WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 20 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 20 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में जारी IMD की विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है ?

√ 43rd

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IMD विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 : –

√ IMD विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक रैंकिग 64 अर्थव्यवस्थाओ को रैंक करती है ।

√ रैंक : 1 – स्विट्ज़रलैंड

√ रैंक : 2 – स्वीडन

√ रैंक : 3 – डेनमार्क

◆ भारत की रैंक : 43rd

● IMD : – Management Development Institute

Q.2 हाल ही में कहा की सरकार ने जहाँ वोट वहां टीकाकरण अभियान शुरू किया ?

√ दिल्ली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जहाँ वोट वह टीकाकरण अभियान शुरू किया ।

√ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले चार हफ़्तों के भीतर दिल्ली में कोविड – 19 के खिलाफ 45 साल से ऊपर के सभी लोगो का टीकाकरण करने के उद्देश्य से ये अभियान शुरु किया ।

√ इसके लिए बूथ स्तर के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

√ BLO हर घर पहुचेंगे और 45 साल से ऊपर के लोगो से पूछताछ करेंगे ।

√ ये अधिकारी निकटतम बूथ पर टीकाकरण के लिए स्लॉट की जानकारी देंगे ।

★ दिल्ली

● मुख्यमंत्री – अरविंद केजरीवाल

● उप राज्यपाल – अनिल बैजल

● दिल्ली में लोकसभा सीट – 7

● दिल्ली में राज्यसभा सीट – 3

● विधानसभा सीट – 70

★ दिल्ली के 2 पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।

★ दिल्ली की पहली महिला शाषिका रजिया सुल्तान है ।

Q.3 हाल ही में राष्ट्रीय पठन दिवस कब मनाया गया ?

√ 19 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल राष्ट्रीय पठन दिवस 19 जून को मनाया जाता है ।

√ किसके द्वारा ? : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मनाया जाता है ।

√ शुरुआत ? – 1996

√ संस्करण : 26वां

√ यह दिवस केरल में पुस्तकालय आंदोलन के जनक स्वर्गीय पी.एन. पनिकर के सम्मान में मनाया जाता है जिनकी पुण्यतिथि 19 जून को पड़ती है ।

√ 19 जून के बाद के सप्ताह को पठन सप्ताह के रूप में और 18 जुलाई तक के पूरे महीने को पठन माह के रूप में मनाया जाएगा ।

Q.4 हाल ही में इंडसइंड बैंक ने किस नाम से डिजिटल लैडिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया ?

√ Indus Easy Credit

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इंडसइंड बैंक ने एक डिजिटल लैडिंग प्लेटफार्म Indus Easy Credit लांच किया ।

√ ये एक व्यापक डिजिटल लैडिंग प्लेटफॉर्म है , जो ग्राहकों को उनके घर के आराम से उनकी वित्तिय आवश्यकताओ को पूरा करने में सक्षम बनाता है ।

★ Induslnd Bank

√ स्थापना – 1994

√ मुख्यालय – पुणे

√ सीईओ – सुमन्त कथपालिया

Q.5 हाल ही में किस पर्यावरण संगठन ने UN का लैंड फ़ॉर लाइफ अवार्ड 2021 जीता ?

√ Familial Forestry

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फैमिलियन फॉरेस्ट्री ने संयुक्त राष्ट्र का Land For Life Award 2021 जीता ।

√ फैमिलियन फॉरेस्ट्री राजस्थान में स्थित एक पर्यावरण संगठन है ।

√ United Nations Convention to Combat Desertification भूमि के संतुलन की दिशा में प्रयासो में Excellence And Innovation को पहचानने के लिए हर दो साल में लैंड फ़ॉर लाइफ अवार्ड का आयोजन करता है ।

√ Theme 2021 : – Healthy Land , Healthy Lives

√ फैमिलियन फॉरेस्ट्री एक परिवार को एक पेड़ के साथ जोड़ती है जिससे यह एक हरा परिवार का सदस्य बन जाता है ।

Q.6 हाल ही में किस कंपनी को स्त्रोफ्लेक ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला ?

√ L & T Infotech

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ L&T इंफोटेक को स्त्रोफ्लेक ग्लोबल इनोवेशन पार्टनर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला ।

√ L&T इंफोटेक को Snowflake द्वारा वर्ष के वैश्विक नवाचार भागीदार के रूप में मान्यता दी गई है ।

√ L&T को यह प्रतिष्टित पहचान स्त्रोफ्लेक वर्चुअल पार्टनर समिट के दौरान मिली ।

★ L&T

● Larsen & Toubro

● स्थापना – 1996

● मुख्यालय – मुंबई

● अध्यक्ष – A.M नायक

Q.7 हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति कौन बने ?

√ इब्राहिम रईसी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ इब्राहिम रईसी ईरान के नए राष्ट्रपति बने ।

√ न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रईसी ईरान के 8वें राष्ट्रपति बने है ।

√ इब्राहिम रईसी जब वकील थे तब उन्होंने 5000 राजनेताओं को देशद्रोही साबित कर फांसी दिलवाई थी ।

√ वह पहले ईरानी राष्ट्रपति होंगे जिन पर पदभार संभालने से पहले ही अमेरिका प्रतिबंध लगा चुका है ।

★ईरान

● राजधानी – तेहरान

● करेंसी – तोमान

● राष्ट्रपति – इब्राहिम रईसी

Q.8 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने आदि प्रशिक्षण पोर्टल लांच किया ?

√ अर्जुन मुंडा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदि प्रशिक्षण पोर्टल लॉन्च किया ।

√ उदेश्य : भारत भर में जनजातीय आबादी को गुणवत्ता कौशल विकास और क्षमता निर्माण कार्यक्रम प्रदान करना , और उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना ।

√ पोर्टल को जनजातीय मामलो के मंत्रालय , Tribal Research Institute – ओड़िशा और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है ।

Q.9 हाल ही में UNGC के द्वारा किसे SDG पायनियर ऑफ द ईयर 2021 के रूप में नामित किया गया ?

√ सुमंत सिन्हा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सुमंत सिन्हा को UNGC द्वारा SDG पायनियर ऑफ द ईयर के रूप में मान्यता दी गई ।

√ सुमंत सिन्हा रिन्यू पावर के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक है ।

√ सुमंत सिन्हा को SDG लक्ष्य 7 :- सस्ती ऊर्जा के लिए उन्नत पहुँच प्रदान करने की दिशा में उनके काम के लिए SDG पायनियर ऑफ द ईयर के रूप में मान्यता दी गई है ।

√ रिन्यू पावर भारत मे एक अक्षय ऊर्जा कंपनी है ।

√ जो 2030 तक और उसके बाद तक SDG – 7 प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है ।

√ यह 2016 से UNGC का सदस्य भी है ।

Q.10 हाल ही में किस देश के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का निधन हो गया ?

√ जाम्बिया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हाल ही में जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का निधन हुआ है ।

√ केनेथ कौंडा ने 1964 से 1991 तक 27 वर्षो तक स्वतंत्र जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ।

√ जाम्बिया ने अक्टूबर 1964 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की ।

★ जाम्बिया

● राजधानी – लुसाका

● राष्ट्रपति – एडगर चम्बा लूंगु

● मुद्रा – जाम्बियाई क्वाचा

Download Current Affairs PDF