शुरू किया गया ?
√ अब्दुल जब्बारी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रसिद्ध खिलाड़ी अब्दुल – जब्बारी के नाम पर NBA ने सामाजिक न्याय पुरस्कार बनाया ।
√ नेशनल बास्केटबॉल एशोसिएशन ने सामाजिक न्याय की लड़ाई में आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों के सम्मान के लिए एक नया पुरस्कार : – करीम अब्दुल – जब्बार सामाजिक न्याय चैंपियन पुरस्कार बनाने की घोषणा की है ।
√ प्रत्येक NBA टीम विचार के लिए एक खिलाड़ी को नामंकित करेगी ।
√ वहा से पांच फाइनलिस्ट चुने जाएंगे और अंत मे एक विजेता होगा ।
√ विजेता खिलाड़ी को उसकी पसंद के चैरिटी के लिए $100,000 प्राप्त होंगे ।
√ अब्दुल – जब्बार ने UCLA में रहते हुए लगातार तीन NCAA चैम्पियनशिप जीती थी ।
★ NBA
● नेशनल बास्केटबॉल एशोसिएशन
● स्थापना – 1946
● मुख्यालय – न्यूयॉर्क
● अध्यक्ष – एडम सिल्वर
Q.7 हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने अपना 10वां इटैलियन ओपन का खिताब जीता ?
√ राफेल नडाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राफेल नडाल ने अपना 10वां इटैलियन ओपन खिताब जीता ।
√ राफेल नडाल ( स्पेन ) ने फ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ( सर्बिया ) को हराया ।
√ इस जीत ने नडाल को 36वां ATP मास्टर्स 1000 का ताज भी दिलाया ।
√ जिसने 1990 में श्रुखला की स्थापना के बाद से जोकोविच के रिकॉर्ड की बराबरी की ( 36 ATP मास्टर्स 1000 )
◆ Note : –
√ राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है । ( कुल – 20 )
√ हाल ही में राफेल नडाल ने अपना 12वां बार्सिलोना ओपन खिताब जीता ।
Q.8 हाल ही में कब से कब तक 6वां संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया ?
√ 17 – 23 May
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ छठा संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह : 17 – 23 मई 2021
√ UN ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक WHO द्वारा आयोजित एक द्रीवार्षिक वैश्विक सड़क सुरक्षा अभियान है ।
√ इस साल UN ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक 17 – 23 मई 2021 को मनाया जा रहा है ।
√ दुनिया भर के शहरों , कस्बो और गांवों के लिए 30 किमी / घंटा की गति सीमा का आह्वान करता है ।
√ Theme : Streets For Life
√ Tagline : – #Love30
Q.9 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने 2021 के लिए इंटरनेशनल इन्विसिबल गोल्ड मेडल जीता ?
√ रमेश पोखरियाल निशंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वर्ष 2021 का इंटरनेशनल इन्विसिबल गोल्ड मेडल दिया गया ।
√ क्यो ? : इनके लेखन , सामाजिक और शानदार सार्वजनिक जीवन के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए ।
√ ये पुरस्कार औपचारिक रूप से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदान किया जाएगा ।
Q.10 हाल ही में इटैलियन ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब किसने जीता ?
√ इगा स्वीएटेक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इगा स्वीएटेक ( पौलेंड ) ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 का महिला एकल जीता ।
√ इन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीस्कोवा को 6-0 से हराया ।
√ इगा स्विएटेक ने अपना तीसरा WTA खिताब जीता ।
Q.11 हाल ही में किस गोल्फर ने ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ खिताब जीता ?
√ रिचर्ड ब्लेड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ रिचर्ड ब्लेड ने ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ खिताब जीता ।
√ रिचर्ड ब्लेड इंग्लैंड के प्रसिद्ध गोल्फर है ।
√ प्रमुख भारतीय गोल्फर शुभांकर वर्मा ब्रिटिश मास्टर्स में 34वें स्थान पर रहे ।