WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 19 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 19 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?

√ 18 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस 18 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ अफ्रीका के गांधी कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला की जयंती पर उनकी याद में ये दिवस मनाया गया ।

√ शुरुआत – 2010 ( UNGA घोषणा – 2009 )

√ नेल्सन मंडेला : –

√ दक्षिण अफ्रीका के पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति ।

√ पुरस्कार : – सखोरोव पुरस्कार ( 1988 ) , भारत रत्न ( 1990 ) , निशान – ए – पाकिस्तान ( 1992 ) , नोबेल शांति पुरस्कार ( 1993 ) , लेनिन पीस प्राइज ( 1990 )

Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पेश किया ?

√ असम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ असम सरकार ने विधानसभा में असम मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पेश किया ।

√ ये विधेयक हिंदु , जैन , सिख और अन्य बीफ ना खाने वाले समुदायों या किसी भी मंदिर या सत्र के 5 km के दायरे में रहने वाले क्षेत्रों में बीफ उत्पादों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाता है ।

√ इसका उद्देश्य मवेशियों के वध , उपभोग , अवैध परिवहन को विनियमित करना है ।

★ असम

● राजधानी – दिसपुर

● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )

● गवर्नर – जगदीश मुखी

● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।

● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया

● असम में लोकसभा की सीट – 14

● असम में राज्यसभा की सीट – 7

● विधानसभा सीट – 126

★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।

★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।

★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।

★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।

★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।

Q.3 हाल ही में किस राज्य में हरेला त्यौहार मनाया गया ?

√ उत्तराखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उत्तराखंड में हरेला त्यौहार मनाया गया ।

√ ये उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में नई फसल की याद में मनाया जाता है ।

√ हरेला को मानसून के शुरू होते ही मनाया जाता है , ये कुमाऊँ क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है ।

★ उत्तराखंड

● राजधानी – देहरादून

● मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी ( BJP )

● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – राघवेंद्र सिंह चौहान

● स्थापना – 9 नवंबर 2000

● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5

● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 71

★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।

★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।

★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।

★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।

★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।

Q.4 हाल ही में पंजाब राज्य के नए कोंग्रेस अध्यक्ष कौन चुने गए ?

√ नवजोत सिंह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नवजोत सिंह सिंधु पंजाब राज्य के कोंग्रेस अध्यक्ष बने ।

√ All India Congress Committee की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिंधु को तत्काल प्रभाव से पंजाब का कोंग्रेस अध्यक्ष बनाया ।

√ इस पद को लेकर पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिंधु के बीच काफी विवाद हुआ था ।

★ पंजाब

● स्थापना – 1 नवंबर 1966

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – कैप्टन अमरिंदर सिंह ( कोंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – विजेन्द्रपाल सिंह बदनौर

● पंजाब के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा है ।

● पंजाब में लोकसभा सीट – 13

● पंजाब में राज्यसभा सीट – 7

● विधानसभा सीट – 117

★ पंजाब के 4 पड़ोसी राज्य राजस्थान , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर है ।

★ पंजाब का एक पड़ोसी देश पाकिस्तान है ।

Q.5 हाल ही में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड किसे मिला ?

√ टाइटन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ संस्करण – 74th

√ बेस्ट फ़िल्म – टाइटन

√ पाल्मे डी ऑर – जूलिया डुकोनो ( निर्देशक – टाइटेन )

√ जुरी प्राइज – अहेड्सनी और मेमोरिया

√ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – रेनेट रेसिवा ( द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड )

√ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कैलेब लैडरी जोनस ( निटरैम )

Q.6 हाल ही में किसने AKS नामक AI बॉम्बे लांच किया ?

√ Sapio Smart Healthcare

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सैपियो स्मार्ट हेल्थकेयर ने AKS नामक AI मेडिकल बोट बनाया ।

√ उदेश्य : प्रारम्भिक चिकित्सा को सशक्त बनाना तथा मरीजों की बीमारियों के बारे में बहेतर जानकारी इकठ्ठा करना ।

√ सैपियो स्मार्ट हेल्थकेयर एक सरकारी सलाहकार फर्म सैपियो एनालिटिक्स की ही यूनिट है ।

√ ये AKS नामक बॉट किसी व्यक्ति के साथ सम्पर्क करते समय उसके स्थानीय और व्यक्तिगत मुद्दों को समझ सकता है ।

Q.7 हाल ही में किस आयुध निर्माता ने भारतीय नौसेना के लिए रिमोट कंट्रोल बंदूक प्रदान किया ?

√ आयुध निर्मात तिरुचिरापल्ली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ आयुध निर्माणी तिरुचिरापल्ली ने भारतीय नौसेना को रिमोट कंट्रोल बंदूके सौंपी ।

√ नाम – M2 NATO ( 12.7 mm )

√ इसने भारतीय नौसेना को 15 और भारतीय तटरक्षक बक को 12 रिमोट कंट्रोल गन सौंपी है ।

√ ये इजरायल के एलबिट सिस्टम्स के साथ प्रौद्योगिकी समझौते पर बनायी गयी है ।

√ ये बंदूक ख़ासतौर पर समुद्री उपयोग के लिए बनाई गई है ।

Q.8 हाल ही में AICTE ने कितनी क्षेत्रीय भाषाओं में BTech की अनुमति दी है ?

√ 11

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ AICTE ने 11 क्षेत्रीय भाषाओं में BTech की अनुमति दी ।

√ AICTE : – All India Council Of Technical Education

√ घोषणा – केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

√ 11 भाषाए – हिंदी , मराठी , तमिल , तेलुगु , कन्नड़ , गुजराती , मलयालम , बंगाली , असमिया , पंजाबी , और उड़िया ।

Q.9 हाल ही में किसके द्वारा कला विश्व के तहत कार्यक्रमों की सीरीज शुरू की ?

√ भारतीय सांस्कृतिक सम्बधन परिषद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ICCR ने कला विश्व 2021 के तहत कार्यक्रमों की सीरीज शुरू की ।

√ भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्धन परिषद ने 6 महीने की अवधि के लिए ये विशेष अभियान शुरू किया ।

√ उदेश्य – विदेशी छात्रों को भारत की लोक संस्कृति से रूबरू कराना ।

√ उद्धाटनकर्ता : – डॉ. विनय सहस्रबुद्धे

Q.10 हाल ही में किस IIT संस्था ने Sonytv के साथ मिलकर SAMVEDAN नामक राष्ट्रीय हैकथोन आयोजित किया ?

√ IIT मद्रास

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IIT मद्रास ने Sony tv के साथ मिलकर SAMVEDAN – 2021 नामक हैकथोंन लांच किया ।

√ SAMVEDAN 2021 : – Sensing Solutions For Bharat एक राष्ट्रीय हैकथोंन है ।

√ उदेश्य – भारतीय नागरिकों को IoT सेंसर बोर्ड का उपयोग करके सामाजिक हित की भारत विशिष्ठ समस्याओं को हल करनें के लिए प्रेरित करना है ।

Download Current Affairs PDF