WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 25 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 25 – 07 – 2021

Q.1 हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला मेडल किसने जीता ?

√ मीराबाई चानू

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला मेडल जीता ।

√ मीराबाई चानू ने 49kg कैटेगरी में भारोतोलन में सिल्वर मेडल जीता ।

√ भारोतोलन में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी ।

√ इनसे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोतोलन में सिडनी ओलंपिक 2000 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था ।

√ चीन की हाऊ झिहु ने गोल्ड मेडल जीता ।

√ मीराबाई चानू मणिपुर की है , उन्हें पद्मश्री तथा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है ।

Q.2 हाल ही में राष्ट्रीय आयकर दिवस कब मनाया गया ?

√ 24 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल आयकर दिवस 24 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ किसके द्वारा – केंद्रीय प्रत्येक कर बोर्ड ( CBDT )

√ संस्करण – 161वां

√ कारण – सर जेम्स विल्सन द्वारा भारत मे पहली बार 24 जुलाई 1860 को आयकर पेश किया गया था ।

★ CBDT

● Central Board Of Direct Taxes

● केंद्रीय प्रत्येक्ष कर बोर्ड

● स्थापना – 1924

● मुख्यालय – नई दिल्ली

● अध्यक्ष – जगन्नाथ विद्याधर महापात्र

Q.3 हाल ही में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज कहा खोला गया ?

√ नीदरलैंड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज खुला ।

√ निर्माता – MX3D ( डच रोबोटिक्स कंपनी )

√ उद्घाटन : नीदरलैंड की महामनि रानी मैक्सिमा द्वारा

√ लंबाई – लगभग 40 फ़ीट ( 12 मीटर )

★ नीदरलैंड

● राजधानी – एम्स्टर्डम

● मुद्रा – यूरो

● प्रधानमंत्री – मार्क रुट

Q.4 हाल ही में किसने नई पीढ़ी की आकाश – NG मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?

√ DRDO

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ DRDO ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया ।

√ कहा से – ओड़िशा के तट एकीकृत परीक्षण रेंज से

√ रेंज – लगभग 60 km

√ Type – Surface To Air ( सतह से हवा ) , क्रूज मिसाइल

★ DRDO

● Defence Research And Development Organization

● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

● स्थापना – 1958

● मुख्यालय – नई दिल्ही

● अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी

Q.5 हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर को यूनेस्को द्वारा ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना के लिए चुना गया ?

√ ओरछा

√ ग्वालियर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ मध्यप्रदेश के ओरछा और ग्वालियर शहरों को यूनेस्को द्वारा ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना के तहत चुना गया ।

√ यह परियोजना वर्ष 2011 में शुरू की गई थी ।

√ भारतीय शहर वाराणसी और अजमेर सहित दक्षिण एशिया के छह शहर पहले से ही इस परियोजना में शामिल है ।

√ ग्वालियर और ओरछा को दक्षिण एशिया के 7वें और 8वें शहरों के रूप में शामिल किया गया है ।

★ UNESCO

● United Nations Educational Scientific And Cultural Organization

● संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन

● स्थापना – 16 नवंबर 1945

● मुख्यालय – पेरिस ( फ़्रांस )

● अध्यक्ष – आंद्रे अजोले

★ मध्यप्रदेश

● स्थापना – 1 नवंबर 1956

● राजधानी – भोपाल

● मुख्यमंत्री – शिवराजसिंह चौहान ( BJP )

● गवर्नर – मंगूभाई छगनभाई पटेल

● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक

● मध्यप्रदेश में लोकसभा की सीट – 29

● मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट – 11

● विधानसभा सीट – 230

★ मध्यप्रदेश के 5 पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , राजस्थान , गुजरात है ।

★ मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण एयरपोर्ट – राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट , देवी अहल्याबाई एयरपोर्ट ( इंदौर )

★ सांची स्तूप मध्यप्रदेश में स्थित है ।

★ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है ।

Q.6 हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ ने किस कंपनी के साथ प्रायोजक के रूप ने भागीदारी की ?

√ अडानी ग्रुप

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ IOA ने टोक्यो ओलंपिक के प्रायोजक के रूप में अडानी समूह के साथ भागीदारी की ।

√ भारतीय ओलंपिक संघ ने चल रहे टोक्यो खेलो में भारतीय दल के प्रायोजक के रूप में अडानी ग्रुप को शामिल किया है।

√ IOA ने पहले डेयरी दिग्गज अमूल , मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन , JSW स्पोर्ट्स सहित कई निजी संस्थाओं के साथ प्रायोजन सौदे किए है ।

★ भारतीय ओलंपिक संघ

● स्थापना – 1927

● अध्यक्ष – नरिंदर बत्रा

Q.7 हाल ही में किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र कर समिति का सदस्य नियुक्त किया गया ?

√ रश्मि रंजन दास

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रश्मि रंजन दास संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ।

√ कार्यकाल – 2021 से 2025 की अवधि के लिए

√ रश्मि रंजन दास वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव है ।

√ ये दुनिया भर के कर विशेषज्ञों में शामिल है ।

√ जिन्हें संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है ।

Q.8 हाल ही में किसने Bank With a Soul नामक पुस्तक लिखी ?

√ डॉ सी.के ग़ैरयाली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ सी.के ग़ैरयाली ने Bank With a Soul : Equitas नाम पुस्तक लिखी ।

√ आरबीआई के पूर्व गवर्नर दुब्बूरी सुब्बाराव ने इस पुस्तक का विमोचन किया ।

√ डॉ सी.के ग़ैरयाली Equitas Development Initiative Trust के संस्थापक ट्रस्टी है ।

Q.9 हाल ही में भारतीय पैराशूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरू इवेंट में कौनसा मेडल जीता ?

√ गोल्ड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरू इवेंट में गोल्ड जीता ।

√ मध्यप्रदेश की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पेरू में चल रहे पैरा स्पोर्ट कप में विश्व रिकॉर्ड बनाया है ।

√ उन्होंने महिलाओ के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा – इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है ।

√ उन्होंने 238.1 अंक हासिल कर तुर्की की आयसेगुल पेहलिवानलार का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

√ इस जीत ने उन्हें टोक्यो समर पैरालंपिक 2020 में भारत के किए कोटा भी दिलाया ।

Q.10 हाल ही में भारत की सबसे उम्रदराज किस छात्रा का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?

√ भागीरथी अम्मा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा भगीरथी अम्मा का 107 साल की उम्र में निधन हुआ ।

√ भारत मे समानक परीक्षा देने वाली सबसे उम्रदराज महिला भगीरथी अम्मा का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया है ।

√ केरल के कोल्लम जिले की रहने वाली अम्मा ने 105 साल की उम्र में अपनी शिक्षा जारी रखने का फैसला किया था ।

√ अम्मा ने नौ साल की उम्र में ही तीसरी कक्षा में औपचारिक शिक्षा छोड़ दी थी ।

√ केंद्र सरकार द्वारा शतायु को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

Download Current Affairs PDF