Daily current affairs 23 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया ?
√ 22 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हाल ही में 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया ।
√ उद्देश्य : मानवीय गतिविधियों के कारण जैविक विविधता में उल्लेखनीय कमी के मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना ।
√ Theme : We’re Part Of The Solution
√ ये दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है ।
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने हिट कोविड एप लॉन्च किया ?
√ बिहार
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बिहार सरकार ने HIT Covid App लॉन्च किया ।
√ कोविड – 19 रोगियों की नियमित निगरानी और ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए हिट कोविड एप लॉन्च किया है , जो राज्य भर में होम आइसोलेशन में है ।
√ HIT : Home isolation Tracks
√ स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रतिदिन घर पर मरीजों का दौरा करेंगे और उनका तापमान और ऑक्सीजन स्तर मापने के बाद ऐप में डाटा फिट करेंगे , इन आंकड़ों की जिला स्तर पर निगरानी की जाएगी ।
★ बिहार
● स्थापना – 22 मार्च 1912
● राजधानी – पटना
● मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार ( जनता दल पार्टी )
● गवर्नर – फागु चौहान
★ बिहार उच्च न्यायालय का नाम पटना उच्च न्यायालय है ।
★ बिहार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश का नाम संजय करोल है ।
★ बिहार में लोकसभा सीट – 40
★ बिहार में राज्यसभा सीट – 16
★ विधानसभा सीट – 243
● बिहार के 3 पड़ोसी राज्य झारखंड , उत्तरप्रदेश , और पश्चिम बंगाल है ।
★ बिहार का 1 पड़ोसी देश नेपाल है ।
Q.3 हाल ही में किसने वैश्विक टीकाकरण के लिए $50 बिलीयन की घोषणा की ?
√ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF )
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) ने वैश्विक टीकाकरण के लिए $50 बिलियन का प्रस्ताव रखा ।
√ इससे वर्ष 2021 के अंत तक वैश्विक आबादी के कम से कम 40 % हिस्सा Cover होगा ।
√ 2022 की पहली छमाही में 60 % हिस्सा Cover होगा ।
★ IMF
● International Monetary Fund
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
● स्थापना – 1945
● मुख्यायल – वॉशिंगटन डी.सी ( USA )
● सदस्य देश : – 189
● अध्यक्ष – क्रिस्टालिना जॉर्जिवा
● मुख्य अर्थशास्त्री ( CE ) – गीता गोपीनाथ
Q.4 हाल ही में किस देश में पोलिएथिलीन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया ?
√ तुर्की
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हाल ही में तुर्की ने पॉलीएथिलीन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगाया ।
√ तुर्की की व्यापार मंत्रालय ने एथिलीन पॉलीमर प्लास्टिक को अपनी अपशिष्ट सामग्री की सूची में शामिल किया है ।
√ इसके आयात को अवैध घोषित कर उस पर 45 दिन का प्रतिबंध लगाया है ।
★ तुर्की
● राजधानी – Ankara
● मुद्रा – Turkish Lira
● राष्ट्रपति – Tayyip Ardogen
★ तुर्की एक ऐसा देश है जो एशिया और यूरोप दोनों महाद्वीप में आता है ।
★ तुर्की के उत्तर में काला सागर है तथा दक्षिण – पश्चिम में मध्य सागर है ।
Q.5 EY के अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक में भारत किस स्थान पर है ?
√ तीसरे स्थान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
★ अक्षय ऊर्जा देश आकर्षण सूचकांक :
√ 1st – अमेरिका
√ 2nd – चीन
√ 3rd – भारत ( पिछली बार – 4th )
√ भारत ने हाल ही में अमेरिका द्वारा आयोजित जलवायु शिखर सम्मेलन में 2030 तक 450 GW अक्षय ऊर्जा विधुत क्षमता स्थापित करने के लिए वादा किया है ।
Q.6 हाल ही में किस अभिनेत्री ने सच कहूँ तो नामक अपनी आत्मकथा लिखी ?
√ नीना गुप्ता
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नीना गुप्ता ने अपनी आत्मकथा – सच कहूं तो लॉन्च की ।
√ नीना गुप्ता एक बॉलीवुड अभिनेत्री है ।
√ इनकी पुस्तक में बॉलीवुड में कास्टिंग काउच , फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति , और उनकी बॉलीवुड में जगह बनाने की कहानी जैसे मुद्दों को दिया गया है ।
√ नीना गुप्ता को 2019 में इनकी फ़िल्म The Last Color के लिए बोस्टन फ़िल्म फेस्टिवल में Best Actress का पुरस्कार मिला था ।
√ इन्हें पंचायत नामक वेबसिरिज के लिए OTT फ़िल्म फेयर अवार्ड में Best Supporting Actress का अवार्ड मिला था ।
Q.7 हाल ही में पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA ) कौन नियुक्त किए गए ?
√ मोईद यूसुफ
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मोईद यूसुफ को पाकिस्तान ने अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया ।
√ इनकी नियुक्ति National Security Advisor के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा की गई है ।
√ ये 2019 से राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक नीति योजना पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के रूप में कार्य कर रहे है ।
√ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी है ।
★ पाकिस्तान
● राजधानी – इस्लामाबाद
● करेंसी – पाकिस्तानी रुपया
● प्रधानमंत्री – इमरान खान
● राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी
● संसद – नेशनल असेंबली
● सबसे बड़ा नगर – कराची
★ पाकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘ रेडक्लिफ़ रेखा ‘ कहते है ।
Q.8 हाल ही में DRDO ने किस नाम से कोविड – 19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट लॉन्च की ?
√ DIPCOVAN
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ DRDO ने दीपकोवन6 नामक कोविड – 19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की ।
√ DIPCOVAN किट 97 % की High Sensitivity के साथ कोरोना वायरस के Spikes के साथ – साथ न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन दोनों का पता लगा सकती है ।
√ DIPCOVAN का उद्देश्य मानव सीरम या प्लाज्मा में लगे एंटीबॉडी का गुणात्मक पता लगाना है , जो SARS – COV – 2 संबंधित एंटीजन को लक्षित करता है ।
√ इसे दिल्ली के Vanguard Diagnostics Pvt Ltd के सहयोग से DRDO के डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज लैब द्वारा विकसित किया गया है ।
★ DRDO
● Defence Research And Development Organization
● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
● स्थापना – 1958
● मुख्यालय – नई दिल्ही
● अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी
Q.9 हाल ही में किस टीम ने महिला चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती ?
√ बार्सिलोना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ बार्सिलोना महिला टीम ने महिला चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती ।
√ बार्सिलोना महिला फुटबॉल टीम ने चेल्सी महिला टीम को हराया ।
√ यह महिलाओं के फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा जीत का अंतर था ।
√ बार्सिलोना महिला चैंपियंस लीग जीतने वाली पहली स्पेनिश टीम है ।
√ बार्सिलोना पुरुष और महिला दोनों चैंपियंस लीग जीतने वाला पहला क्लब बन गया ।
Q.10 हाल ही में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और गांधीवादी सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया , यह किस आंदोलन के लिए प्रसिद्ध थे ?
√ चिपको आंदोलन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और गांधीवादी सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया ।
√ उन्होंने 1980 के दशक में हिमालय में बड़े बांधों के निर्माण के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था ।
√ वह टिहरी बांध के निर्माण का घोर विरोध कर रहे थे ।
◆ चिपको आंदोलन : –
√ बहुगुणा ने स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर सत्तर के दशक में पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए चिपको आंदोलन की स्थापना की थी ।
√ चिपको आंदोलन का नारा : – पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है इन्होंने ही दिया था ।
√ आंदोलन की सफलता ने पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील वन भूमि में पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया ।