WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 18 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 18 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व मरुस्थलीयकरण और सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया गया ?

√ 17 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 17 जून को विश्व मरुस्थलीयकरण और सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है ।

√ उद्देश्य : यह दिन मरुस्थलीयकरण और सूखे की उपस्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरुस्थलीयकरण को रोकने तथा सूखे से उबरने के तरीकों पर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ।

√ शुरुआत : 1994 ( UNGA द्वारा घोषित )

√ Theme : Restoration . Land Recovery . We Build Back Better With Healthy Land

◆ Note : दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल : – सहारा ( अफ्रीका )

● Note : एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल : – गोबी ( मंगोलिया )

Q.2 हाल ही में NASCOM ने किस राज्य के साथ मिलकर RevvUp कार्यक्रम शुरू किया ?

√ तेलंगाना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ तेलंगाना AI मिशन ( T – AIM ) ने नैसकॉम के साथ मिलकर Revv Up कार्यक्रम लॉन्च किया ।

√ उदेश्य : T-AIM के हिस्से के रूप में AI स्टार्टअप को सक्षम और सशक्त बनाना

√ तेलंगाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) के लिए एक Actionable Policy Framework लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ।

● Note : – तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस : – 2 जून

★ तेलगांना

● राजधानी – हैदराबाद

● स्थापना – 2 जून 2014

● मुख्यमंत्री – के . चंद्र शेखर राव ( तेलगांना राष्ट्रीय समिति पार्टी )

● गवर्नर – तमिलीसाई सुंदरराजन

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली

● तेलगांना लोकसभा सीट – 17

● तेलगांना राज्यसभा सीट – 7

● विधानसभा सीट – 119

★ तेलगांना के 4 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।

★ तेलांगना की प्रमुख झीले – हुसैन सागर , और नागार्जुन सागर है ।

Q.3 हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में सड़क परिहवन के लिए ADB से $484 मिलियन का ऋण समझौता किया ?

√ तमिलनाडु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत सरकार ने तमिलनाडु में सड़क परिवहन के लिए ADB से $ 484 मिलियन का ऋण समझौता किया ।

√ Asian Development Bank ( ADB ) और भारत सरकार ने तमिलनाडु ने चेन्नई – कन्याकुमारी औधोगिक कॉरिडोर में परिवहन कनेक्टिविटी ने सुधार और औधोगिक विकास की सुविधा के लिए ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किए है ।

√ CKIC प्रभाव क्षेत्रों में लगभग 590 किलोमीटर राज्य राजमार्गो का उन्नयन किया जाएगा , जो चेन्नई और कन्याकुमारी के बीच 32 जिलों में से 23 को कवर करते है ।

√ CKIC भारत के ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है , जो पश्विम बंगाल से तमिलनाडु तक फैला है ।

★ ADB

● Asian Devlopment Bank

● ऐशियाई विकास बैंक

●स्थापना – 19 दिसंबर 1966

● मुख्यालय – मनीला ( फिलीपींस )

● अध्यक्ष – मातसुगु असाकवा

● सदस्य देश : 68

Q.4 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहाँ पर आयोजित VivaTech के 5वें संस्करण को सम्बोधित किया ?

√ पेरिस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ PM मोदी ने पेरिस में VivaTech के 5वें संस्करण को वर्चुअली संबोधित किया ।

√ विवोटेक यूरोप के सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमो में से एक है ।

√ आयोजन – 16-19 जून 2021 पेरिस ( फ्रांस )

√ शुरुआत – 2016 से ( हर साल पेरिस में )

√ PM मोदी को विवोटेक 2021 में मुख्य भाषण देने के लिए Guest Of Honor के रूप ने आमंत्रित किया गया था ।

√ PM मोदी ने दुनिया को पांच स्तंभों के आधार पर भारत मे निवेश करने के लिए आमंत्रित किया : प्रतिभा , बाजार , पूंजी , पारिस्थितिकी तंत्र और खुलेपन की संस्कृति

Q.5 हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने किसे अपना नया चैयरमेन नियुक्त किया ?

√ सत्या नडेला

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ माइक्रोसॉफ्ट ने सीईओ सत्या नडेला को चैयरमेन नियुक्त किया ।

√ ये जॉन थॉम्पसन की जगह नियुक्त किए गए है ।

√ उन्होंने 2014 में स्टील बाल्मर के बाद सॉफ्टवेयर दिग्गज के सीईओ के रूप में पदभार संभाला था ।

√ सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नई ऊर्जा लाने का श्रेय दिया जाता है ।

√ कंपनी ने पूर्व अध्यक्ष जॉन थॉम्पसन को एक प्रमुख स्वतंत्र निर्देशक के रूप में भी नियुक्त किया ।

★ Microsoft

● माइक्रोसॉफ्ट

● स्थापना – 1975

● संस्थापक – बिल गेट्स & पोल एलनव

● मुख्यालय – वाशिंगटन D. C

● सीईओ – सत्या नडेला

Q.6 हाल ही में केंद्र सरकार ने किस उदेश्य से भारत के लिए प्रोजेक्ट O2 पहल शुरू की ?

√ मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्र सरकार ने भारत के लिए प्रोजेक्ट O2 पहल शुरू की ।

√ उदेश्य : मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए देश की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना ।

√ भारत के लिए प्रोजेक्ट O2 , प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार , भारत सरकार के कार्यकाल की एक पहल है ।

√ इस परियोजना के तहत एक National Consortium Of Oxygen , जिओलाइट्स , छोटे ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना , कंप्रेशर्स का निर्माण , अंतिम उत्पाद जैसे ऑक्सीजन प्लांट , कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर जैसे महत्वपूर्ण कच्चे माल की आपूर्ति आदि में सक्षम बना जाएगा ।

Q.7 हाल ही में पुडुचेरी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष कौन चुने गए ?

√ एम्बलम सेल्बम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ एम्बलम सेल्बम पुडुचेरी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ।

√ एम्बलम सेल्वम भाजपा पार्टी से विधायक है ।

√ 16 जून 2021 को 15वीं पुडुचेरी विधानसभा का पहला सत्र आयोजित किया गया था ।

√ हाल ही में हुए पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के बाद N. रेगस्वामी पुडुचेरी के नए मुख्यमंत्री बने है ।

◆ Note : भारत के सिर्फ 3 केंद्रशासित प्रदेशो में विधानसभा है : – दिल्ली , पुडुचेरी और जम्मू – कश्मीर

Q.8 हाल ही में किस IIT संस्थान ने ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन 2021 की मेजबानी की ?

√ IIT मुंबई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IIT बॉम्बे ने ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविधालय सम्मेलन 2021 की मेजबानी की ।

√ यह 3 दिवसीय सम्मेलन 2021 में 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की भारत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है ।

√ Theme : Electric Mobility

√ इस सम्मेलन में पांच सदस्यीय देशो के ब्रिक्स नेटवर्क विश्व विद्यालयो के लगभग 100 छात्र , शोधकर्ता और संकाय भाग लेंगे ।

Q.9 हाल ही में किस देश ने 3 अंतरिक्ष यात्रियों को अपने अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन ने 17 जून 2021 को 3 अंतरिक्ष यात्रियों को अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा ।

√ अंतरिक्ष यान का नाम : – शेनझोउ – 12

√ चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का नाम – तियांगोग

√ ये चीन का पिछले पांच वर्षों में पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है ।

◆ Note : हाल ही में चीन का अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा गया एक रॉकेट मालदीव के पास हिन्द महासागर में क्रैश होकर गिरा था ।

★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● राजभाषा – मानक चीनी

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस

● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )

★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

Q.10 हाल ही में किसे WHO के तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य नियुक्त किया गया ?

√ मुकेश शर्मा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मुकेश शर्मा WHO के तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य बने ।

√ ये IIT कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े और वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ है ।

√ इन्हें वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वस्थ्य – तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ।

√ तकनीकी सलाहकार समूह के सदस्यों को दुनिया भर में चुना जाता है ।

Download Current Affairs PDF