WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 21 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 21 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चन्द्रमा दिवस कब मनाया गया ?

√ 20 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ इसे अंतरिक्ष अन्वेषण दिवस भी कहा जाता है ।

√ 1969 में इसी दिन निल आर्मस्ट्रांग और एडविन बज एल्ड्रिन चन्द्रमा की सतह पर उतरने वाले पहले इंसान बने थे ।

√ नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे ।

Q.2 हाल ही में कौनसा देश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) में शामिल हुआ ?

√ मंगोलिया

√ ताजिकिस्तान

√ स्विजरलैंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मंगोलिया , ताजिकिस्तान और स्विट्जरलैंड ICC में शामिल हुए ।

√ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक में ये फैसला लिया है ।

√ मंगोलिया और तजाकिस्तान एशिया क्षेत्र के 22वें और 23वें सदस्य है ।

√ स्विट्जरलैंड यूरोप का 35वां सदस्य है ।

√ ICC के साथ अब कुल 106 सदस्य है , जिसमें 94 सहयोगी शामिल है ।

★ ICC

● International Cricket Council

● अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

● स्थापना – 15 जून 1909

● मुख्यालय – दुबई ( सयुंक्त अरब अमीरात )

● सीईओ – मनु सहानी

● अध्यक्ष – ग्रेग बारकले

★ विश्व मे क्रिकेट मैच ICC रेगुलेट करता है ।

Q.3 हाल ही में किस राज्य ने एक ब्लॉक , एक उत्पाद योजना शुरू करने की घोषणा की ?

√ हरियाणा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हरियाणा एक ब्लॉक , एक उत्पाद योजना शुरू करेगा ।

√ हरियाणा सरकार जल्द ही One Block , One Product Scheme ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उधोगो को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शुरू करेगी ।

√ इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के हर ब्लॉक को किसी न किसी औधोगिक दृष्टि से जोड़ने की योजना बना रही है ।

★ हरियाणा

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर

● गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय

● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा

● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10

● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5

★ विधानसभा सीट – 90

★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।

Q.4 हाल ही में वर्ष 2021 का UNDP इक्वेटर प्राइज किसने जीता ?

√ स्नेहकुंजा ट्रस्ट

√ अधिमलाई पझनगुड़ीइनर प्रोड्यूसर कंपनी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दो भारतीय संगठनों ने UNDP इक्वेटर प्राइज 2021 जीता ।

√ 1 – अधिमलाइ पझनगुड़ीयिनर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और 2 – स्नेहकुंजा ट्रस्ट

√ क्यों – संरक्षण और जैव विविधता के क्षेत्र में अपने काम के लिए

√ UNDP Equator Prize 2021 कुल 10 संस्थाओं को दिए गए है , जिनमें से ये 2 भारतीय है ।

√ UNDP जैव विविधता के संरक्षण और सतत उपयोग के माध्यम से गरीबी को कम करने के सामुदायिक प्रयासो को मान्यता देने के लिए द्रीवार्षिक पुरस्कार देता है ।

★ UNDP

● United Nations Development Programme

● स्थापना – 1965

● मुख्यालय – न्यूयॉर्क

● अध्यक्ष – Achim Steiner

Q.5 हाल ही में किस बैंक ने FEDDY नामक AI – पॉवर्ड वर्चुअल असिस्टेंट लांच किया ?

√ फेडरल बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फेडरल बैंक ने ग्राहकों के लिए FEDDY AI – पॉवर्ड वर्चुअल असिस्टेंट लांच किया ।

√ FEDDY ग्राहकों को किसी भी समय बैंकिंग से संबंधित प्रश्नों में मदद करने के लिए एक Artificial Intelligence – Powered Virtual Assistant है ।

√ FEDDY को एलेक्सा , गूगल असिस्टेंट और व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है ।

★ फेडरल बैंक

● स्थापना – 1931

● मुख्यालय – ओलुवा ( कोच्ची ) केरल

● MD & CEO – श्याम श्रीनिवासन

Q.6 हाल ही में कहाँ पर भारतीय वायुसेना ने MAKS – 2021 नामक एयरशो किया ?

√ मॉस्को

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय वायुसेना ने मॉस्को ( रूस ) में MAKS – 2021 एयरशो किया ।

√ भारतीय वायुसेना के सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम द्वारा ।

√ MAKS – 2021 नामक अंतरराष्ट्रीय वायु प्रदर्शन मॉस्को ( रूस ) में आयोजित हुआ ।

√ कब : – 20 जुलाई – 25 जुलाई 2021

√ ये द्रीवार्षिक अंतरराष्ट्रीय आयोजन होता है पिछला संस्करण 2019 में हुआ था ।

Q.7 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जलान ने कौनसी पुस्तक लिखी ?

√ The India Story

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ RBI के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने द इंडिया स्टोरी नामक एक नई पुस्तक लिखी ।

√ The India Story पुस्तक भारत के आर्थिक इतिहास पर केंद्रित है ।

√ बिमल जलान RBI के 20वें पूर्व गवर्नर , तथा भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके है ।

√ अन्य पुस्तकें : – India Then And Now और India Ahead

Q.8 हाल ही में किसे मरणोपरांत मोहन बागान रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई ?

√ शिबाजी बनर्जी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शिबाजी बनर्जी को मरणोपरांत मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा ।

√ शिबाजी बनर्जी भारत के पूर्व और मोहन बागान के शॉट – स्टॉपर थे ।

√ शिबाजी बनर्जी ने बागान के लिए 11 साल खेला और चार साल पहले 68 साल की उम्र में उनका निधन हो गया ।

√ मोहन बागान एशिया का सबसे पुराने फुटबॉल क्लब के रूप में 1889 में स्थापित हुआ था ।

√ हालांकि अब ये Multi Sport Club बन गया है ।

Q.9 हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने कोविड टिका संग सुरक्षित वन , धन और उद्यम नामक अभियान शुरू किया ?

√ जनजातीय मामलो के मंत्री

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कोविड टिका संग सुरक्षित वन , धन और उधम अभियान शुरू किया ।

√ उदेश्य : आभासी तरीके से भारत में आदिवासी लोगों के बीच कोविड – 19 टीकाकरण की गति बढ़ाना तथा गांवों को कोविड – 19 मुक्त घोषित करने वाला पहला देश बनाना है ।

√ यह अभियान जनजातिय मामलों के मंत्रालय के तहत TRIFED द्वारा पूरे भारत में 10.5 करोड़ आदिवासी समुदाय के लोगो के लिए लागू किया जाएगा ।

Q.10 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया गया ?

√ 20 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ शुरुआत – 1966 से

√ इसी दिन 1924 में इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की स्थापना हुई थी ।

√ शतरंज संभवतः इस युग के सबसे पुराने खेलो में से एक है ।

√ भारत में पांचवी शताब्दी में आविष्कार किया गया , इस बोर्ड गेम को मूल रूप से चतुरंग नाम दिया गया था ।

√ पहला आधुनिक शतरंज टूर्नामेंट 1851 में लंदन में आयोजित किया गया था और जर्मन एडोल्फ एंडरसन ने जीता ।

Download Current Affairs PDF