WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 23 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 23 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर हिन्द महासागर में FOIP अभ्यास किया ?

√ जापान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत ने जापान के साथ मिलकर हिन्द महासागर में FOIP अभ्यास किया ।

√ भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल ने जहाजों ने फ्री एंड ओपन इंडो – पैसिफिक का अनुभव करने के लिए यह अभ्यास किया ।

√ FOIP : – Free And Open Indo Pacific

√ इसमें भारत की तरफ से INS कुलिश और जापान की तरफ से JS KASHIMA & JS SETOYUKI ने हिस्सा लिया ।

√ पिछले वर्ष 2020 में भारत और जापान के बीच JIMEC – 2020 आयोजित हुआ था ।

★ जापान

● राजधानी – टोक्यो

● करेंसी – जापानी येन

● प्रधानमंत्री – योशिहिदे सुगा

● संसद का नाम – डाइट

★ टोक्यो होन्शु द्रीप पर स्थित है ।

★ जापान को सूर्योदय का देश भी कहा जाता है ।

★ जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उधमी योजना शुरू की ?

√ बिहार

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना शुरू की ।

√ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना और मुख्यमंत्री महिला उधमी योजना नाम से दो महत्वाकांक्षी योजनाए शुरू की है ।

√ दोनों योजनाए राज्य की मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत सभी वर्गों के युवाओं और महिलाओ के बीच उधमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई ।

√ उधम शुरू करने की इच्छा रखने वाले को 10 लाख रुपये का ऋण मिलेगा , जिसमे 5 लाख रुपये राज्य सरकार की और से अनुदान के रूप में और शेष 5 लाख रुपये ऋण के रूप में आएंगे , जो 84 किश्तों में वापस किए जाएंगे ।

★ बिहार

● स्थापना – 22 मार्च 1912

● राजधानी – पटना

● मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार ( जनता दल पार्टी )

● गवर्नर – फागु चौहान

★ बिहार उच्च न्यायालय का नाम पटना उच्च न्यायालय है ।

★ बिहार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश का नाम संजय करोल है ।

★ बिहार में लोकसभा सीट – 40

★ बिहार में राज्यसभा सीट – 16

★ विधानसभा सीट – 243

● बिहार के 3 पड़ोसी राज्य झारखंड , उत्तरप्रदेश , और पश्चिम बंगाल है ।

★ बिहार का 1 पड़ोसी देश नेपाल है ।

Q.3 हाल ही में जारी वर्ष 2020 में भारत FDI प्राप्तकर्ताओ की लिस्ट में किस स्थान पर रहा ?

√ पांचवें

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्व विनेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत 2020 में दुनिया मे Foreign Direct Investment – FDI का पांचवा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता था ।

√ ये रिपोर्ट UN Conference On Trade And Development द्वारा जारी की गई ।

√ भारत ने देश में 2020 में 64 बिलयन अमरिकी डॉलर FDI प्राप्त किया ।

√ संयुक्त राज्य अमेरिका FDI का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बना रहा ।

√ चीन $149 बिलियन के FDI के साथ दूसरा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता था ।

Q.4 हाल ही में किसने 4 सदस्यीय टेकओवर पैनल का पुनर्गठन किया ?

√ SEBI

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सेबी ने चार सदस्यीय टेकओवर पैनल का पुनगर्ठन किया ।

√ टेकओवर पैनल उन आवेदनों को देखता है जो अनिवार्य ओपन ऑफर से छूट चाहते है जो एक अधिग्रहणकर्ता को अल्पांश शेयरधारकों को देने की आवश्यकता होती है ।

√ सेबी ने डेलॉइट इंडिया के एमडी और सीईओ , एन वेंकटराम को इस टेकओवर पैनल के नए सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ।

√ सेबी ने सबसे पहले नवंबर 2007 में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चैयरमेन के कन्नन की अध्यक्षता में इस टेकओवर पैनल का गठन किया था ।

★ SEBI

● Securities And Exchange Board of India

● सेबी

● भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

● स्थापना – 1988

● मुख्यालय – मुंबई

● सीईओ – अजय त्यागी

★ भारत मे जितने भी शेयर मार्किट है जैसे NSE ( National Stock Exchange ) और BSE ( Bombay Stock Exchange ) इसे SEBI रेगुलेट करता है ।

Q.5 हाल ही में विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया गया ?

√ 21 जून

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व मानवतावादी दिवस 21 जून को मनाया जाता है ।

√ उदेश्य : मानवतावादी के बारे में एक दार्शनिक जीवन रुख के रूप में जागरूकता फैलाना और दुनिया मे परिवर्तन को प्रभावित करना है ।

√ आयोजन : – अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी और नैतिक संघ द्वारा

√ शुरुआत : – 1980

Q.6 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर हाइड्रोजन टॉस्क फोर्स का गठन किया ?

√ अमेरिका

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और अमेरिका ने US – इंडिया हाइड्रोजन टॉस्क फोर्स का शुभारंभ किया ।

√ इसे US – इंडिया स्ट्रेटेजिक एनर्जी पार्टनरशिप के तहत लांच किया गया है ।

√ यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी , MNRE , भारत सरकार और US इंडिया स्टेट्रेजिक पार्टनरशिप फॉरम ने संयुक्त रुप से लांच किया है ।

√ भारत का नेतृत्व : – मैथानी

√ अमेरिका का नेतृत्व – डॉ केन विसेंट

√ उदेश्य : – दोनों देशों के बीच केंद्रित सार्वजनिक , निजी सहयोग को बढ़ावा देना है जो हाइड्रोजन ऊर्जा प्रौद्योगिकीयो के तेजी से विकास और तैनाती में मदद करेगा ।

√ यह उच्च प्रदूषण वाले औधोगिक क्षेत्रो को कार्बन मुक्त करने में मदद करेगा और एक हरित , स्वच्छ ग्रह प्राप्त करेगा ।

Q.7 हाल ही में किसने सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी ओपन सोसाइटी पुरस्कार जीता ?

√ के के शैलजा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ के.के शैलजा को CEU ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

√ के.के शैलजा केरल सरकार की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री है ।

√ इन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति इनकी प्रतिबद्धता के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

√ हाल ही में ऑनलाइन आयोजित 30वें ग्रेजुएशन समारोह के दौरान इस पुरस्कार की घोषणा की गई ।

Q.8 हाल ही में किस खिलाड़ी के सम्मान में उनकी जयंती को स्पेन में राष्ट्रीय टेनिस दिवस घोषित किया ?

√ राफेल नडाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्पेन में रॉफेल नडाल के जन्मदिन को राष्ट्रीय टेनिस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई ।

√ राफेल नडाल स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी है इन्होंने 13 बार फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है ।

√ राफेल नडाल 3 जून 2021 को अपना 35वां जन्मदिन मनाया ।

√ रॉयल स्पेनिश टेनिस फेडरेशन ने पूरे देश में इस दिन को राष्ट्रीय टेनिस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ।

√ रॉफेल नडाल कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैड स्लैम जितने की बराबरी किये हुए है । दोनों के 20-20 ग्रैंड स्लैम है ।

Q.9 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मिल्खा सिंह जी के नाम पर पैराग्लाइडिंग क्लब खोलने की घोषणा की ?

√ हरियाणा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवंगत मिल्खा सिंह के नाम पर पैराग्लाइडिंग क्लब खोलने की घोषणा की ।

√ हाल ही में महान भारतीय धावक फ्लाइंग मिल्खा सिंह का कोविड – 19 से निधन हो गया ।

√ मिल्खा सिंह ने 38 वर्षो तक 400 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये रखा ।

√ हाल ही में पंजाब सरकार ने पटियाला में महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में मिल्खा सिंह चेयर की भी घोषणा की है ।

★ हरियाणा

● राजधानी – चंडीगढ़

● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर

● गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य

● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा

● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10

● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5

★ विधानसभा सीट – 90

★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।

Q.10 हाल ही में किस प्रसिद्ध भारतीय न्यूरोलॉजिस्ट की पुस्तक Monk in a Merc उनके मरणोपरांत लांच की गई ?

√ डॉ अशोक पनगढ़िया

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ अशोक पनगढ़िया का संस्करण Monk in a Merc लांच किया गया ।

√ ये पुस्तक पद्म श्री डॉ अशोक पनगढ़िया के मरणोपरांत लांच की गई ।

√ डॉ अशोक पनगढ़िया एक प्रसिद्ध भारतीय न्यूरोलॉजिस्ट थे।
√ राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति भी रह चुके थे ।

Q.11 हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का मुख्य अभियोजक नियुक्त किया गया ?

√ करीम खान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ब्रिटिश वकील करीम खान अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के नए मुख्य अभियोजक बने ।

√ करीम खान ने मुख्य अभियोजक के रूप में शपथ ग्रहण की ।

√ वह गाम्बिया के फतों बेसौदा से पदभार ग्रहण करेंगे , जिनका 9 साल का कार्यकाल हाल ही में समाप्त हो गया था ।

√ उन्होंने लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर और केन्या के उपराष्ट्रपति विलियम रूटो का अंतरराष्ट्रीय अदालतों में बचाव किया है ।

Download Current Affairs PDF