Daily Current Affairs 23 – 07 – 2021
Q.1 वर्ष 2032 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलो की मेजबानी कौन करेगा ?
√ ऑस्ट्रेलिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ऑस्ट्रेलिया 2032 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करेगा ।
√ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई के ब्रिसबेन शहर को मेजबानी के रूप में वोट दिया है ।
√ ब्रिसबेन 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी के बाद ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला तीसरा ऑस्ट्रेलियाई शहर है ।
√ इसके साथ ऑस्ट्रेलिया तीन अलग – अलग शहरों में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दुनिया का एकमात्र दूसरा देश बन जाएगा ।
★ IOC
● International Olympic Committee
● अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति
● स्थापना – 23 जून 1894
● मुख्यालय – लुसाने , स्विट्जरलैंड
● अध्यक्ष – थॉमस बाच
● विश्व में ओलंपिक खेलों को IOC रेगुलेट करता है ।
Q.2 हाल ही में किसने तीसरी पीढ़ी की MPATGM मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?
√ DRDO
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ DRDO ने स्वदेशी विकसित MPATGM का सफल परीक्षण किया ।
√ Defence Research And Development Organisation ने अपनी न्यूनतम सीमा के लिए स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की MPATGM का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया ।
√ MPATGM : – Man – Portable Antitank Guided Missile
★ DRDO
● Defence Research And Development Organization
● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
● स्थापना – 1958
● मुख्यालय – नई दिल्ही
● अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी
Q.3 हाल ही में विश्व यूनिवर्सिटी शिखर सम्मेलन 2021 का उद्धाटन किसने किया ?
√ श्री एम वैकैया नायडू
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उपराष्ट्रपति श्री एम वैकैया नायडू ने विश्व विद्यालय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया ।
√ एम वैकैया नायडू जी World University Summit में मुख्य अतिथि थे ।
√ आयोजन – सोनीपत , हरियाणा में स्थित O. P Jindal Global University में ।
√ Theme : – Universities Of The Future : Building Institutional Resilience Social Responsibility and Community Impact
Q.4 हाल ही में पेरू देश के नए राष्ट्रपति कौन बने ?
√ पेड्रो कैस्टिलो
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पेड्रो कैस्टिलो पेरू के नए राष्ट्रपति बने ।
√ इन्होंने दक्षिणपंथी राजनेता किको फुजीमोरि को 44,000 मतों से हराया ।
√ पेरू दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तांबा उत्पादक देश है ।
★ पेरू
● राजधानी – लीमा
● मुद्रा – सोम
Q.5 हाल ही में हैती देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने ?
√ एरियल हेनरी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ एरियल हेनरी हैती देश के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया ।
√ उन्होंने राजधानी पोर्ट – औ – प्रिंस में एक समारोह में पश्चिमी गोलार्ध के सबसे गरीब राष्ट्र के नेता की भूमिका ग्रहण की ।
◆ Note : – हैती में ही अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय भी है ।
★ हैती
● राजधानी – पोर्ट – ओ – प्रिंस
● मुद्रा – हाइटियन गुर्ड
Q.6 हाल ही में किसे जिले को लेकर राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार किसे दिया गया ?
√ कछार जिला
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ असम के कछार जिले ने गांव में पोषक – उधान परियोजना के लिए सिल्वर स्कॉच पुरस्कार जीता ।
√ क्यों – पृष्टि निभौर नामक परियोजना के लिए राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार मिला ।
√ प्राप्तकर्ता – कछार उपायुक्त , कीर्ति जल्ली
√ यह गाँव कछार जिले के कटिगोरा सर्कल में भारत – बांग्लादेश सीमा के पास है ।
√ जो दीनाथपुर बगीचा गाँव मे घरों में न्यूट्री – गार्डन स्थापित करने के लिए परिवर्तन और विकास पर एक अभिसरण परियोजना है ।
★ असम
● राजधानी – दिसपुर
● मुख्यमंत्री – हेमंत बिस्वा शर्मा ( BJP )
● गवर्नर – जगदीश मुखी
● असम उच्च न्यायालय का नाम गुवाहाटी उच्च न्यायालय है ।
● उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया
● असम में लोकसभा की सीट – 14
● असम में राज्यसभा की सीट – 7
● विधानसभा सीट – 126
★ असम के 2 पड़ोसी देश भूटान और बांग्लादेश है ।
★ ‘ माजुली द्वीप ‘असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है ।
★ असम के लोहित नदी पर स्थित ‘ भूपेन हजारीका पूल ‘भारत का सबसे लंबा पुल है ।
★ एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘ काजीरंगा नेशनल पार्क ‘ असम में स्थित है ।
★ बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ।
Q.7 हाल ही में नेचर इंडेक्स द्वारा सामग्री विज्ञान में प्रगति रिपोर्ट में शीर्ष पर कौन है ?
√ शंघाई जिओ टाँग विश्वविद्यालय
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ Nature Index Ranking For Progress in Materials Science : –
√ Nature Index द्वारा सामग्री विज्ञान में प्रगति के लिए दुनिया भर के शीर्ष 50 संस्थानों की लिस्ट जारी की गई ।
√ पहला स्थान – शंघाई जिओ टाँग विश्वविद्यालय
√ JNCASR को विश्व विद्यालयों और संस्थानों के विश्व स्तर पर 23वें स्थान पर शामिल हुआ ।
√ JNCASR : – Jawaharlal Nehru Centre For Advanced Scientific Research
Q.8 हाल ही में 48 किग्रा वर्ग में कैडेट वर्ल्ड चैंपियन कौन बने ?
√ अमन गुलिया
√ सागर जगलान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ युवा पहलवान अमन गुलिया और सागर जगलान अपनी – अपनी Category में नए विश्व चैंपियन बने ।
√ कैडेट विश्व चैम्पियनशिप 2021 : –
√ आयोजन :- बुडापेस्ट ( हंगरी )
√ गुलिया 48 किग्रा फाइनल में अमेरिकी ल्यूक जोसेफ लीलेड़ाहल पर 5 – 2 से जीत के साथ विजेता बने ।
√ जबकि जगलान ने 80 किग्रा शिखर सम्मेलन में जेम्स मोकलर राउली को 4 – 0 से हराया ।
Q.9 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दलित बंधु योजना लांच की ?
√ तेलांगना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ तेलांगना के मुख्यमंत्री ने दलित बंधु योजना नाम से लांच किया ।
√ मुख्यमंत्री ने के चंद्रशेखर रावहुजुराबाद विधानसभा क्षेत्र से पायलट आधार पर अपनी सरकार की नई दलित सशक्तिकरण योजना का नाम बदलकर दलित बंधु नाम से लांच किया ।
√ योजना के तहत पात्र दलित परिवारों को सीधे उनके खाते में 10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे ।
★ तेलांगना
● राजधानी – हैदराबाद
● स्थापना – 2 जून 2014
● मुख्यमंत्री – के . चंद्र शेखर राव ( तेलगांना राष्ट्रीय समिति पार्टी )
● गवर्नर – तमिलीसाई सुंदरराजन
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली
● तेलांगना लोकसभा सीट – 17
● तेलांगना राज्यसभा सीट – 7
● विधानसभा सीट – 119
★ तेलांगना के 4 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।
★ तेलांगना की प्रमुख झीले – हुसैन सागर , और नागार्जुन सागर है ।
Q.10 हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष कौन बनाये गए ?
√ अरमान गिरिधर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अरमान गिरिधर को NHAI अध्यक्ष पद का अतिरिक्त पदभार मिला ।
√ Ministry Of Road Transport And Highways के सचिव , अरमान गिरिधर को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
√ NHAI के वर्तमान अध्यक्ष सुखबीर सिंह को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ।
★ NHAI
● स्थापना – 1988
● मुख्यालय – नई दिल्ली