Daily Current Affairs 18 – 07 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया गया ?
√ 17 जुलाई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस 17 जुलाई को मनाया जाता है ।
√ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस या अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के रूप में भी जाना जाता है ।
√ यह दिन 17 जुलाई 1998 को रोम संविधि को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है , जिस संधि ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय बनाना था ।
★ अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय
● स्थान – द हेग ( नीदरलैंड )
● स्थापना – 1945
● अध्यक्ष – जॉन डोनोघ्यू
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मातृ कवचम अभियान शुरू किया ?
√ केरल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केरल सरकार ने मातृ कवचम नामक टीकाकरण अभियान शुरू किया ।
√ उदेश्य : कोविड – 19 संक्रमण के खिलाफ राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने हेतु
√ गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय कोविड वैक्सीन प्राप्त कर सकती है ।
★ केरल
● राजधानी – तिरुवनंतपुरम
● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन
● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान
● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार
● केरल में लोकसभा सीट – 20
● केरल में राज्यसभा सीट – 9
● विधानसभा सीट – 140
★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।
Q.3 हाल ही में किसने किसानों के लिए किसान सारथी नामक डिजिटल प्लेटफार्म लांच किया ?
√ नरेन्द्र सिंह तोमार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान सारथी लांच किया ।
√ किसके द्वारा – कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा
√ उदेश्य : किसानों को उनकी वांछित भाषा मे सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने की सुविधा के लिए
√ किसान सारथी की यह पहल दूर – दराज के क्षेत्रों में किसानों तक पहुंचने के लिए तकनीकी हस्तक्षेप से किसानों को सशक्त बनाती है ।
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने EWS के लिए 10 % आरक्षण की घोषणा की है ?
√ आंध्रप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आंध्रप्रदेश सरकार ने EWS के लिए 10 % आरक्षण की घोषणा की ।
√ रोजगार में 10 % आरक्षण से कापू को लाभ होगा जो न तो BC Quota के तहत लाभन्वित है ।
√ आंध्रप्रदेश सरकार ने संविधान के 103वां संसोधन अधिनियम 2019 के अनुसार राज्य में EWS के लिए 10 % आरक्षण की घोषणा की है ।
◆ EWS – Economically Weaker Sections
★ आंध्रप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – अमरावती , विशाखापट्टनम , कुरनूल
● मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी
● गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन
★ आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी है ।
★ आंध्रप्रदेश में लोकसभा सीट – 25
★ आंध्रप्रदेश में राज्यसभा सीट – 11
★ विधानसभा सीट – 175
★ आंध्र प्रदेश के पांच पड़ोसी राज्य ओडिसा , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना है ।
★ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है ।
★ कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीले हैं ।
★ नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
★ गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश की समुद्र तट की रेखा दूसरी सबसे लंबी है ।
Q.5 हाल ही में भारत की पहली पॉड टैक्सी कहाँ तक चलाई जाएगी ?
√ नोएडा एयरपोर्ट से नोएडा फ़िल्म सिटी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत की पहली पॉड टैक्सी नोएडा हवाई अड्डे और फ़िल्म सिटी के बीच चलेगी ।
√ निर्माता – Indian Port Rail And Ropeway Corporation Ltd – IPRCL
√ लागत – लगभग 862 करोड़ रुपये
√ दूरी – 14 किमी
√ यह भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा होगी ।
◆ NOTE – नोएडा में भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बन रही है ।
Q.6 हाल ही में किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार की अफगानिस्तान में हत्या कर दी गई ?
√ दानिश सिदिकी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिदिकी का निधन हाल ही में निधन हुआ ।
√ वह अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेन्सी रोवटर्स में काम करते थे ।
√ अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई की रिपोर्टिंग करते समय हुए संघर्ष में मारे गए ।
√ उन्होंने 2018 में रॉयटर्स समाचार एजेंसी के साथ फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले छह अन्य लोगों के साथ प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त किया था ।
Q.7 AFC महिला क्लब चैम्पियनशिप 2020 – 21 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा ?
√ गोकुलम केरल AFC
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ AFC महिला क्लब चैम्पियनशिप में गोकुलम केरल AFC भारत का प्रतिनिधित्व करेगा ।
√ अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF ) ने AFC क्लब चैम्पियनशिप 2020 – 21 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए गोकुलम केरल एफसी को नामित किया है ।
√ महिला लीग के विजेता टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करते है लेकिन यह आयोजित नही किया जाएगा , राष्ट्रीय महासंघ ने चौथे संस्करण के चैपियन को नामित किया ।
√ इसप्रकार से गोलुकम केरल AFC , क्रिफ़सा एकसी को हरा कर राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली केरल की पहली टीम बन गई ।
√ पिछला आयोजन – भारतीय महिला लीग 2019 – 20 बेंगलुरु में आयोजित हुआ ।
Q.8 हाल ही में उत्तरप्रदेश के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया ?
√ बनारस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उत्तरप्रदेश के मुंडआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रखा गया ।
√ रेलवे जोन – उत्तर पूर्वी रेलवे ( NER )
√ मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा 16 सितंबर 2020 को की गई थी ।
√ ये रेलवे स्टेशन उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित है ।
Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 लांच की ?
√ महाराष्ट्र
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ महाराष्ट्र सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 लांच की ।
√ उदेश्य – देश में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है ।
√ महाराष्ट्र में पेश की गई नई EV नीति 2018 की नीति का संशोधन है ।
√ इसे महाराष्ट्र को भारत में बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा उत्पादक बनाने के उद्देश्य से पेश किया गया है ।
√ लक्ष्य – 2025 तक सभी नए वाहनों के पंजीकरण में इलेक्ट्रिक वाहनों का 10 प्रतिशत हिस्सा बनाना है ।
★ महाराष्ट्र
● राजधानी – मुंबई
● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )
● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी
● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।
● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
● लोकसभा सीट – 48
● राज्यसभा – 19
● विधानसभा – 288
★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।
★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।
Q.10 हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन का निधन हो गया ?
√ पाकिस्तान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन का निधन हो गया ।
√ ये सितंबर 2013 और सितंबर 2018 के बीच पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किये थे ।
√ ममनून हुसैन , का जन्म 1940 में आगरा में हुआ था और वें 1947 में अपना माता – पिता के साथ पाकिस्तान चले गए थे ।
★ पाकिस्तान
● राजधानी – इस्लामाबाद
● करेंसी – पाकिस्तानी रुपया
● प्रधानमंत्री – इमरान खान
● राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी
● संसद – नेशनल असेंबली
● सबसे बड़ा नगर – कराची
★ पाकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘ रेडक्लिफ़ रेखा ‘ कहते है |