Daily current affairs 24 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में विश्व एथलेटिक्स ने कितने रूसी एथलेटिक्स को न्यूट्रल एथलीट के रूप में खेलने की अनुमति दी ?
√ 23
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ विश्व एथलेटिक्स ने 23 रूसी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में न्यूट्रल एथलीटो के रूप में प्रतिस्पर्धी करने को मंजूरी दी ।
√ कारण – रूस के एथलेटिक्स महासंघ को WADA ने 2015 से निलंबित किया हुआ है ।
√ WADA ने कई एथलीटों के डोपिंग में फ़ेल पाए जाने और खेल नतीज़ों में बदलाव करने में दोषी पाए जाने के कारण प्रतिबंध लगाया है ।
√ अब ये 23 खिलाड़ी न्यूट्रल एथलीट्स के रूप में अपने अपने खेल में प्रतिभाग कर सकते है ।
★ WADA
● World Anti – Doping Agency
● विश्व डोपिंग विरोधी संस्था
● स्थापना – 1999
● मुख्यालय – मॉन्ट्रियाल ( कनाडा )
● अध्यक्ष – विटोल्ड बांका
★ किसी भी खेल में खिलाड़ी डोपिंग का प्रयोग ना करें इसकी देखरेख WADA संस्थान करता है ।
Q.2 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने गाजा के लिए कितने मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की ?
√ $ 22.5 मिलियन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में आपातकालीन राहत के लिए $22.5 मिलियन की घोषणा की ।
√ इस धनराशि में से $4.5 मिलियन Central Emergency Response Fund ( CERF ) को और बाकी के 18 मिलियन डॉलर अधिकृत फिलिस्तीन क्षेत्र मानवीय कोष में आवंटन किया जाएगा ।
√ हाल ही में इजरायल और गाजा पट्टी में हमास संगठन के बीच हुए संघर्ष के बाद आम नागरिकों के राहत बचाव के लिए यह सहायता की जा रही है ।
√ इजरायल और गाजा पट्टी में हमास संगठन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन चुकी है ।
★ सयुंक्त राष्ट्र संघ ( UNO )
● स्थापना – 24 ऑक्टोबर 1945
● मुख्यालय – न्यूयॉर्क
● सदस्य देश – 193
● अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस
Q.3 पाकिस्तान में चीन ने कितने मेगावॉट परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की ?
√ 1100 MW
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कराची में 1100 मेगावॉट के परमाणु ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया ।
√ ये पावर प्लांट चीन के सहयोग से बनाया गया है ।
√ नाम : कराची न्यूक्लियर पावर प्लांट यूनिट – 2 या कनुप्प – 2 ( k – 2 )
√ इस परियोजना से 1100 मेगावॉट की स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन हो सकेगा ।
√ ये कराची में पाकिस्तान का पहला चीनी सहायता प्राप्त न्यूक्लियर पावर प्लांट है ।
★ पाकिस्तान
● राजधानी – इस्लामाबाद
● करेंसी – पाकिस्तानी रुपया
● प्रधानमंत्री – इमरान खान
● राष्ट्रपति – आरिफ अल्वी
● संसद – नेशनल असेंबली
● सबसे बड़ा नगर – कराची
★ पाकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है ।
★ भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘ रेडक्लिफ़ रेखा ‘ कहते है ।
Q.4 हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया ?
√ 23 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हर साल विश्व कछुआ दिवस 23 मई को मनाया जाता है ।
√ ये दिवस American Tortoise Rescue द्वारा मनाया जाता है ।
√ Theme : Turtles Rock
★ American Tortoise Rescue
● स्थापना – 1990
● संस्थापक – सुसान टेललेम और मार्शल थॉम्पसन
Q.5 हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किस नाम से हेल्पलाइन सुविधा शुरू की ?
√ SAMVEDNA
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने SAMVEDNA हेल्पलाइन शुरू की ।
√ SAMVEDNA : Sensitizing Action On Mental Health Vulnerability Through Emotional Development And Necessary Acceptance
√ उद्देश्य : कोविड महामारी के दौरान प्रभावित बच्चों के लिए मनोवैज्ञानिक , मानसिक और सामाजिक सहायता प्रदान करना ।
√ Toll – Free No. – 1800 – 121 – 2830
★ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
● स्थापना – 2005
● मुख्यालय – नई दिल्ली
● अध्यक्ष – प्रियंक कानूनगो
Q.6 हाल ही में SEBI ने किस कंपनी पर ₹1.05 करोड़ का जुर्माना लगाया ?
√ इंडियाबुल्स
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ SEBI ने इंडियाबुल्स वेंचर पर 1.05 करोड़ का जुर्माना लगाया ।
√ कारण – इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमो के उल्लंघन करने की वजह से
√ सेबी ने टाटा फाइनेंस लिमिटेड से एक शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की थी ।
√ जिसमें स्टॉक ब्रोकर के साथ मिलकर इनसाइडर ट्रेडिंग करते हुए कंपनी के पूर्व गैर कार्यकारी निर्देशक , फर्म के सचिव आदि को दोषी पाया गया ।
★ Indiabulls
● स्थापना – 2000
● मुख्यालय – गुड़गांव
● चैयरमेन & फाउंडर – समीर गहलोत
★ SEBI
● Securities And Exchange Board Of India
● स्थापना – 1988
● मुख्यालय – मुंबई
● अध्यक्ष – अजय त्यागी
Q.7 हाल ही में कोलिनेट माकोसी को किस देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया ?
√ कांगो
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ कोलिनेट माकोसो को कांगो गणराज्य का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ।
√ किसके द्वारा – कांगो गणराज्य के राष्ट्रपति डेनिस ससो – नगुसो द्वारा
√ इससे पहले कोलिनेट माकोसो 2015 से कांगो के शिक्षा मंत्री थे ।
√ ये 2011 से 2016 तक युवा और नागरिक शिक्षा मंत्री भी रहे ।
√ ये क्लेमेंट मोम्बो की जगह लेंगे जिन्होंने 4 मई 2021 को इस्तीफा दे दिया था ।
Q.8 हाल ही में हीरो ग्रुप ने किस नाम से एडुटेच प्लेटफार्म लॉन्च किया ?
√ Hero Vired
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हीरो ग्रुप ने लॉन्च किया Hero Vired नाम से एड – टेक प्लेटफॉर्म ।
√ मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो ग्रुप में शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप एड – टेक प्लेटफार्म हीरो वायर्ड लॉन्च किया ।
√ हीरो ग्रुप द्वारा लॉन्च किया गया यह मंच शिक्षार्थियों को उधोगिक क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करने हेतु व्यवसायिक विकास की पेशकश करेगा ।
√ हीरो ग्रुप के CMD – पंकज एम मुंजाल
Q.9 हाल ही में किसे बेलारूस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया ?
√ आलोक रंजन झा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ आलोक रंजन झा बने भारत के नये राजदूत ।
√ आलोक रंजन झा वर्ष 2002 बैंच के IFS अधिकारी है ।
√ आलोक रंजन झा इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान देश मे भारत के राजदूत रह चुके है ।
★ बेलारूस
● राजधानी – Minsk
● मुद्रा – रूबल
● राष्ट्रपति – Alexander Lukashenko
Q.10 हाल ही में किसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किये गए ?
√ शम्मी सिल्वा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शम्मी सिल्वा बने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ।
√ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अध्यक्ष के रूप में शम्मी सिल्वा को निर्विरोध नियुक्त किया गया है ।
√ कार्यकाल – 2021 – 2023 तक
√ शम्मी सिल्वा पहली बार वर्ष 2019 में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे ।
√ ये इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके है ।
★ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
● डायरेक्टर – Tom Moddy
● स्थापना – 1975
● सचिव – Mohan De Silva
Q.11 एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने ?
√ गौतम अडानी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ गौतम अडानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ।
√ मुकेश अंबानी पहले ही एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे अब गौतम अडानी जो कि एक भारतीय है वह एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं ।
√ गौतम अडानी दुनिया भर में अमीरों की सूची में 14वे स्थान पर है , वहीं मुकेश अंबानी 13वे स्थान पर है ।
√ रिपोर्ट जारीकर्ता – ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स
√ गौतम अडानी की कुल संपति 6760 करोड़ डॉलर है ।
√ गौतम अडानी ने चीन देश के झोंग शानशान को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया ।