WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 25 – 06 – 2021

Daily Current Affairs 25 – 06 – 2021

Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कृषि विविधीकरण योजना को ई-लांच किया ?

√ गुजरात

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया कृषि विविधीकरण योजना 2021 लांच किया ।

√ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में कृषि को टिकाऊ और लाभदायक बनाने के उद्देश्य से कॄषि विविधीकरण योजना 2021 लांच किया है ।

√ इस योजना के तहत राज्य सरकार आदिवासी किसानों को लगभग 31 करोड़ रुपये की उर्वरक – बीज सहायता वितरित करेगी , जिसमे 45 किलोग्राम यूरिया , 50 किलोग्राम NPK और 50 किलोग्राम अमोनियम सल्फेट भी शामिल होगा ।

★ गुजरात

● राजधानी – गांधीनगर

● मुख्यमंत्री – विजय रुपाणी ( BJP )

● गवर्नर – आचार्य देवव्रत

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ

● लोकसभा सीट – 26

● राज्यसभा सीट – 11

● विधानसभा सीट – 182

★ गुजरात का 1 पडोशी देश पाकिस्तान है ।

★ गुजरात के 3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान , मध्यप्रदेश , और महाराष्ट्र है ।

★ गुजरात के समुद्री तट की रेखा सबसे लंबी है ।

★ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात के केवडिया में स्थित है ।

Q.2 हाल ही में आर्मेनिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने ?

√ निकोल पाशीन्यान

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ निकोल पाशीन्यान आर्मेनिया के प्रधानमंत्री बने ।

√ आर्मेनिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री निकोल पाशीन्यान ने हाल ही में हुए चुनाव में जीत हासिल की ।

√ इनकी सिविल कॉन्ट्रैक्ट पार्टी ने डाले गए वोटों में से 53.92 % वोट हासिल किए ।

√ उनके प्रतिद्वंद्वी , पूर्व नेता रॉबर्ट कोचयर्न के नेतॄव में एक गठबंधन , 21 % के साथ दूसरे स्थान पर रहा ।

Q.3 हाल ही में भारत का आधिकारिक ओलम्पिक थीम सांग किसे चुना गया ?

√ लक्ष्य है तेरे सामने

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत का आधिकारिक ओलंपिक थीम सोंग लक्ष्य तेरा सामने है जारी हुआ ।

√ सिंगर और कंपोजर – मोहित चौहान

√ ये टोक्यो खेलो में भारतीय दल के लिए आधिकारिक ओलम्पिक थीम गीत है ।

◆ टोक्यो ओलंपिक 2020 :-

√ आयोजन – 23 जुलाई – 8 अगस्त 2021

√ संस्करण – 32वां

√ कहा – टोक्यो ( जापान )

Q.4 हाल ही में ICC की पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप किसने जीती ?

√ न्यूजीलैंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ न्यूजीलैंड ने पहली ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीती ।

√ उपविजेता – भारत

√ मैच में बारिश के कारण नियमित 5 दिनों के स्थान पर 6 दिन का खेला गया ।

√ प्लेयर ऑफ द मैच : काइल जैमिसन

√ प्लेयर ऑफ द सीरीज : केन विलियमसन

√ फाइनल मैच : – इंग्लैंड के साउथैम्पटन में एजेस बाउल स्टेडियम में

√ Top 3 टीम : – न्यूजीलैंड , भारत , ऑस्ट्रेलिया

√ पहली टेस्ट चैम्पियनशिप 2019 में शुरू हुई थी , जिसका फ़ाइनल 2021 में खेला गया ।

√ अगली टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 – 2023 के बीच होगी ।

Q.5 हाल ही में RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को किस राज्य ने अपने आर्थिक सलाहकार पैनल में शामिल किया ?

√ तमिलनाडु

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को तमिलनाडु आर्थिक सलाहकार पैनल मे शामिल किया गया ।

√ तमिलनाडु सरकार ने पांच सदस्ययी आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया है ।

√ 5 सदस्य : – एस्थर डुफ्लो ( नोबेल विजेता ) , रघुराम राजन ( पूर्व RBI गवर्नर ) , अरविंद सुब्रमण्यम ( पूर्व आर्थिक सलाहकार ) , ज्या द्रेज ( विकास अर्थशास्त्री ) और एस नारायण ( पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव )

√ उदेश्य : – तमिलनाडु सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनजीर्वित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आर्थिक विकास का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुँचे ।

★ तमिलनाडु

● राजधानी – चेन्नई

● मुख्यमंत्री – M. K स्टालिन ( DNK पार्टी )

● गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित

★ तमिलनाडु के उच्च न्यायालय का नाम मद्रास उच्चन्यायालय है ।

● मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – संजीव बनर्जी

● तमिलनाडु लोकसभा सीट – 39

● तमिलनाडु राज्यसभा सीट – 18

● विधानसभा सीट – 234

★ भारत का दक्षिणतम बिंदु केप कोमोरिन ( कन्याकुमारी ) तमिलनाडु में स्थित है ।

★ भरतनाट्यम तमिलनाडु का लोकप्रिय लोकनृत्य है ।

★ तमिलनाडु के 3 पड़ोसी राज्य – केरल , कर्नाटक , और आंध्रप्रदेश है ।

Q.6 हाल ही में किस बैंक ने Pay Your Contact नामक नई सुविधा लांच की ?

√ कोटक महिंद्रा बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कोटक महिंद्रा बैंक ने Pay Your Contact सेवा शुरू की ।

√ उदेश्य : – अपने ग्राहकों को उनके मोबाइल नंबर द्वारा सभी Payment App में अपने किसी भी Contact को UPI के जरिये पैसे भेजने या भुगतान करने में सक्षम बनाना ।

★ कोटक महिंद्रा बैंक

√ स्थापना – 2003

√ मुख्यालय – मुंबई

√ MD & CEO – उदय कोटक

√ टैगलाइन – Let’s Make Money Simple

Q.7 हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने किस नाम से अपनी आत्मकथा लांच की ?

√ Will

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने अपनी आत्मकथा Will की घोषणा की ।

√ इस पुस्तक को विल स्मिथ लेखक मार्क मैनसन के साथ मिलकर लिख रहे है ।

√ ये पुस्तक पेंगुइन प्रेस द्वारा प्रकाशित की जाएगी ।

√ कब : – 9 नवंबर 2021

√ विल स्मिथ दो चार अकादमी पुरस्कार के लिए नामंकित हुए है और उन्होंने चार बार ग्रैमी पुरस्कार जीता है ।

Q.8 हाल ही में मूडीज ने 2021 के कैलेंडर वर्ष 2021 की GDP ग्रोथ रेट का नया अनुमान कितना बताया ?

√ 9.6 %

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मूडीज ने भारत की GDP वृद्धि दर को घटाकर 9.6 % तक किया ।

√ Moody’s Investors Service ने 2021 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान को इसके पहले के अनुमान 13.9 प्रतिशत से घटाकर 9.6 प्रतिशत कर दिया है ।

√ कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए , सकल घरेलू उत्पाद की वृद्वि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है ।

◆ GDP : – Gross Domestic Product

√ किसी एक वित्तिय वर्ष में किसी देश द्वारा वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन को उस देश की GDP कहते है ।

Q.9 हाल ही में दुनिया मे सदी के शीर्ष परोपकारीयो कि लिस्ट में शीर्ष पर कौन है ?

√ जमशेदजी टाटा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सदी के शीर्ष परोपकारी लोगो की पहली सूची में जमशेदजी टाटा शीर्ष पर है ।

√ रिपोर्ट : – EdelGive Hurun Philanthropists Of The Century

√ जारीकर्ता : हरून रिसर्च और एडलगिव फाउंडेशन

√ संस्करण : पहला

√ ये पिछले शताब्दी में दुनिया के 50 सबसे उदार व्यक्तियों की सूची है ।

√ जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा Top 10 में एकमात्र भारतीय है ।

√ जमशेदजी टाटा के द्वारा कुल दान : – $102.4 बिलयन

√ 50 वैश्विक परोपकारीयो की सूची में एकमात्र अन्य भारतीय विप्रो के पूर्व अध्यक्ष अजीम प्रेमजी है , वह 12 वे स्थान पर है ।

√ 2nd :- बिल एन्ड मिलिडा गेट्स

√ 3rd : – हेनरी वेलकम

Q.10 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ACI का डायरेक्टर जनरल रोल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड जीता ?

√ कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ACI का डायरेक्टर जनरल रोल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड मिला ।

√ प्रदानकर्ता : Airport Council International

√ ये सर्वे हवाईअड्डो पर यात्रियों की राय में लगातार उत्कृष्ट सेवाएं देने पर तैयार की गई है ।

√ कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल में स्थित है ।

Download Current Affairs PDF