WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 22 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 22 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में विश्व संगीत दिवस कब मनाया गया ?

√ 21 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है ।

√ यह दीन शौकिया और पेशेवर संगीतकारो को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है ।

√ शुरुआत : – 1982 ( पेरिस में )

√ Theme : – Music at The intersections

◆ विश्व हैड्रोग्राफी दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है ।

√ ये दिवस नाविकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित नैविगेशन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है ।

√ Theme : – One Hundred Years Of International Cooperation in Hydrography

Q.2 हाल ही में फ़्रेन्च ग्रैंड प्रिक्स फार्मूला – 1 रेस 2021 किसने जीती ?

√ मैक्स वर्स्टेप्पन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मैक्स वर्स्टेप्पन ने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2021 फार्मूला 1 रेस जीता ।

√ मैक्स वर्स्टेप्पन रेड बुल के खिलाड़ी है और वे नीदरलैंड के है ।

√ ये इस सीजन के 7वी रेस थी ।

◆ Important Points : –

√ बहरीन , पुर्तगाली और स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स – लुइस हैमिल्टन

√ एमिलिया रोमन्ना , मोनाको और फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स – मैक्स वर्स्टेप्पन

√ अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2021 : सर्जियो पेरेज़

√ दुनिया मे सबसे ज्यादा फार्मूला – 1 रेस लुईस हैमिल्टन ने जीती है ।

Q.3 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौनसा एप्प लांच किया ?

√ M – Yoga App

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर M – Yoga एप्प लांच किया ।

√ इस ऐप्प में Common Yoga Protocol के आधार पर योगा ट्रेनिग Videos दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे ।

√ उदेश्य : लोगो को ऐप्प के माध्यम से योग सिखाना और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोमोट करना ।

◆ हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।

Q.4 हाल ही में जारी CSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में भारत का सबसे अच्छा रहने योग्य शहर कौनसा है ?

√ बेंगलुरु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ CSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 : –

√ बेंगलुरु को भारत के सबसे अच्छे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है ।

√ 1st : – बेंगलुरु

√ 2nd :- चेन्नई

√ 3rd :- शिमला

√ 4th :- भुवनेश्वर

√ 5th :- मुंबई

√ रिपोर्ट को चार मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया , जो है : – जीवन की गुणवत्ता , आर्थिक क्षमता , स्थिरता और नागरिकों की धारणा ।

◆ CSE : – Center For Science And Environment

Q.5 हाल ही में कहाँ पर प्रसिद्ध हेमिस त्सेचु त्योहार मनाया गया ?

√ लदाख

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लदाख में हेमिस त्सेचु नामक त्योहार मनाया गया ।

√ हेमिस त्यौहार लदाख के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध धार्मिक त्यौहार में से एक है ।

√ यह पर्यटक और स्थानीय दोनों लोगो के लिए एक आकर्षण है ।

√ हेमिस का त्यौहार एक रंगीन दो दिवसीय सबंध है जो तिब्बती चंद्र महीने के 10वें दिन पर पड़ता है

√ यह त्यौहार तिब्बत तांत्रिक बौद्ध धर्म के संस्थापक आध्यात्मिक नेता पद्मसंभव की जयंती का उत्सव है ।

√ इस त्यौहार के लिए मुख्य स्थान और मंच लदाख मे सबसे बड़ा बौद्ध मठ हेमिस गोप्पा का आंगन है ।

Q.6 हाल ही में किसने यूरोपीयन इन्वेंटर अवार्ड 2021 जीता ?

√ सुमिता मित्रा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सुमिता मित्रा ने यूरोपीयन इन्वेंटर अवार्ड 2021 जीता ।

√ सुमिता मित्रा एक भारतीय – अमेरिकी रसायनज्ञ है ।

√ इन्हें गैर – यूरोपीय पेंटट कार्यालय देश की कैटेगरी में ये पुरस्कार मिला है ।

Q.7 हाल ही में फ्लीट अवार्ड्स फंक्शन 2021 में सर्वश्रेष्ठ जहाज का खिताब किसने जीता ?

√ आईएनएस सह्याद्रि

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ फ्लीट अवार्ड्स फंक्शन 2021 में INS सह्याद्रि ने सर्वश्रेष्ठ जहाज का खिताब जीता ।

√ INS कामोर्टो को most Spirited Ship का अवार्ड मिला ।

√ INS किल्टन और INS खुकरी ने सर्वश्रेष्ठ कांवेंट ट्रॉफी जीती ।

★ भारतीय नौसेना

● Indian Navy

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● नौसेना दिवस – 4 दिसंबर

● अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह

● उपप्रमुख : वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

Q.8 हाल ही में कहाँ पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला ?

√ बोत्सवाना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बोत्सवाना में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला ।

√ देबस्वाना डायमंड कंपनी , बोत्सवाना सरकार और दक्षिण अफ्रीकी हीरा कंपनी De Beers के बीच एक संयुक्त उधम द्वारा बोत्सवाना में 1,098 कैरेट के हीरे की खोज की गई है ।

√ ये हीरा देवस्वाना डायमंड कंपनी द्वारा बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकेगसेसी मासी मो भेंट किया गया है ।

√ अब तक बरामद किया गया सबसे बड़ा हीरा 1905 में दक्षिण अफ्रीका में 3,106 कैरेट का कलीनन पत्थर है ।

√ इसके बाद 2015 में बोत्सवाना में लुकारा डायमंड द्वारा खोजा गया 1,109 कैरेट का लेसेड़ी ला रोना है ।

Q.9 हाल ही में किसने Beyond Here And Other Poems नामक पुस्तक लिखी ?

√ विष्णुपद सेठी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विष्णुपद सेठी ने Beyond Here And Other Poems नामक पुस्तक लिखी ।

√ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस पुस्तक का विमोचन किया ।

√ यह 61 कविताओं का संग्रह है ।

√ विष्णुपद सेठी एक वरिष्ठ नौकरशाह है ।

Q.10 हाल ही में किस मोबाइल कंपनी ने ध्वनि से उपकरणों को चार्ज करने की तकनीक विकसित की ?

√ Xiaomi

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Xiaomi मोबाइल कंपनी ने Voice Charging तकनीक विकसित की ।

√ इस तकनीक की मदद से मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को ध्वनि का उपयोग करके चार्ज किया जा सकेगा ।

√ ये Power Store करने के लिए Voice Charger का इस्तेमाल करती है ।

√ Xiaomi एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है ।

√ Xiaomi India के सीईओ : – मनु जैन

Download Current Affairs PDF