WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 24 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 24 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में 23 जून को कौनसे दिवस के रूप में मनाया गया ?

√ संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

√ अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस

√ अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रत्येक वर्ष हर साल 23 जून को 3 महत्वपूर्ण दिवस मनाए जाते है ।

√ संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस – 23 जून

√ शुरुआत : – 2002 से

√ यह दिन विकास प्रक्रिया में सार्वजनिक सेवा के योगदान को उजागर करने और समुदाय के लिए सार्वजनिक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया जाता है ।

√ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस – 23 जून

√ शुरुआत : – 1948 से ( 23 जून 1894 को ओलंपिक की शुरुआत के उपलक्ष्य में )

√ अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस – 23 जून

√ शुरुआत : – 2005 से ( लुम्बा फाउंडेशन द्वारा , UNGA मान्यता – 2010 से )

√ यह दिन व्यापक रूप से विधवाओं की आवाजों और अनुभवों की और ध्यान आकर्षित करने और उनके पास मौजूद अद्रीतिय समर्थन को प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है ।

Q.2 हाल ही में भारतीय नौसेना और यूरोपीयन नौसेना बल के साथ कहा पर पहली बार सैन्याभ्यास आयोजित हुआ ?

√ अदन की खाड़ी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय नौसेना और यूरोपीय नौसेना बल ने पहला संयुक्त अभ्यास किया ।

√ कहा – अदन की खाड़ी

√ नाम – EUNAVFOR

√ शामिल देश – भारत , फ्रांस , स्पेन , इटली

★भारतीय नौसेना

● Indian Navy

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● नौसेना दिवस – 4 दिसंबर

● अध्यक्ष – एडमिरल करमबीर सिंह

● उपप्रमुख : वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

Q.3 हाल ही में ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कप्तान किसे बनाया गया ?

√ मनप्रित सिंह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मनप्रित सिंह को ओलंपिक – बाउंड में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया ।

√ मनप्रित सिंह मिडफील्डर है , इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 में एशिया कप , 2018 में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 में FIH सीरीज फाइनल जीता है ।

√ वही डिफेंडर , बीरेंद्र लाकड़ा और हरमनप्रीत सिंह को उप-कप्तान बनाया गया ।

√ रानी रामपाल को 16 सदस्ययी ओलंपिक – बाउंड भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया ।

√ रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 में एशिया कप , एशियाई खेल 2018 में रजत , एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 में रजत और साथ ही 2019 में FIH सीरीज फाइनल जीता है ।

√ पहली बार लंदन में FIH महिला विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई ।

Q.4 हाल ही में कौन दुनिया की दूसरी सबसे तेज 100 मीटर धावक बनी ?

√ शैली – एन फ्रेजर प्राइस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ शैली – एन फ्रेजर – प्राइस दुनिया की दूसरी सबसे तेज महिला धाविका बनी ।

√ जमैका की धाविका ने किंग्स्टन में 10.63 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरा किया ।

√ 100 मीटर रेस का विश्व रिकॉर्ड फ्लोरेंस ग्रिफिथ – जॉयनर ( अमेरिका ) के नाम है ।

√ जिन्होंने 10.49 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी ।

√ ये विश्व रिकॉर्ड 1988 में इंडियानापोलिस में बनाया गया था ।

Q.5 हाल ही में Airtel ने भारत मे 5G नेटवर्क समाधान के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया ?

√ TCS

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ Airtel ने TCS के साथ भारत मे 5G नेटवर्क समाधान के लिए साझेदारी की ।

√ 5G शुरुआत : – सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार जनवरी 2022 में पायलट तौर पर शुरू करेगा ।

√ टाटा समूह ने एक O-RAN ( Open – Radio Access Network ) आधारित रेडियो और NSA / SA कोर को पूरी तरह से स्वदेशी टेलिकॉम स्टैंक को एकीकृत किया है ।

√ NSA / SA :- Non – Standalone Architecture / Stand – Alone Architecture

√ NSA / SA रेडियो वो तकनीक है जो 5G रेडियो के सिंग्नलिंग को नियंत्रित करती है ।

√ जबकि NSA 5G से 4G कोर के सिग्नलिंग को नियंत्रित कर सकता है ।

√ SA 5G रेडियो को सीधे 5G कोर नेटवर्क से जोड़ सकता है और नियंत्रण सिंग्नलिंग 4G नेटवर्क पर निर्भर नही करता है ।

★ Airtel

● एयरटेल

● स्थापना – 1995

● संस्थापक – सुनील भारती मित्तल

● सीईओ – गोपाल बिट्ठल

Q.6 हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक The 7 sins Being a Mother नामक पुस्तक लांच की ?

√ ताहिरा कश्यप

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ द 7 सीन्स ऑफ बीइंग ए मदर – ताहिरा कश्यप खुराना

√ ताहिरा कश्यप खुराना एक फ़िल्म निर्माता – लेखिका है ।

√ ये इनकी पांचवी पुस्तक है ।

√ इन्होंने बीइंग ए वुमन के 12 कमांडमेट्स और क्रैकिंग द कोड : माई जर्नी इन बॉलीवुड एंड सोल्ड आउट जैसे पुस्तके लिखी है ।

√ ये अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी है ।

Q.7 हाल ही में किसे WWF India की फॉरेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज एम्बेसेडर नियुक्त किया गया ?

√ उपासना कॉमिनेनी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उपासना कामनेनी , WWF इंडिया की Forest Frontline Heroes Ambassador बनी ।

√ उपासना कामनेनी अपोलो हॉस्पिटल की निर्देशक है ।

√ उदेश्य : – WWF इंडिया ने अस्पतालों और वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओ के प्रयासों की सराहना करने के लिए इन्हें चुना है ।

Q.8 हाल ही में किस मंत्री ने जान है तो जहान है नामक टीकाकरण जागरूकता अभियान शुरू किया ?

√ मुख्तार अब्बास नकवी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जान है तो जहान है नामक जागरूकता अभियान शुरू किया ।

√ उदेश्य : – लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करना और कोरोना टीकाकरण से संबंधित अफवाहों और आशंकाओं को खत्म करना है ।

Q.9 हाल ही में किसे One Plus के Wearables Category का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया ?

√ जसप्रीत बुमराह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ जसप्रीत बुमराह को OnePlus के Wearebles Category का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया ।

√ जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज है ।

√ ये One Plus के Wearables Category में One Plus Watches , Weaband etc..आदि का प्रचार करेंगे ।

Q.10 ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले पहले ट्रांस एथलीट कौन बने ?

√ लॉरेल हबर्ड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वेटलिफ्टर लॉरेल हबर्ड ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले पहले ट्रांस एथलीट होंगे ।

√ ये न्यूजीलैंड की वेटलिफ्टर है ।

√ टोक्यो में महिलाओं के सुपर हैवीवेट 87 किग्रा – प्लस वर्ग में हिस्सा लेंगी ।

√ 43 वर्षीय लॉरेल ओलम्पिक में चौथी सबसे उम्रदराज भारोत्तोलन होगी ।

Download Current Affairs PDF