Daily current affairs 25 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2021 फॉर्मूला 1 रेस किसने जीती ?
√ मैक्स वस्टेपन्न
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मैक्स वर्स्टेपन ने मोनाको ग्रांड प्रिक्स 2021 F – 1 रेस जीती ।
√ रेड बुल के मैक्स वर्स्टेपन ने पहली बार मोनाको ग्रांड प्रिक्स जीता है ।
√ इस सीजन में वरस्टैप्पेन की दूसरी जीत और उनके करियर की 12वीं जीत है ।
√ फेरारी के कार्लोस सैंज जूनियर दूसरे स्थान पर रहे ।
√ जबकि मैकलारेन एल नॉरिस तीसरे स्थान पर रहे ।
√ इससे पहले मैक्स वर्स्टेपन्न ( नीदरलैंड ) ने एलिमिया सेमग्रा F – 1 रेस जीती थी ।
Q.2 हाल ही में वैश्विक G – 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की ?
√ इटली
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ इटली ने की वैश्विक G – 20 शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी की ।
√ इटली के साथ यूरोपीय आयोग द्वारा G – 20 की सह – अध्यक्षता की गई ।
√ शिखर सम्मेलन ने कोविड – 19 महामारी को दूर करने के एजेंडे को अपनाया ।
√ G-20 ने ACT – एक्सेलरेटर के लॉन्च में भी योगदान दिया है , जिसमे परीक्षण , उपचार और टीकों के विकास में तेजी लाया जा सके ।
√ ACT – एक्सेलरेटर : – Access To Covid – 19 Tools Accelerator
◆ पिछली बार G-20 शिखर सम्मेलन 2020 की अध्यक्षता :- सऊदी अरब ने की थी ।
■ इस बार G-20 सम्मेलन का आयोजन 30 और 31 अक्टूबर 2021 को रोम ( इटली ) में होगा ।
Q.3 हाल ही में जारी फोब्र्स लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी कौन बने ?
√ कोनोर मैकग्रेगर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ फोर्ब्स ने 2021 के सबसे Top – 10 अमीर ऐथलीट्स की लिस्ट जारी की ।
√ 1st – कोनोर मैकग्रेगर : $180 मिलियन
√ 2nd – लियोनल मेसी : $130 मिलियन
√ 3rd – क्रिस्टियानो रोनाल्डो : $120 मिलियन
√ कोनोर मैकग्रेगर आयरलैंड के है ।
√ लियोनल मेसी अर्जेंटीना के तथा क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के खिलाड़ी है ।
Q.4 हाल ही में कहा से यास नामक नया चक्रवाती तूफान उठा है ?
√ बंगाल की खाड़ी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ पश्चिम बंगाल की खाड़ी से यास नामक चक्रवाती तूफान उठा ।
√ ये 26-27 मई को ओड़िशा और पश्विम बंगाल के तटों से टकरायेगा ।
√ यास तूफान पिछली साल के अम्फान की तरह ही घातक होगा ।
√ इस तूफान का नाम यास ओमान ने दिया है जो एक चमेली जैसे पेड़ के नाम पर रखा गया है ।
◆ हाल ही में अरब सागर में आये तूफान तौकते का नाम म्यामांर ने दिया था ।
Q.5 फीफा अंडर – 17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?
√ भारत
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारत FIFA U – 17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा ।
√ कब करेगा ? : 11 से 30 अक्टूबर 2022
√ भारत को पहले 2020 U – 17 विश्व कप की मेजबानी करनी थी , लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रद होने से पहले इसे 2021 फिर 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था ।
√ फीफा ने नया अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर लॉन्च किया है ।
√ फीफा U – 17 महिला विश्व कप भारत 2022
√ फीफा U – 20 महिला विश्व कप कोस्टा रिका 2022
√ फीफा महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023
√ फीफा विश्व कप 2022 ( पुरुष ) :- क़तर
★ FIFA
● Federation international De Football Association
★ स्थापना – 21 मई 1904
★ मुख्यालय – ज्यूरिख , स्विट्जरलैंड
★ अध्यक्ष – गीयानी इन्फेनटिनो
★ पूरे विश्व मे फुटबॉल खेल को FIFA रेगुलेट करता है ।
Q.6 हाल ही में किसने नेहरू , तिब्बत और चीन नामक पुस्तक लिखी ?
√ अवतार सिंह भसीन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अवतार सिंह भसीन ने नेहरू , तिब्बत और चीन नामक पुस्तक लिखी ।
√ यह पुस्तक , 1949 से लेकर 1962 में भारत – चीन युद्ध और उसके बाद कि घटनाओं का विश्लेषण करती है ।
√ इसमें 1 अक्टूबर 1949 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना अस्तित्व में आने से लेकर 1962 में भारत – चीन युद्ध तक कि कहानी है ।
Q.7 हाल ही में किसने वर्ष 2021 का टेम्पलटन पुरस्कार जीता ?
√ जेन गुडोल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रकृतिवादी जेन गुडोल ने जीता 2021 का टेम्पलटन पुरस्कार ।
√ जेन गुडोल को जानवरों की बुद्धि और मानवता पर उनके जीवन के काम की मान्यता में टेम्पलटन पुरस्कार के 2021 विजेता के रूप में घोषित किया गया है ।
√ गुडोल ने 1960 के दशक में तंजानिया में चिपैजी के अपने अभूतपूर्व अध्ययन पर अपनी वैश्विक प्रतिष्ठा बनाई ।
√ टेम्पलटन पुरस्कार : – स्थापना – 1973
√ किसके द्वारा – जॉन टेम्पलटन फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत
√ पुरस्कार : £1.1 मिलियन
√ आयोजन – वर्तमान में फ्रांसिस कॉलिन्स द्वारा आयोजित
Q.8 हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय होकि महासंघ का पुनः अध्यक्ष चुना गया ?
√ नरिंदर बत्रा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नरिंदर बत्रा को दुबारा अंतर्राष्ट्रीय होकि महासंघ ( FIH ) के अध्यक्ष चुना गया ।
√ नरेंद्र बत्रा को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए है ।
√ वह FIH की वर्चुअल 47वी कोंग्रेस के दौरान चुने गए , जहा उन्होंने बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कोड्रोन को केवल दो मतों से हराया ।
√ ये 2024 तक पड़ संभालेगे क्योकि FIH ने कार्यकाल को चार से घटाकर तीन साल कर दिया है ।
√ विश्व निकाय के 92 साल पुराने इतिहास में शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाले एकमात्र ऐशियाई है ।
√ नरिंदर बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य भी है ।
★ FIH
● International Hockey Federation
● अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ
● स्थापना – 7 जनवरी 1924
● मुख्यालय – लुसाने ( स्विट्जरलैंड )
● अध्यक्ष – नरेंद्र बत्रा
● सीईओ – थियरी वेल
★ विश्व मे जितने भी हॉकी के खेल होते है उसे FIH रेगुलेट करता है ।
Q.9 हाल ही में किसे विश्व बैटमिंटन महासंघ परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया ?
√ हेमंत बिस्वा सरमा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हेमंत बिस्वा सरमा BWF परिषद के सदस्य चुने गए ।
√ 22 मई , 2021 को BWF म
के वर्चुअल AGM और काउंसिल चुनाव में 20 सदस्यीय BWF परिषद के 31 प्रतियोगियों में से सरमा को चुना गया , जहा उन्हें 236 वोट मिले ।
√ कार्यकाल – 2021 – 2025 तक
√ हेमंत बिस्वा सरमा भारतीय बैटमिंटन संघ के अध्यक्ष है ।
√ ये बैटमिंटन एशिया के उपाध्यक्ष और असम के मुख्यमंत्री भी है ।
Q.10 किस नागरिक सम्मान से सम्मानित भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी का निधन हो गया ?
√ पद्मश्री
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्रीकुमार बनर्जी का निधन हो गया ।
√ वह 2012 में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे ।
√ उन्होंने 2010 तक छह साल के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निर्देशक के रूप में भी किया था ।
√ इन्हें परमाणु ऊर्जा और घातु विज्ञान के क्षेत्रों में उनकी असाधारण सेवा के लिए 2005 में पद्म श्री और 1989 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार मिला ।