WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 20 – 05 – 2021

Daily current affairs 20 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया गया ?

√ 18 मई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है ।

√ शुरुआत ? : 1977

√ किसके द्वारा ? – International Council Of Museums ( ICOM )

√ उद्देश्य : संग्रहालय सांस्कृतिक आदान – प्रदान , संस्कृतियों के संवर्धन और आपसी समझ , सहयोग और लोगों के बीच शांति के विकास के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ।

√ Theme : – The Future Of Museums : Recover And Reimagine

★ ICOM

● International Council Of Museums

● अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद

● स्थापना – 1946

● मुख्यालय – पेरिस

● अध्यक्ष – सूए आक्साय

Q.2 हाल ही में किस राज्य ने Medicine From The Sky परियोजना का पायलट परीक्षण किया ?

√ तेलगांना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ तेलगांना सरकार ने Medicine From The Sky परियोजना का पायलट परीक्षण किया ।

√ ये कोई ड्रोनों के माध्यमो से दवाओं की डिलवरी से जुड़ी अपनी तरह की पहली परियोजना है ।

√ तेलगांना सरकार ने पायलट परीक्षण के लिए विकाराबाद क्षेत्र के अस्पताल चारो और फैलेव 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया है ।

√ ब्लू डार्ट मेडव- एक्सप्रेस की अध्यक्षता में सात ऑपरेटरों के एक संघ को शुरू में 500 मीटर की VLOS रेंज में शुरू की जाने वाली परियोजना के लिए चुना गया था और इसे धीरे धीरे 9 किमी की सीमा तक बढ़ाया जाएगा ।

√ उद्देश्य : वाष्ठीत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और PHC में ड्रोन के माध्यम से वैक्सीन / दवा पहुचाना

★ तेलगांना

● राजधानी – हैदराबाद

● स्थापना – 2 जून 2014

● मुख्यमंत्री – के . चंद्र शेखर राव ( तेलगांना राष्ट्रीय समिति पार्टी )

● गवर्नर – तमिलीसाई सुंदरराजन

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली

● तेलगांना लोकसभा सीट – 17

● तेलगांना राज्यसभा सीट – 7

● विधानसभा सीट – 119

★ तेलगांना के 4 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।

★ तेलांगना की प्रमुख झीले – हुसैन सागर , और नागार्जुन सागर है ।

Q.3 हाल ही में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन बना ?

√ राजस्थान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राजस्थान ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य बना ।

√ राजस्थान में ब्लैक फंगस ( काला कवक ) तेजी से फैल रहा है ।

√ इस ब्लैक फंगस को म्यूकोरमाकोसिस भी कहते है ।

√ इस बीमारी से पीड़ित की आंखों की रोशनी जाने के साथ साथ जबड़े तक को निकालने की नौबत आ रही है ।

√ ये बीमारी कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजो में देखने को मिल रहा है ।

√ जिस कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति में डायबिटीज की शिकायत रहती है उसमें ब्लैक फंगस की शिकायत ज्यादा देखी गयी है ।

★ राजस्थान

● राजधानी – जयपुर

● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )

● गवर्नर – कलराज मिश्रा

● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।

★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25

★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10

★ विधानसभा सीट – 200

★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।

★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।

Q.4 हाल ही में किसने SBRIS Geo-5 मिसाईल वार्निग सैटेलाइट लॉन्च किया ?

√ United Launch Alliance

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ यूनाइटेड लॉन्च एलायंस ने SBIRS Geo-5 मिसाइल वार्निंग सैटेलाइट लॉन्च किया ।

√ कहा से ? – केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन , फ्लोरिडा , अमेरिका से

√ रॉकेट : – एटलस – V

√ इसे मिसाइल चेतावनी , मिसाइल युद्ध क्षेत्र और रक्षा विवरण के लिए डिजाइन किया गया है ।

√ SBIRS : Space -Based Infrared System

√ SBIRS मूल रूप से एक अंतरिक्ष ट्रैकिंग और निगरानी प्रणाली है ।

√ इसको यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स सिस्टम के इन्फ्रारेड स्पेस सर्विलांस को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया था ।

Q.5 हाल ही में माली के दुबारा प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ मोक्टर ओउने

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मोक्टर ओउने को माली के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया ।

√ इब्राहिम बाऊबकर किता को हटाने के बाद अगस्त 2020 में उन्हें कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था ।

√ राष्ट्रपति बाह एनडॉ के निर्देशों के तहत ओउने को राजनीतिक वर्ग के लिए जगह के साथ एक नई सरकार बनानी होगी ।

★ माली

● राजधानी – बामको

● मुद्रा – अफ्रीकी फ्रैंक

★ माली एक पश्विम अफ्रीकी देश है ।

Q.6 हाल ही में ईरान ने अपने सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर का क्या नाम रखा ?

√ सीमूर्ग़

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ईरान ने अपना सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर सीमूर्ग़ बनाया ।

√ ये ईरान के अब तक के पिछले सुपर कंप्यूटर से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है ।

√ सीमूर्ग़ सुपर कम्प्यूटर को तेहरान के अमीरकबीर प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है ।

√ इसका नाम एक पौराणिक फीनिक्स जैसे पक्षी सीमूर्ग़ के नाम पर रखा गया है ।

√ क्षमता : 0.56 पेटाफ्लॉप्स

√ सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कलोड , ट्रैफिक और वेदर डेटा और इमेज प्रोसेसिंग के लिए किया जाएगा ।

★ईरान

● राजधानी – तेहरान

● करेंसी – रियाल , किरान , तोमान

● राष्ट्रपति – हसन रूहानी

★ ईरान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.7 हाल ही में भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहा खोला गया ?

√ पुणे

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पुणे में भारत के पहले कृषि निर्यात सुविधा केंद्र का शुभारंभ हुआ ।

√ महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स , इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर ने NABARD के सहयोग से स्थापित किया है ।

√ नया सुविधा केंद्र कृषि क्षेत्र में निर्यातकों के लिए वन – स्टॉप – सेंटर के रूप में काम करेगा और साथ ही वैश्विक मानकों के अनुसार इस क्षेत्र से कृषि निर्यात को बढ़ावा देगा ।

★ NABARD

● National Bank For Agriculture & Rural Development

★ राष्ट्रीय ग्रामीण एवं कृषि विकास बैंक

★ स्थापना – 1982

★ मुख्यालय – मुंबई

★ अध्यक्ष – गोविद राजुलु चिन्तला

Q.8 हाल ही में तिब्बती निर्वासित सरकार के नए अध्यक्ष कौन निर्वाचित किये गए ?

√ पेम्पा त्सेरिंग

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पेनपा त्सेरिंग को तिब्बती निर्वासित सरकार का नया अध्यक्ष चुना गया है ।

√ पेनपा त्सेरिंग तिब्बत की निर्यासित संसद के पूर्व अध्यक्ष है ।

√ भारत , नेपाल , उत्तरी अमेरिका , यूरोप , ऑस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर निर्वासन में रह रहे लगभग 64,000 तिबतियों ने चुनाव में मतदान किया , जो जनवरी और अप्रैल में दो दौर में हुआ था ।

√ दलाई लामा के किसी भी राजनीतिक भूमिका से हटने के बाद से तिब्बती निर्वासित नेतृत्व का यह तीसरा प्रत्यक्ष चुनाव था ।

Q.9 भारत की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय पनडुब्बी केबल प्रणाली का निर्माण कौन कर रहा है ?

√ Reliance Jio

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रिलायंस जियो भारत पर केंद्रित सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय पनडुब्बी केबल प्रणाली का निर्माण कर रही है ।

√ इसके लिए रिलायंस जियो ने Subcom के साथ साझेदारी की है ।

√ उदेश्य – बढ़ी हुई मांग को पूरी करना

√ रिलायंस 2 International Submarine Cable System का निर्माण कर रही है ।

√ एक भारत को एशिया प्रशांत बाजारों और दूसरी भारत को इटली और अफ्रीका से जोड़ेगी ।

√ यह उच्च क्षमता और उच्च प्रणाली 16,000 किलोमीटर से अधिक की क्षमता के 200 Tbps से अधिक प्रदान करेगी ।

Q.10 भारत के किस मंत्रालय के पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया ?

√ नागरिक उड्डयन मंत्रालय

√ खाध प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय

√ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया ।

√ चमन लाल गुप्ता विभिन्न मंत्रालयों के पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे ।

√ केंद्रीय राज्य मंत्री , नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( 13 अक्टूबर 1999 , से 1 सितंबर 2001 तक )

√ केंद्रीय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , खाध प्रसंस्करण उधोग मंत्रालय ( 1 सितंबर 2001 – 30 जून 2002 तक )

√ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ( 2002 – 2004 )

√ ये जम्मू के ऊधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से 11वीं , 12वीं और 13वीं लोकसभा के सदस्य थे ।