WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 24 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 24 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया ?

√ 23 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल राष्ट्रीय प्रसारण दिवस 23 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ ये दिवस रेडियो के सम्मान में मनाया जाता है ।

√ इसी दिन 1927 में भारतीय प्रसारण कंपनी के तहत बॉम्बे स्टेशन से देश में पहली बार रेडियो प्रसारण प्रसारित किया गया था ।

√ 8 जून 1936 को भारतीय राज्य प्रसारण सेवा All India Radio ( Air ) बन गई ।

√ वर्तमान में AIR दुनिया के सबसे बड़े सार्वजनिक प्रसारण संगठनों में से एक है ।

√ 1957 से AIR आधिकारिक रूप से आकाशवाणी के नाम से भी जाना जाता है ।

★ AIR

● All India Radio

● स्थापना – 1936

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● महानिदेशक – एन. वेणुधर रेड्डी

Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित करने की घोषणा की ?

√ उत्तरप्रदेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ उत्तरप्रदेश सरकार राज्य की सभी पंचायतों में एक एक पंचायत सचिवालय स्थापित करेगी ।

√ उदेश्य : – ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत करना औऱ ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करना ।

√ प्रदेश में पहली बार ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय बनेगा ।

√ कुल ग्राम पंचायतों – 58,189

◆ NOTE : – हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनावों में BJP की जीत हुई है ।

★उत्तरप्रदेश

● राजधानी – लखनऊ

● मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ ( BJP )

● गवर्नर – आंनदी बेन पटेल

● उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय का नाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय है ।

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मनीश्वर नाथ भंडारी

● उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट – 80

● उत्तरप्रदेश में राज्यसभा सीट – 31

● विधानसभा सीट – 403

★ उत्तर प्रदेश का एक पड़ोसी देश नेपाल है ।

★ उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, हरियाणा राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार ।

Q.3 हाल ही में किसने पल्लेकु पट्टाभिषेकम नामक पुस्तक लिखी ?

√ यालमन्चीली शिवाजी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पूर्व सांसद यालमचीली शिवाजी ने पल्लेकु पट्टाभिषेकम नामक पुस्तक लिखी ।

√ भारत के उपराष्ट्रपति , एम वैकैया नायडू ने इस पुस्तक का विमोचन किया है ।

√ यह पुस्तक ग्रामीण भारत और कृषि पर आधारित है ।

Q.4 हाल ही में दक्षिण पश्विम रेलवे द्वारा किस महापुरुष की कबाड़ से 7.8 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई ?

√ डॉ A P J अब्दुल कलाम

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल ने डॉ APJ अब्दुल कलाम कबाड़ से निर्मित प्रतिमा बनाई ।

√ कहाँ – यशवंतपुर डिपो , बंगलुरू मंडल

√ ऊंचाई – 7.8 फीट

√ भार – 800 kg

√ ये प्रतिमा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा डॉ अब्दुल कलाम जी के सम्मान में बनाई गई है ।

◆ डॉ APJ अब्दुल कलाम

√ भारत के 11वें राष्ट्रपति ( 2002 – 2007 )

√ Missile Man Of India

√ पद्म भूषण – 1981

√ पद्म विभूषण – 1990

√ भारत रत्न – 1997

√ वीर सावरकर अवार्ड

√ शस्त्र रामानुजन प्राइज

Q.5 हाल ही में AIFF द्वारा पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड किसे दिया गया ?

√ सन्देश झिगन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर – संदेश झिगन

√ महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर – बाला देवी

√ संदेश झिगन ( चंडीगढ़ ) भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के डिफेंडर है ।

√ बाला देवी ( मणिपुर ) भारतीय महिला फुटबॉल टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी है ।

√ बाला देवी को यह सम्मान पाने वाला यह तीसरा मौका है ।

√ इससे पहले उन्हें 2014 और 2015 में यह पुरस्कार मिला था ।

√ 2020 अर्जुन पुरस्कार विजेता संदेश झिगन ने इससे पहले 2014 में AIFF मेन्स इमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर जीता था ।

★ AIFF

● All India Football Federation

● अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

● स्थापना – 1937

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● अध्यक्ष – प्रफुल पटेल

Q.6 हाल ही में किस भारतीय युवा पहलवान ने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में 43kg की कैटेगरी में GOLD जीता ?

√ तन्नू

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय युवा पहलवान तन्नू ने कैडेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती ।

√ कैटेगरी – 43Kg

√ तन्नू इस इवेंट में विश्व चैम्पियन बनने वाली तीसरी भारतीय है ।

√ इससे पहले अमन गुलिया और सागर जगलान ने जीता ।

Q.7 हाल ही में हाईकोर्ट की कार्यवाही सार्वजनिक रूप से देखने की अनुमति देने वाला पहला हाईकोर्ट कौन बना ?

√ गुजरात हाईकोर्ट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गुजरात हाईकोर्ट कार्यवाही को सार्वजनिक रूप से देखने की अनुमति देने वाला पहला भारतीय न्यायालय बना ।

√ गुजरात का उच्च न्यायालय ने भारतीय न्यायपालिका में पारदर्शिता और खुलेपन को सुनिश्चित करने के लिए औपचारिक रूप से अपने YouTube चैनल पर कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की ।

√ उद्घाटन – भारत के मुख्य न्यायाधीश नथुलापित वेकेंट रमणा द्वारा

√ कब – पूर्व CJI ( 16वें ) स्व. यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ की 101 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लांच किया गया था ।

√ 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने स्वप्निल त्रिपाठी Vs सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर राष्ट्रीय महत्व के मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी ।

√ गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश – जस्टिस विक्रम नाथ

Q.8 हाल ही में किस शतरंज खिलाड़ी ने स्पार्कसन की NC वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज ट्राफी जीती ?

√ विश्वनाथन आनंद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ विश्वनाथन आनंद ने स्पार्कसेन का NC वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज ट्रॉफी जीता ।

√ आयोजन – जर्मनी के डॉर्टमुंड में

√ उपविजेता – व्लादिमीर क्रैमनिक

◆ विश्वनाथन आनंद : –

√ भारत के पहले शतरंज के ग्रैंड मास्टर ( 1988 )

√ भारत के पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता

√ पद्म श्री , पद्म भूषण और पद्म विभूषण

√ पूर्व वर्ल्ड चेस चेम्पियन

Q.9 हाल ही में विश्व मस्तिष्क दिवस कब मनाया गया ?

√ 22 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल विश्व मस्तिष्क दिवस 22 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है ।

√ Theme – Stop Multiple Sclerosis

Q.10 हाल ही में यूनेस्को ने किसे विश्व विरासत सूची से हटाया ?

√ लिवरपुल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ यूनेस्को ने लिवरपूल को विश्व विरासत की सूची से हटाया ।

√ क्यों – एक नए फुटबॉल स्टेडियम की योजना सहित अतिविकास के बारे में चिंतित

√ चीन की अध्यक्षता में समिती की वार्ता में , 13 प्रतिनिधियो ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और पांच ने विरोध किया ।

√ वैश्विक सूची से किसी साइट को हटाने के किए सिर्फ दो – तिहाई बहुमत आवश्यक है ।

★ UNESCO

● United Nations Educational Scientific And Cultural Organization

● संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन

● स्थापना – 16 नवंबर 1945

● मुख्यालय – पेरिस ( फ़्रांस )

● अध्यक्ष – आंद्रे अजोले

Download Current Affairs PDF