WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 22 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 22 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में किसने आरोग्य रक्षक बीमा योजना शुरू की ?

√ LIC

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय जीवन बीमा निगम ने आरोग्य रक्षक बीमा योजना लांच की ।

√ आम तौर पर , व्यापक स्वास्थ्य नीतियां बीमा राशि की सीमा तक चिकित्सा उपचार पर किए गए वास्तविक खर्च की प्रतिपूर्ति करती है ।

√ दूसरी और , आरोग्य रक्षक पॉलिसी वास्तविक चिकित्सा उपचार लागत की परवाह किए बिना बीमा राशि के बराबर एकमुश्त लाभ का भुगतान करती है ।

★ LIC

● Life Insurance Corporation Of India

● लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

● स्थापना – 1956

● मुख्यालय – मुंबई ( महाराष्ट्र )

● अध्यक्ष – M.R कुमार

★ LIC दुनिया की 10वीं सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड है ।

★ LIC दुनिया मे तीसरी सबसे मजबूत बीमा कंपनी है ।

Q.2 हाल ही में किस देश ने S-500 मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?

√ रूस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रूस ने S-500 मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया ।

√ कहाँ से – दक्षिणी प्रशिक्षण रेंज , कपुस्टिन यार से

√ Disign & Development – अल्जाम – एंटे एयर डिफेंस कंर्सन द्वारा

√ S-500 Air Defence Missile System को ट्रायम्फेटर – एम भी कहा जाता है ।

√ Range – 600 Km

√ S-500 सतह से हवा में मार करने वाली Anti – ballistic Missile System है जो दुनिया में सबसे उन्नत एंटी – मिसाइल सिस्टम है और अंतरिक्ष से होने वाले हमलों का मुकाबला करने में सक्षम है ।

★ रूस

● राजधानी – मॉस्को

● करेंसी – रूबल

● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन

● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन

★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।

★ यूराल पर्वत ऐशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।

Q.3 हाल ही में किस राज्य ने राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया ?

√ असम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ असम सरकार ने राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया ।

√ असम राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्वा सरमा ने अब से असम के सभी राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए नौकरी का आश्वासन दिया है ।

√ साथ ही असम के लिए अब तक राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा खेल पेंशन दी जाएगी ।

★ असम

● राजधानी – दिसपुर

● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )

● गवर्नर – जगदीश मुखी

● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।

● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया

● असम में लोकसभा की सीट – 14

● असम में राज्यसभा की सीट – 7

● विधानसभा सीट – 126

★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।

★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।

★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।

★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।

★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।

Q.4 हाल ही में किस देश ने 600 km / h स्पीड से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन लांच की ?

√ चीन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ चीन ने एक मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया ।

√ ये विश्व स्तर पर सबसे तेज जमीनी वाहन है ।

√ मैग्लेव ट्रेन विधुत चुम्बकीय बल का उपयोग करते हुए चलती है ।

√ इस परियोजना पर चीन 2016 से ही काम कर रहा है ।

★ चीन

● राजधानी – बीजिंग

● राजभाषा – मानक चीनी

● राष्ट्रपति – शी जिनपिंग

● संसद – पीपुल्स कोंग्रेस

● करेंसी – रैनमिबी ( युआन )

★ सबसे बड़ा नगर : शंघाई

★ चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व मे पहले स्थान पर है ।

★ चीन एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ चीन और भारत के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन का नाम मैकमोहन रेखा है ।

★ चीन की सबसे लंबी नदी यांगत्सी है और ये एशिया की सबसे लंबी नदी है ।

Q.5 हाल ही में राज्यसभा सदन के उपनेता कौन नियुक्त किए गए ?

√ मुख्तार अब्बास नकवी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा में सदन का उपनेता नियुक्त किया गया ।

√ मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री है इन्होंने पीयूष गोयल का स्थान लिया ।

◆ NOTE :

√ राज्यसभा में सदन का नेता – पीयूष गोयल

√ राज्यसभा में विपक्ष के नेता – मल्लिकार्जुन खड़गे ( कोंग्रेस )

Q.6 हाल ही में किस महारत्न कंपनी द्वारा उत्तरप्रदेश में पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया जाएगा ?

√ IOCL

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ महारत्न कंपनी IOCL उत्तरप्रदेश में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी ।

√ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी है ।

√ तेल औऱ स्वच्छ ऊर्जा दोनों रूपों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी मथुरा रिफाइनरी में देश का पहला ग्रीन हाईड्रोजन संयंत्र बनाएगी ।

√ यह देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन इकाई होगी ।

★ IOCL

● Indian Oil Corporation Ltd

● स्थापना – 1959

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● महानिदेशक – श्रीकांत माधव वैध

Q.7 हाल ही में ADB ने FY-22 में भारत की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान कितना बताया ?

√ 10 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ADB ने वित्त वर्ष 2022 में भारत के आर्थिक विकास का अनुमान 10 % लगाया ।

√ एशियाई विकास बैंक ने अपने Asian Development Outlook में वित्तिय वर्ष 2021 – 22 के लिए भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को घटाकर 10 % कर दिया है ।

√ इससे पहले ADB का अनुमान 11 % था ।

★ ADB

● Asian Devlopment Bank

● ऐशियाई विकास बैंक

●स्थापना – 19 दिसंबर 1966

● मुख्यालय – मनीला ( फिलीपींस )

● अध्यक्ष – मातसुगु असाकवा

● सदस्य देश : 68

Q.8 हाल ही में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे अरबपति कौन बने ?

√ जेफ बेजोस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जेफ बेजोस अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे अरबपति बने ।

√ इनसे पहले Virgin Group के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले अरबपति बने थे ।

√ जेफ बेजोस ने अपने रॉकेट जहाज , न्यू शेपर्ड की पहली चालक दल की उड़ान में , अंतरिक्ष यात्रा की एक छोटी यात्रा की ।

√ उनके साथ उनके भाई मार्क बेजोस , अंतरिक्ष अग्रणी दौड़ के 82 वर्षीय वैली फंक और एक 18 वर्षीय छात्र ओलिवर डेमन थे ।

√ इस उड़ान में अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति , वैली फंक और सबसे कम उम्र के छात्र ओलिवर डेमन थे ।

√ जेफ बेजोस अमेजन कंपनी के मालिक है ।

Q.9 हाल ही में कहाँ पर भारतीय विरासत संस्थान स्थापित करने की घोषणा की गई ?

√ नोएडा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नोएडा , उत्तरप्रदेश में भारतीय विरासत संस्थान स्थापित किया जाएगा ।

√ यह समृद्ध भारतीय विरासत और इसके संरक्षण के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और अनुसंधान को प्रभावित करेगा ।

√ जिससे कला , संरक्षण , संग्रहालय विज्ञान , अभिलेखीय अध्ययन , पुरातत्व ..etc में सहायता मिलेगी ।

√ इस संस्थान की स्थापना पुरातत्व संस्थान , भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ज़ नई दिल्ली के तहत की जाएगी ।

Q.10 हाल ही में किस IIT संस्थान ने AMLEX नामक पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण लांच किया ?

√ IIT रोपड़

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IIT रोपड़ ने पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण AMLEX विकसित किया ।

√ ऑक्सीजन को बचाने के लिए AMLEX नामक अपनी तरह का पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित किया है ।

√ ये मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के जीवन को तीन गुना बढ़ा देता है ।

√ AMLEX साँस के दौरान और यात्रा के दौरान रोगी को ऑक्सीजन की एक आवश्यकता मात्रा की आपूर्ति करता है , जब रोगी Co2 छोड़ता है , यह उस समय ऑक्सीजन के प्रवाह को बचाता है ।

Download Current Affairs PDF