Daily current affairs 21 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस देश ने महासागर अवलोकन उपग्रह हैयाग – 2D लॉन्च किया ?
√ चीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ चीन ने हाल ही में महासागर अवलोकन उपग्रह हैयाग – 2D लॉन्च किया ।
√ उदेश्य : सभी – मौसम और चौबिसो घंटे गतिशील महासागर पर्यावरण निगरानी प्रणाली बनाना तथा समुद्री आपदाओं पर प्रारंभिक चेतावनी प्रदान करना ।
√ रॉकेट – Long March – 4B
√ कहा से लॉन्च किया ? : उत्तर पर्श्वीमी चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से
★ चीन
● राजधानी – बीजिंग
● राजभाषा – मानक चीनी
● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग
● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस
● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )
★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई
★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।
★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।
★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।
Q.2 हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया ?
√ 20 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल 20 मई को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है ।
√ 20 मई को मधुमक्खी पालन के जनक एंटोन जानसा का जन्म 1734 में स्लोवेनिया में हुआ था ।
√ दुनिया के खाध उत्पादन का लगभग 33 % मधुमक्खियों पर निर्भर करता है ।
√ इसलिए वे जैव विविधता के संरक्षण , प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन और प्रदूषण को कम करने में सहायक है ।
√ Theme : Bee Engaged : Build Back Better For Bees
√ शुरुआत : 20 मई 2018 ( घोषणा – दिसम्बर 2017 )
Q.3 हाल ही में किस राज्य ने विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी ?
√ पश्विम बंगाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पश्विम बंगाल सरकार ने विधान परिषद के गठन को मंजूरी दी ।
√ वर्तमान में केवल आंध्रप्रदेश , कर्नाटक , तेलगांना , महाराष्ट्र , बिहार , और उत्तरप्रदेश में विधान परिषद है ।
√ पहले पश्विम बंगाल में द्रीसदनीय विधायिको थी , लेकिन 1969 में सयुंक्त मोर्चा सरकार द्वारा इसे समाप्त कर दिया था ।
★ राज्य विधान परिषद
√ राज्य विधान परिषद , राज्य विधानमंडल का उच्च सदन है ।
√ यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169 के तहत स्थापित किया गया है ।
√ राज्य विधान परिषद का आकार राज्य विधानसभा के सदस्यों के 1/3 से अधिक नही हो सकता है ।
√ भारतीय संसद किसी राज्य की राज्य विधान परिषद का गठन या समापन कर सकती है , यदि उस राज्य की विधायिका विशेष बहुमत के साथ उसके लिए एक प्रस्ताव पारित करती है ।
★ पश्विम बंगाल
● राजधानी – कोलकाता
● मुख्यमंत्री – ममता बनर्जी ( तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी )
● गवर्नर – जगदीप धनगढ़
● पश्विम बंगाल उच्च न्यायालय के मुख्यन्यायाधीश – TBN राधाकृष्णन
● लोकसभा सीट – 42
● राज्यसभा सीट – 16
● विधानसभा सीट – 295
★ पश्विम बंगाल के 3 पड़ोसी देश बांग्लादेश , नेपाल , और भूटान है ।
★ दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा ‘ सुंदर वन डेल्टा ‘ जो गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बनाती है और ब्रह्मपुत्र नदीभी पश्विम बंगाल में स्थित है ।
★ पश्विम बंगाल में गंगा की सहायक नदी दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है ।
★ कोलकाता शहर हुगली नदी के किनारे स्थित है ।
★ पश्विम बंगाल के 5 पड़ोसी राज्य असम , सिक्किम , बिहार , झारखंड , और ओडिसा है ।
Q.4 भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक जहाज कौन है जिसे हाल ही में रिटायर किया गया ?
√ INS राजपूत
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय नौसेना का पहला विध्वंस INS राजपूत सेवानिवृत्त किया गया ।
√ INS राजपूत को 41 साल की सेवा के बाद रिटायर किया गया ।
√ INS राजपूत को 4 मई 1980 को कमीशन किया गया ।
√ इसे नौसेना डॉकयार्ड , विशाखापटनम में सेवामुक्त किया गया ।
√ भारतीय नौसेना अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह
Q.5 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताऊते तूफान से हुई तबाही पर गुजरात मे कितने की राहत पैकेज की घोषणा की ?
√ ₹1000 करोड़
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रधानमंत्री मोदी ने ताऊते तूफान के राहत बचाव के लिए गुजरात को ₹1000 करोड़ देने की घोषणा की ।
√ साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को ₹50-50 हजार देने की घोषणा की ।
√ ताऊते तूफान अरब सागर में उठा साल 2021 का पहला चक्रवाति तूफान है ।
√ इसका नाम ताऊते म्यामांर ने रखा है ।
Q.6 हाल ही में किस सेना ने ऑक्सीजन रिसाइक्लिंग सिस्टम डिजाइन की ?
√ भारतीय नौसेना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय नौसेना ने ऑक्सीजन रिसाइक्लिंग सिस्टम तैयार किया ।
√ भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल से मौजूदा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए
√ इसे मौजूदा ऑक्सीजन सिलेंडर की लाइफ को 2 से 4 गुना बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है ।
Q.7 19 मई को दिल्ली में भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेले का कौनसा संस्करण शुरू हुआ ?
√ 51st
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ दिल्ली में 51वां भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला आयोजित हुआ ।
√ कब से कब तक – 19 मई – 23 मई 2021 तक
√ ये मेला अभाषी तरीके से आयोजित किया गया ।
√ ये मेला घर , फैशन , जीवन शैली , वस्त्र और फर्नीचर के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा अभाषी मेला है ।
√ इसमें 2000 से ज्यादा उत्पाद का प्रदर्शन किया गया तथा 1500 से ज्यादा निर्माता और निर्यातक भाग लिए ।
Q.8 हाल ही में नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट ने संग्रहालय दिवस पर कौनसा एप लॉन्च किया ?
√ ऑडियो विजुअल गाइड एप
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने ऑडियो – विजुअल गाइड एप लॉन्च किया ।
√ कब लॉन्च किया ? : 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 के अवसर पर ।
√ एप संग्रहालय के दर्शकों को गैलरी में प्रदर्शित भारतीय आधुनिक कला से संबंधित उपाख्यानो और कहानियों को सुनने में सक्षम करेगा ।
√ इसे आंगतुकों को संग्रहालय देखने का बेहतर तरीका प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है ।
√ नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की स्थापना 1954 में हुई ।
Q.9 एशिया कप 2021 कोविड के चलते टाल दिया गया , ये कहा आयोजीत होना था ?
√ श्रीलंका
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कोविड – 19 के कारण एशिया कप 2021 अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया ।
√ जून 2021 में श्रीलंका में एशिया कप T-20 टूर्नामेंट आयोजित होना था ।
√ इससे पहले ये मूल रूप से पिछली साल सितंबर 2020 में आयोजित होना था लेकिन कोरोना के कारण टला था ।
√ शुरुआत में पाकिस्तान को इसकी मेजबानी करनी थी , लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण श्रीलंका शिफ्ट कर दिया गया था ।
★ श्रीलंका
● राजधानी – कोलंबो / श्री जयवर्धने पूरे कोटे
● करेंसी – रुपया
● राष्ट्रपति – गोतबया राजपक्षे
● प्रधानमंत्री – महेंद्रा राजपक्षे
● संसद – पार्लियामेंट
★ इंडिया और श्रीलंका को पाक स्ट्रैट अलग करता है ।
★ श्रीलंका एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
Q.10 हाल ही में किसे मिलेनियम तकनीकी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
√ शंकर बालासुब्रमण्यम
√ डेविड क्लेनरमैन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शंकर बालासुब्रमण्यम और डेविड क्लेनरमैन को मिलेनियम टेक्नोलॉजी पुरस्कार प्रदान किया गया ।
√ मिलेनियम टेक्नोलॉजी पुरस्कार को तकनीकी नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है ।
√ पुरस्कार राशि – 1 मिलियन यूरो
√ ये दोनों ब्रिटिश रसायनज्ञ कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर है ।
√ इन्होंने एक सुपर – फास्ट DNA अनुक्रमण तकनीक विकसित की , जिसने क्रांतिकारी स्वास्थ्य सेवा का मार्ग प्रशस्त किया ।