WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 22 – 05 – 2021

Daily current affairs 22 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में किसने केरल के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ?

√ पिनराई विजयन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पिनराई विजयन ने दूसरी बार केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।

√ शपथ समारोह ? – तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में

√ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पिनराई विजयन को पद की शपथ दिलाई ।

√ LDF ( Left Democratic Front ) ने केरल विधानसभा चुनाव में 140 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की ।

★ केरल

● राजधानी – तिरुवनंतपुरम

● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन

● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान

● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार

● केरल में लोकसभा सीट – 20

● केरल में राज्यसभा सीट – 9

● विधानसभा सीट – 140

★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।

Q.2 आयुष्यमान भारत योजना के क्रियान्वयन में कौनसा राज्य शीर्ष पर है ?

√ कर्नाटक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ केंद्र सरकार की आयुष्यमान भारत योजना के क्रियान्वयन में कर्नाटक पहले स्थान पर रहा ।

√ आयुष्यमान भारत कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने में कर्नाटक को पहला स्थान मिला है ।

√ कर्नाटक 2020 – 2021 के लिए परियोजना को लागू करने में अग्रणी है । ( स्कोर – 90/95 )

√ केंद्र ने जहां 2,263 केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा था, वही राज्य ने 31 मार्च तक 3,300 केंद्रों को अपग्रेड किया है ।

◆ आयुष्यमान भारत योजना :-

√ शुरुआत – 2018

√ आयुष्यमान भारत दिवस – 30 अप्रैल

√ इसे PMJAY योजना के नाम से भी जानते है – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

√ प्रतिवर्ष 5 लाख तक कि स्वास्थ्य बीमा

★ कर्नाटक

● राजधानी – बेंगलुरु

● मुख्यमंत्री – B. S येदुरप्पा

● गवर्नर – वजुभाई वाला

● कर्नाटक के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रींनिवासन ओका है ।

● कर्नाटक में लोकसभा सीट – 28

● कर्नाटक में राज्यसभा सीट – 12

● विधानसभा सीट – 224

★ कर्नाटक के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , गोवा , केरल , तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश है ।

★ ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में स्थित है ।

Q.3 स्मार्ट सिटी मिशन योजना के क्रियान्वयन में कौनसा राज्य शीर्ष पर है ?

√ झारखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्मार्ट सिटी मिशन योजनाओं के क्रियान्वयन में झारखंड पहले स्थान पर

√ भारत के 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

√ राजस्थान रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है ।

√ यह रैंकिंग आवास योजना और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी की गई ।

◆ स्मार्ट सिटी मिशन योजना

√ शुरुआत – 2015

√ उद्देश्य : शहरों का सौदर्यीकरण करना और उनको हाइटेक बनाना ।

★ झारखंड

● स्थापना – 15 नवंबर 2000 ( 28वां राज्य )

● राजधानी – रांची

● मुख्यमंत्री – हेमंत सोरेन

● गवर्नर – द्रोपदी मुर्मू

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि रंजन

● झारखंड के लोकसभा सीट – 14

● झारखंड के राज्यसभा सीट – 6

● विधानसभा सीट – 81

★ झारखंड के 5 पड़ोसी राज्य बिहार , उत्तरप्रदेश , पश्विम बंगाल , ओडिसा , छत्तीसगढ़ है ।

Q.4 भारत ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की अस्थाई सूची में कितने स्थल शामिल किए ?

√ 6

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत की यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की अस्थाई सूची में छह विरासत स्थल शामिल किए गए ।

√ उसकी घोषणा केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की ।

√ इसके साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थाई सूची में साइटों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई है ।

√ ये 6 साइट्स : 1. वारणसी गंगा घाट , 2. तमिलनाडु में कांचीपुरम के मंदिर , 3. मध्यप्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व , 4. महारष्ट्र सैन्य वास्तुकला , 5. हायर बैंकल मेगालिथिक साइट , 6. मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटी के भेड़ाघाट लमेताघाट

★ UNESCO

● United Nations Educational Scientific And Cultural Organization

● संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन

● स्थापना – 16 नवंबर 1945

● मुख्यालय – पेरिस ( फ़्रांस )

● अध्यक्ष – आंद्रे अजोले

Q.5 हाल ही में केन्या देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनी ?

√ मार्था कुरुम्बू कुम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मार्था कुरुम्बू कुम बनी केन्या की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश ।

√ वह सरकार की तीनों शाखाओ में से किसी एक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला है ।

√ 61 वर्षीय कृम , एक शांत लेकिन कट्टर महिला अधिकार कार्यकर्ता है ।

√ अगले साल के आम चुनावों से पहले न्यायपालिका को संभालेगी और संभावित रूप से किसी भी चुनावी विवाद को सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी ।

★ केन्या

● राजधानी – नैरोबी

● मुद्रा – केन्याई शिलिंग

● राष्ट्रपति – उहुरू केन्याटा

Q.6 हाल ही में किस राज्य ने अस्पताल के बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अमृत वाहिनी ऐप लांच किया ?

√ झारखंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने अमृत वाहिनी एप लॉन्च किया है ।

√ उदेश्य : कोरोना मरीजो के लिए अस्पताल के बेड की ऑनलाइन बुकिंग करना ।

√ अमृतवाहिनी ऐप या वेबसाइट से कोई भी अस्पताल के बेड की उपलब्धि के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है , और यहां तक कि अपने लिए या किसी और के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है ।

√ व्यक्ति द्वारा बुक किया गया बेड अगले दो घंटे के लिए उसके लिए आरक्षित रखा जाएगा ।

Q.7 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया ?

√ 21 मई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है ।

√ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में मनाया जाता है ।

√ राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे ।

√ उन्हें देश के छठे प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया । ( कार्यकाल 1984 से 1989 तक )

√ 21 मई 1991 को एक मानव बम द्वारा श्री गांधी की हत्या कर दी गई थी ।

√ तमिलनाडु में एक अभियान में एक आतंकवादी द्वारा मारे गए थे ।

√ जिसके बाद वी पी सिंह सरकार के तहत , केंद्र ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ।

Q.8 हाल ही में वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने ?

√ सुरेश मुकुंद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हाल ही में सुरेश मुकुंद वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने ।

√ सुरेश मुकुंद ने 10वां वार्षिक World Choreography Award 2020 जीता है ।

√ इसे कोरियो अवार्ड भी कहा जाता है ।

√ वह यह प्रतिष्ठित सम्मान जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है ।

√ वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड को डांस के ऑस्कर के रूप में भी जाना जाता है ।

√ सुरेश मुकुंद को हिट अमेरिकी टीवी रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस में इनके काम के लिए टीवी सीरियल शो / प्रतियोगिता श्रेणी में पुरस्कार मिला है ।

Q.9 UNFAO द्वारा अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है ?

√ 21 मई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ 21 मई को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है ।

√ यह दिवस भारत की ही सिफारिश पर मनाया जाना शुरू हुआ ।

√ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने Food And Agriculture Organization द्वारा 2015 में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस को मनाने की मान्यता दी ।

√ 2019 से पहले, 15 दिसंबर को चाय उत्पादक देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल , वियतनाम , इंडोनेशिया, केन्या मलावी , मलेशिया , युगांडा , भारत और तंजानिया में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया जाता था ।

Q.10 हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड से निधन हो गया ?

√ राजस्थान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया ।

√ किस कारण ? – कोविड – 19

√ जगन्नाथ पहाड़िया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे ।

√ उन्होंने 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया ।

√ इसके अलावा वह हरियाणा और बिहार के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके थे ।