Daily Current Affairs 19 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में किसने एकबार फिर से गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी ?
√ इजराइल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ इजराइल
● राजधानी – जेरूसलम
● प्रधानमंत्री – नेफ्टाली बेनेट
● राष्ट्रपति – इसाक हरजोग
● संसद – नेसेट
● करेंसी – इजराइली शेकेल
★ इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने पीठा ऑन व्हील्स पहल शुरू की ?
√ ओड़िशा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ ओडिसा
● स्थापना – 1 अप्रैल 1936
● राजधानी – भुवनेश्वर
● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक
● गवर्नर – गणेशी लाल
● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम मुरलीधर है ।
● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21
● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10
● विधानसभा सीट – 147
★ ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।
★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।
★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।
Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मजदूरों को 5 हजार रुपये की वित्तिय सहायता देने की घोषणा की है ?
√ हरियाणा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ हरियाणा
● राजधानी – चंडीगढ़
● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर
● गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य
● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा
● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10
● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5
★ विधानसभा सीट – 90
★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।
Q.4 हाल ही में किस राज्य की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पेरू इवेंट में स्वर्ण पदक जीता ?
√ मध्यप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ मध्यप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – भोपाल
● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )
● गवर्नर – आनंदी बहन पटेल
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक
● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29
● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11
● विधानसभा सीट – 230
★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।
★ मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट – राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , देवी अहल्याबाई एयरपोर्ट ( इंदौर )
★ सांची स्तूप मध्यप्रदेश में स्थित है ।
★ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है ।
Q.5 हाल ही में भारतीय मूल के किस अमेरिकी को माइक्रोसॉफ्ट ने अपना चैयरमेन नियुक्त किया ?
√ सत्या नडेला
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ Microsoft
● माइक्रोसॉफ्ट
● स्थापना – 1975
● संस्थापक – बिल गेट्स & पोल एलनव
● मुख्यालय – वाशिंगटन D. C
● सीईओ – सत्या नडेला
Q.6 हाल ही में सरकारी स्कूलों पर नजर रखने के लिए गुजरात के किस शहर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन हुआ ?
√ गांधीनगर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ गुजरात
● राजधानी – गांधीनगर
● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )
● गवर्नर – आचार्य देवव्रत
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ
● लोकसभा सीट – 26
● राज्यसभा सीट – 11
● विधानसभा सीट – 182
★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।
★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।
★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।
★ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया में स्थित है ।
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड – 19 की तीसरी लहर के लिए 5000 युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया ?
√ दिल्ली
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ दिल्ली
● मुख्यमंत्री – अरविंद केजरीवाल
● उप राज्यपाल – अनिल बैजल
● दिल्ली में लोकसभा सीट – 7
● दिल्ली में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 70
★ दिल्ली के 2 पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।
★ दिल्ली की पहली महिला शाषिका रजिया सुल्तान है ।
Q.8 हाल ही में दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह किस देश से प्रक्षेपित किया जाएगा ?
√ न्यूजीलैंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ न्यूजीलैंड
● राजधानी – वेलिगटन
● करेंसी – न्यूजीलैंड डॉलर
● प्रधानमंत्री – जैसिडा अर्डरन
★ न्यूजीलैंड ओशनिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ न्यूजीलैंड के लोगों को कीवी के नाम से भी जाना जाता है ।
★ न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी झील टौपो झील है ।
★ माउंट कुक राष्ट्रीय पर्वत न्यूजीलैंड में स्थित है ।