Daily Current Affairs 21 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया ?
√ 21 जून
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है ।
√ शुरुआत – 2015
√ संस्करण – 7वां
√ योग के बारे में जागरूकता फैलाने और इसके महत्व के बारे में बताने के लिए पूरे विश्व भर में मनाया जाता है ।
√ ये दिवस भारत की पहल पर 2015 से मनाया जाना शुरू हुआ ।
√ Theme 2021 : – Yoga For Wellness
Q.2 हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के सुरक्षा सलाहकारो की बैठक कहा आयोजित हुई ?
√ तजाकिस्तान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक तजाकिस्तान में आयोजित की गयी ।
√ कब – जून 2021 के तीसरे सप्ताह में
√ भारत का प्रतिनिधित्व NSA अजित डोभाल ने किया जबकि पाकिस्तान का नेतृत्व वहां के NSA मोईद यूसुफ ने किया ।
√ आयोजन – दुशावे ( तजाकिस्तान )
√ SCO Summit 2021 – दुशावे , तजाकिस्तान ( सितंबर 2021 )
★ SCO
● Shanghai Cooperation Organization
● स्थापना – 2001
● मुख्यालय – बीजिंग ( चीन )
● सेक्रेटरी जनरल – व्लादिमीर नोरोव
★ SCO एक स्थायी अंतर सरकारी संगठन है ।
★ वर्तमान में SCO के आठ सदस्य देश है जिनमे भारत , कजाकिस्तान , चीन , किर्गिस्तान , पाकिस्तान , रूस , ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है ।
Q.3 हाल ही में IBPS द्वारा जारी रोजगार सृजन रिपोर्ट में शीर्ष भारतीय राज्य कौन बना ?
√ आंध्रप्रदेश
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केंद्र द्वारा शुरू की गई IBPS के तहत रोजगार सृजन करने वाले राज्यो की रैंकिंग : –
√ IBPS ने देश भर में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में IT और BPO कम्पनियों के विस्तार पर रिपोर्ट जारी की है ।
√ 1st : – आंध्रप्रदेश
√ 2nd : – तमिलनाडु
√ आईबीपीएस योजना के तहत आंध्रप्रदेश ने सबसे अधिक 12,234 नए रोजगार के अवसरों का सृजन किया है ।
√ उसके बाद 9,401 नौकरियों के साथ तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है ।
√ IBPS ने दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 40,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन किया है ।
√ इनमें से 38 प्रतिशत नौकरियों महिलाओ को मिली है ।
√ IBPS : – India Bussiness Process Outsourcing Promotion Scheme
★ आंध्रप्रदेश
● स्थापना – 1 नवंबर 1956
● राजधानी – अमरावती , विशाखापट्टनम , कुरनूल
● मुख्यमंत्री – Y.S जगन मोहन रेड्डी
● गवर्नर – विश्व भूषण हरिचंदन
★ आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी है ।
★ आंध्रप्रदेश में लोकसभा सीट – 25
★ आंध्रप्रदेश में राज्यसभा सीट – 11
★ विधानसभा सीट – 175
★ आंध्र प्रदेश के पांच पड़ोसी राज्य ओडिसा , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना है ।
★ आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर है ।
★ कोलेरू झील और पुलिकट झील आंध्र प्रदेश की प्रमुख झीले हैं ।
★ नागार्जुन सागर बांध कृष्णा नदी पर स्थित है यह भी आंध्र प्रदेश में स्थित है ।
★ गुजरात के बाद आंध्र प्रदेश की समुद्र तट की रेखा दूसरी सबसे लंबी है ।
Q.4 हाल ही में RBI ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को किस बैंक का अधिग्रहण करने की मंजूरी दी ?
√ पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ RBI ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को PMC बैंक के अधिग्रहण करने को मंजूरी दी ।
√ CFSL एक छोटा वित्त बैंक स्थापित करेगा जो संकटग्रस्त पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक का अधिग्रहण करेगा ।
√ CFSL और भारत पे दोनों की स्मॉल फाइनेंस बैंक में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी ।
Q.5 हाल ही में किसने प्रोजेक्ट वन वर्ल्ड वन एजुकेशन शुरू किया ?
√ WCPA
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ WCPA ने प्रोजेक्ट वन वल्ड वन एज्युकेशन शुरू किया ।
√ कब : – 23 जून 2021
√ इसी दिन संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस भी मनाया जाता है ।
√ ये परियोजना 6 वर्ष से अधिक आयु के दुनिया के नागरिकों की प्रतिमा विकास जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा ।
√ WCPA : – World Constitution & Parliament Association
Q.6 हाल ही में किस देश पर टोक्यो ओलम्पिक में भारोतोलन करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया ?
√ रोमानिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने रोमानिया भारोत्तोलन महासंघ को टोक्यो ओलम्पिक में प्रतिबंधित किया ।
√ रोमानिया भारोतोलन पर 1 साल का बैन लगाया गया है ।
√ कारण : – रोमानियाई भारोतोलन महासंघ को 5 डोपिंग मामलो में दोषी पाया गया है ।
★ रोमानिया
√ राजधानी – बुखारेस्ट
√ राष्ट्रपति – क्लाउस लोहानिस
√ मुद्रा – रोमानियन लियू
Q.7 हाल ही में The Nutmeg’s Curse नामक पुस्तक किसने लिखी जो Oct 2021 में लांच की जाएगी ?
√ अमिताभ घोष
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अमिताभ घोष की नई पुस्तक :- The Nutmeg’s Curse अक्टूबर 2021 में लांच होगी ।
√ अमिताभ घोष को भारत का सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार ( 54वां ) मिल चुका है ।
√ इन्हें अंग्रेजी भाषा के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ।
√ इसके अलावा इन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड , आनंदा पुरस्कार , डैन डेविड प्राइज भी मिल चुका है ।
√ अमिताभ घोष को 2007 भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
Q.8 हाल ही में विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया ?
√ 20 जून
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून को मनाया जाता है ।
√ ये दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा शरणार्थियों के साहस और लचीलेपन का आदर और सम्मान करने के लिए मनाया जाता है ।
√ शुरुआत – 2001 ( शरणार्थियों की स्थिति सम्बंधित 1951 कन्वेंशन की 51वीं वर्षगांठ पर )
√ Theme : – Together We Heal , Learn And Shine
Q.9 हाल ही में किस भारतीय मूल के न्यायाधीश को कनाडा सर्वोच्च न्यायालय में नामंकित किया गया ?
√ महमूद जमाल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय मूल के जस्टिस महमूद जमाल कनाडा के सर्वोच्च न्यायालय के लिए मनोनीत किये गए ।
√ ये कनाडा के सर्वोच्च न्यायालय में नामांकित होने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए है ।
√ इन्हें ओंटारियो के अपीलीय न्यायालय से प्रोमोट किया गया है ।
★ कनाडा
● राजधानी – ओटावा
● प्रधानमंत्री – जस्टिन ट्रुडो
● मुद्रा – कनाडियन डॉलर
★ कनाडा की संसद का नाम पार्लियामेंट में है ।
★ कनाडा उत्तर अमेरिका महाद्रिप में स्थित है ।
★ क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है । ( पहला रूस )
★ विश्व मे सबसे लंबी सीमा वाला देश कनाडा है ।
Q.10 हाल ही में किस देश के प्रसिद्ध ऑलराउंडर क्रिकेटर केविन ओ ब्रायन ने सन्यास की घोषणा की ?
√ आयरलैंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केविन ओ ब्रायन ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की है , टेस्ट और T20 क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
√ आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने वन डे से संन्यास की घोषणा की ।
√ उन्हें 2011 के विश्व कप में एक धमाकेदार शतक के लिए जाना जाता है , जिसमे आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था ।
√ इसमें इन्होंने 50 गेंदों में शानदार शतक लगाया था ।
√ ODI में 153 मैचों में 3,000 से अधिक रन बनाए और 114 विकेट लिए ।