Daily current affairs 19 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में 16 मई को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया ?
√ सिक्किम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 16 मई को सिक्किम राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है ।
√ सिक्किम 16 मई 1975 को भारत का 22वां राज्य बना था ।
√ इसे 36वें संविधान के तहत भारतीय संघ में जोड़ा गया ।
√ इससे पहले भारत – सिक्किम संधि पर वर्ष 1950 में हस्ताक्षर हुआ था ।
★ सिक्किम
● स्थापना – 16 मई 1975
● राजधानी – गंगटोक
● मुख्यमंत्री – प्रेम सिंह तमांग
● राज्यपाल – गंगा प्रसाद
● सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – J. K महेश्वरी
● लोकसभा सीट : 01
● राज्यसभा सीट : 01
● विधानसभा सीट : 32
Q.2 हाल ही में मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब किसने जीता ?
√ एंड्रिया मेजा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने 69वीं मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता ।
√ ब्राजील की जूलिया गामा फर्स्ट रनर – अप है ।
√ पेरू की जेनिक मैकेटा सेकेंड रनर – अप है ।
√ भारत की एडलाइन कैसलिनो थर्ड रनर – अप और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली पेरेज़ फोर्थ रनर – अप है ।
Q.3 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने MOMA Market का शुभारंभ किया ?
√ मणिपुर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सब्जी के लिए MOMA मार्केट का शुभारंभ किया ।
√ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने ताजी सब्जियों की होम डिलीवरी के लिए एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन Manipur Organic Mission Agency ( MOMA ) मार्केट लॉन्च किया ।
◆ उदेश्य – यह सुनिश्चित करना कि लोगो को Covid – 19 प्रेरित कर्फ्यू के दौरान उनके घर पर ताजी सब्जियां मिले ।
★ मणिपुर
● स्थापना – 21 जनवरी 1972
● राजधानी – इम्फाल
● मुख्यमंत्री – N. बिरेन सिंह ( BJP )
● गवर्नर – नजमा हेपतुल्ला
● मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – P.V संजय कुमार
● मणिपुर में लोकसभा सीटें – 2
● मणिपुर में राज्यसभा सीटे – 1
● विधानसभा सीट – 60
★ मणिपुर के 3 पड़ोसी राज्य असम , नागालैंड और मिजोरम है ।
★लोकटक झील मणिपुर में स्थित है ।
★ किबुल लामजाओ नेशनल पार्क भी मणिपुर में स्थित है ।
Q.4 हाल ही में किस राज्य ने कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए ₹10 लाख की FD की ?
√ आंध्रप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आंध्रप्रदेश सरकार ने कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए ₹10 लाख की FD करने की घोषणा की ।
√ यह फिक्स डिपोजिट तब तक चलेगा जब तक बच्चा 25 साल का नही हो जाता ।
√ साथ ही हर साल महीने FD पर मिलने वाले ब्याज का 5-6 % बच्चों के अभिवावको को मिलेगा ।
★ आंध्रप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – अमरावती , विशाखापट्टनम , कुरनूल
● मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी
● गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन
★आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी है ।
★आंध्रप्रदेश में लोकसभा सीट – 25
★आंध्रप्रदेश में राज्यसभा सीट – 11
★ विधानसभा सीट – 175
★ आंध्र प्रदेश के पांच पड़ोसी राज्य ओडिसा , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना है ।
★ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है ।
★ कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीले हैं ।
★ नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
★ गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश की समुद्र तट की रेखा दूसरी सबसे लंबी है ।
Q.5 हाल ही में चर्चे में आयी फरजाद – B गैस फील्ड के साथ किस कंपनी की $1.78 बिलियन की डील हुई ?
√ NIOC
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ NIOC ने फरजाद – B गैस फील्ड के विकास के लिए $1.78 बिलियन की डील की ।
√ नेशनल ईरानी ऑयल कंपनी ( NIOC ) ने पेट्रोपार्स ग्रुप के साथ मिलकर ये डील हासिल की है ।
√ भारत के ONGC विदेश लिमिटेड द्वारा फारस की खाड़ी में फरज़ाद – B गैस फील्ड को खोजा गया था ।
√ इस क्षेत्र में 23 ट्रिलियन क्यूबिक फिट गैस का भंडार है , जिसकी 60 % तक कि वसूली की जा सकती थी ।
Q.6 हाल ही में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए Space X ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की ?
√ Google Cloud
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Space X ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए Google Cloud के साथ समझौता किया ।
√ गूगल इस कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगा , जबकि स्पेस एक्स , स्टारलिंक सैटेलाइट को जोड़ने के लिए गूगल के क्लाउड डेटा सेंटर्स में ग्राउंड टर्मिनल लगाएगा ।
√ पहला स्टारलिंक टर्मिनल USA के आहियो में एक गूगल डेटा केंद्र में स्थापित किया जाएगा ।
√ इससे पहले , माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Azure क्लाउड को स्टारलिंक से जोड़ने के लिए स्पेसएक्स के साथ भी इसी तरह का समझौता किया है ।
√ स्टारलिंक एक परियोजना है जिसके तहत स्पेसएक्स का लक्ष्य अंतरिक्ष आधारित इंटरनेट प्रदान करने के लिए 12,000 उपग्रह भेजना है ।
★ Space X –
● Space X अमेरिका की एक निजी अंतरिक्ष एजेन्सी है ।
● स्थापना – 6 मई 2002
● संस्थापक और CEO – एलोन मस्क
● मुख्यालय – केलिफोर्निया ( USA )
● अध्यक्ष – गविनि शॉटवेल
Q.7 हाल ही में किस खिलाड़ी को मरणोपरांत नाईस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया ?
√ कोबे ब्रायंट
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कोबे ब्रायंट को मरणोपरांत नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल होल ऑफ फेम में शामिल किया गया ।
√ उन्हें कनेक्टिविटी में एनबीए के महान माइकल जॉर्डन द्वारा समारोह में प्रस्तुत किया गया ।
√ लॉस एंजिल्स लेकर्स ग्रेट कोबे ब्रायंट 2016 में बास्केटबॉल से सेवानिवृत्त हुए ।
√ वह 2008 में एनबीए के साथ सबसे मूल्यवान खिलाड़ी थे , और पांच बार के NBA चैम्पियन थे ।
√ जनवरी 2020 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 41 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी ।
Q.8 प्रत्येक वर्ष 16 मई को कौनसा महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता हैं ?
√ राष्ट्रीय डेंगू दिवस
√ अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत मे हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है ।
√ यह दिन स्वस्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा डेंगू और इसके निवारक उपायो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।
◆ डेंगू के बारे में : –
√ डेंगू एक मादा मच्छर ( एडीज इजप्त ) के काटने से फैलता है ।
√ डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है ।
√ जो चार अलग – अलग सिरोटाइप – DEN – 1 , DEN – 2 , DEN – 3 और DEN – 4 के डेंगू वायरस के कारण होती है ।
√ डेंगू मच्छरो की एडीज एल्बोपिक्ट्स द्वारा फैलता है ।
◆ 16 मई को अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है ।
√ इसी दिन भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर , थियोडोर मैमन द्वारा 1960 में लेजर का पहला सफल संचालन किया गया था ।
√ Theme – विज्ञान पर विश्वास
√ ये दिवस यूनेस्को के द्वारा मनाया जाता है ।
★ UNESCO
● United Nations Educational Scientific And Cultural Organization
● संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन
● स्थापना – 16 नवंबर 1945
● मुख्यालय – पेरिस ( फ़्रांस )
● अध्यक्ष – आंद्रे अजोले
Q.9 हाल ही में किसे ग्रीन ऑस्कर से सम्मानित किया गया ?
√ नुक्लू फोम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नागालैंड के नुक्लू फोम ने व्हिटली पुरस्कार जीता ।
√ व्हिटली पुरस्कार को ग्रीन ऑस्कर भी कहा जाता है ।
√ नुक्लू फोम नागालैंड के एक चर्च कार्यकर्ता है ।
√ इन्हें राज्य में समुदाय के स्वामित्व वाले वनों का नेटवर्क बनाने और दुर्लभ अमूर फाल्कन की रक्षा करने में इनके प्रयासो की वजह से दिया गया है ।
√ नुक्लू फोम ये पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय है ।
◆ किसके द्वारा पुरस्कार दिया गया ? : Charity The Whitley Fund For Nature द्वारा दिया गया
Q.10 हाल ही में किस प्रसिद्ध डॉक्टर का वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना से निधन हो गया ?
√ डॉ. के के अग्रवाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हाल ही में प्रसिद्ध डॉक्टर K.K अग्रवाल का वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना से निधन हो गया ।
√ डॉक्टर k.k अग्रवाल पद्मश्री से सम्मानित थे ।
√ ये इंडियन मेडिकल असोसिएशन के पूर्व निर्देशक थे ।
√ 2 महीने पहले ही के के अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थी , लेकिन बीते माह वह संक्रमण की चपेट में आ गए ।