WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 20 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 20 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीती है ?

√ लुईस हैमिल्टन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लुईस हैमिल्टन ने आठवी बार ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता ।

√ 7 बार के विश्व चैंपियन हैमिल्टन की यह 99वीं जीत है ।

√ इस सीजन में अबतक हुई 10 रेसों में चौथी जीत है ।

◆ Revision Points : –

√ मैक्स वर्स्टेपन्न ( रेडबुल ) : – एमिलिया रोमग्ना , मोनाको , फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स , स्टायरियन ग्रांप्रि , ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री

√ लुईस हैमिल्टन ( मर्सडीज ) : – बहरीन , पुर्तगाली और स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स , ब्रिटिश ग्रां प्री

√ सर्जियो पेरेज ( रेडबुल ) ने अजरबैजान ग्रांड प्रिक्स 2021 F-1 रेस जीती ।

√ दुनिया मे सबसे ज्यादा फार्मूला – 1 रेस लुईस हैमिल्टन ने जीती है । ( 7बार विश्व चैपियन भी )

√ लईस हैमिल्टन को नाइटहुड की उपाधि भी मिल चुकी है ।

Q.2 हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ मिलकर एक नया क्वाड ग्रुप बनाने की घोषणा की ?

√ अमेरिका
√ अफगानिस्तान
√ पाकिस्तान
√ उज्बेकिस्तान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अमेरिका , अफगानिस्तान , पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने नया क्वाड ग्रुप बनाएगे ।

√ उदेश्य : अफगानिस्तान में दीर्धकालिक शांति और स्थिरता करना तथा क्षेत्रीय संपर्क स्थापित करना ।

√ अफगानिस्तान के 85 % क्षेत्र पर तालिबान के द्वारा कब्जा कर लिया गया है ।

√ NOTE : पहला क्वाड ग्रुप – भारत , अमेरिका , जापान , ऑस्ट्रेलिया

√ उदेश्य : चीन को Counter करना

Q.3 हाल ही में शिक्षा मंत्री ने अर्जुन मुंडा के साथ मिलकर शिक्षकों के लिए कौनसा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया ?

√ SIATP

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने SIATP नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया ।

√ SIATP के प्रशिक्षण मॉड्यूल के तहत 50,000 स्कूल शिक्षकों को Innvovation , Entrepreneurship , Intellectul Property Rights , Idea Generation आदि के क्षेत्र में ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा ।

√ इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय , जनजातीय मामलों के मंत्रालय , CBSE , AICTE के द्वारा शुरू किया गया है ।

√ SIATP : – School Innovation Ambassador Training Program

Q.4 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?

√ कर्नाटक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कर्नाटक , खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण के मेजबानी करेगा ।

√ आयोजन – 5 मार्च 2022 में ।

√ आयोजन स्थल – श्री कांतिरवा स्टेडियम , बेंगलोर , कर्नाटक

√ KIUG में कुल 18 खेल आयोजन होंगे , जिसमे 2 नए स्वदेशी खेल – योगासन और मल्लखंब शामिल होंगे ।

◆ NOTE : –

√ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला संस्करण 2020 में ओड़िशा के भुवनेश्वर में KIIT ( कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ) में आयोजित किया गया था ।

√ पंजाब विश्वविद्यालय – चंडीगढ़ KIUG के पहले संस्करण का चैंपियन था ।

Q.5 हाल ही में WEF ने किसके साथ मिलकर टाइगर रेंज पर रिपोर्ट जारी की ?

√ UNEP

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ WWF – UNEP की बाघों पर एक रिपोर्ट जारी की है ।

√ रिपोर्ट का नाम – सभी के लिए भविष्य – मानव – वन्यजीव सह – अस्तित्व के लिए एक आवश्यकता

√ रिपॉर्ट के अनुसार , भारत की 35 % बाघ श्रंखलाएं संरक्षित क्षेत्रो से बाहर है ।

√ और मानव – पशु संघर्ष दुनिया की 75 % से अधिक जंगली बिल्ली की प्रजातियों को प्रभावित करता है ।

√ भारत के बाघों के अलावा , 40 % अफ्रीकी शेर अलग – अलग है और 70 % अफ्रीकी और ऐशियाई हाथी संरक्षित क्षेत्रो से बाहर है ।

Q.6 हाल ही में किस IIT संस्थान ने NB Driver नामक AI एल्गोरिथ्म विकसित किया ?

√ IIT मद्रास

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IIT – मद्रास ने NBDriver नामक AI Algorithm विकसित किया ।

√ उदेश्य : कोशिकाओ में कैंसर पैदा करने वाले परिवर्तनों की पहचान करने के

√ उदेश्य : कोशिकाओ में कैंसर पैदा करने वाले परिवर्तनों की पहचान करने के लिए NBDriver नामक एक आर्टिफिशियल इंटिलिजेन्स आधारित गणितीय मॉडल विकसित किया है ।

√ कैसर मुख्य रूप से आनुवंशिक परिवर्तनों द्वारा संचालित कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्वि के कारण होता है ।

√ कैंसर का अध्ययन – ऑन्कोलॉजी

Q.7 हाल ही में भारत के पहले भिक्षु फल का उत्पादन अभ्यास कहाँ शुरू हुआ ?

√ कुल्लू

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुरू हुआ ।

√ चीन से भिक्षु फल हिमाचल प्रदेश में पालमपुर स्थित CSIR – IHBT कुल्लू द्वारा फील्ड परीक्षण के लिए पेश किया गया ।

√ क्षेत्र परीक्षण के लिए रायसन गांव के प्रगतिशील किसान मानव खुल्लर के खेतों में पचास पौधे लगाए गए ।

√ नई फसल का आर्थिक लाभ 3 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के बीच होने का अनुमान है ।

√ चीन का भिक्षु फल एक गैर – कैलोरी प्राकृतिक स्वीटनर के रूप में अपने गुणों के लिए जाना जाता है ।

Q.8 हाल ही में दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया ?

√ जापान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जापान ने विश्व की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ।

√ Max Speed – 319 Tbps ( टेराबाइट्स / सेकंड्स )

√ ये यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं द्वारा पिछले रिकॉर्ड का लगभग दोगुना है ।

★ जापान

● राजधानी – टोक्यो

● करेंसी – जापानी येन

● प्रधानमंत्री – योशिहिदे सुगा

● संसद का नाम – डाइट

★ टोक्यो होन्शु द्रीप पर स्थित है ।

★ जापान को सूर्योदय का देश भी कहा जाता है ।

★ जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.9 हाल ही में जम्मू कश्मीर और लदाख के हाईकोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया ?

√ जम्मू और कश्मीर लदाख का हाईकोर्ट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जम्मू – कश्मीर और लदाख के उच्च न्यायालय का नाम बदलकर हुआ जम्मू और कश्मीर और लदाख का उच्च न्यायालय ।

√ आदेश – केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय , न्याय विभाग द्वारा अधिसूचित किया गया था ।

√ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 103 (1) को प्रदत शक्तियों के प्रयोग करके ।

√ भारत मे कुल 25 हाईकोर्ट है । ( 25वां – आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट )

Q.10 हाल ही में किसने India Versus China नामक पुस्तक लिखी ?

√ कांति बाजपेयी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कांति बाजपेयी की पुस्तक – इंडीया Versus China लांच हुई ।

√ प्रकाशक – जगरनॉट बुक्स

√ कांति बाजपेयी को 2012 में रणनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए K सुब्रमण्यम पुरस्कार मिला है ।

Download Current Affairs PDF