Daily current affairs 26 – 05 – 2021
Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना शुरू की ?
√ उत्तराखंड
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना शुरू की ।
√ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड – 19 के कारण अपने माता – पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा की है ।
√ इस योजना के तहत राज्य सरकार 21 वर्ष की आयु तक इनके भरण – पोषण , शिक्षा एवं रोजगार हेतु प्रशिक्षिण की व्यवस्था करेगी ।
√ साथ ही राज्य के ऐसे अनाथ बच्चों को 3000 रुपये प्रतिमाह भरण – पोषण भत्ता भी दिया जाएगा ।
√ ओर जिन बच्चों के माता – पिता की मृत्यु कोविड – 19 के कारण हुई है , उन्हें राज्य सरकार की सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा ।
★ उत्तराखंड
● राजधानी – देहरादून
● मुख्यमंत्री – तीरथ सिंह रावत ( BJP )
● गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
● उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रमेश रंगनाथन
● स्थापना – 9 नवंबर 2000
● उत्तराखंड में लोकसभा सीट – 5
● उत्तराखंड में राज्यसभा सीट – 3
● विधानसभा सीट – 71
★ उत्तराखंड के 3 पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तरप्रदेश है ।
★ उत्तराखंड के 2 पड़ोसी देश तिब्बत ( चीन ) और नेपाल है ।
★ जिम कार्बेट ( हेली नेशनल पार्क ) भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ भारत का सबसे ऊंचा बांध ‘ टिहरी बांध ‘ है जो कि ‘ भागीरथी ‘ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ उत्तराखंड में स्थित ‘ गंगोत्री ‘ यहां से गंगा नदी निकलती है और ‘ यमुनोत्री ‘ यहां से यमुना नदी निकलती है ।
★ नंदा देवी पर्वत वे भी उत्तराखंड में स्थित है ।
★ ‘ चिपको आंदोलन ‘ जो कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था ।
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड रोगियों के इलाज के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की ?
√ हरियाणा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हरियाणा सरकार ने घर पर कोविड रोगियों के इलाज के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की ।
√ इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोविड-19 के हल्के से मध्यम लक्षण वाले लोगों के लिए घर पर पर्यवेक्षित और त्वरित चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाएगी ।
√ इस पहल में घर-घर जागरूकता अभियान के अलावा एम्बुलेंस ट्रैकिंग, ऑक्सीजन आपूर्ति , अस्पताल के बेड की उपलब्धि जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों का प्रबंधन करने के लिए एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र शामिल है ।
★ हरियाणा
● राजधानी – चंडीगढ़
● मुख्यमंत्री – मनोहरलाल खट्टर
● गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य
● हरियाणा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – रवि शंकर झा
● हरियाणा में लोकसभा सीट – 10
● हरियाणा में राज्यसभा सीट – 5
★ विधानसभा सीट – 90
★ हरियाणा के 4 पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश , राजस्थान , पंजाब , और हिमाचल प्रदेश है ।
Q.3 हाल ही में मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस योजना किस राज्य में शुरू हुई ?
√ महाराष्ट्र
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ महाराष्ट्र सरकार ने मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस योजना लॉन्च की ।
√ Mission Oxygen Self – Reliance योजना राज्य की ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई है।
√ इस योजना के तहत ऑक्सीजन उत्पादक उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा ।
√ वर्तमान में राज्य की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1300 मेट्रिक टन प्रतिदिन है ।
★ महाराष्ट्र
● राजधानी – मुंबई
● मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे ( शिवसेना पार्टी )
● गवर्नर – भगतसिंह कोश्यारी
● महाराष्ट्र उच्च न्यायालय का नाम मुंबई उचच न्यायालय है ।
● मुंबई उच्व न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
● लोकसभा सीट – 48
● राज्यसभा – 19
● विधानसभा – 288
★ महाराष्ट्र के 6 पड़ोसी राज्य गोवा , कर्नाटक , तेलंगाना , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , और गुजरात है ।
★ भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( BARC ) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय रिजर्व बैंक , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , यस बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक , SEBI , NSE , BSE , इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है ।
★ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) का मुख्यालय भी मुंबई में स्थित है ।
Q.4 हाल ही में किसने चांद पर पानी की खोज के लिए अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की ?
√ नासा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ नासा चांद पर पानी की खोज के लिए अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजेगा ।
√ अपने आर्टेमिस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में चंद्रमा की सतह पर और नीचे बर्फ और अन्य संसाधनों की तलाश में नासा चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की योजना बना रहा है ।
√ कब ? : वर्ष 2023 के अंत मे
√ ये रोबोट VIPER की जांच करने वाले डेटा एकत्र करेंगे जो चंद्र दक्षिणी ध्रुव पर नासा के मानचित्र संसाधनों की मदद करेंगे ।
√ VIPER : Variable Polar Exploration Rover Research
★ NASA
● National Aeronautics And Space Administration
● राष्ट्रीय वैमानिक और अंतरिक्ष प्रबंधन
● स्थापना – 29 जुलाई 1958
● मुख्यालय – वॉशिंगटन डी.सी
● अध्यक्ष – बिल नेल्सन ( 14वे अध्यक्ष )
★ नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है ।
Q.5 हाल ही में कहां पर दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड टूटा है ?
√ अंटार्कटिका
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ अंटार्कटिका से टूटा दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड ।
√ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सैटेलाइट इमेज का उपयोग करके पुष्टि की है ।
√ Name A-76 , Size – 4320 वर्ग किलोमीटर , Shape – उंगली के आकार का
√ ये अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आकार का आधे के बराबर था ।
√ ये हिमखंड रोड आइस सेल्फ से अलग हो गया जो एक विशाल बर्फ शेल्फ है ।
√ Images को कोपर्निकस सेंटिनल -1 द्वारा कैप्चर किया गया ।
Q.6 हाल ही में विश्व थाइराइड दिवस कब मनाया ?
√ 25 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हाल ही में 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया गया ।
√ उद्देश्य : थायराइड के महत्व और थायराइड रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूक करना है ।
√ शुरुआत : 2008 में यूरोपियन थायराइड एसोसिएशन और अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन के नेतृत्व में अभियान के एक भाग के रूप में शुरुआत किया गया ।
◆ थाइरोइड क्या है ?
√ थायराइड गले में एक तितली के आकार की ग्रंथि है जो T3 और T4 का उत्पादन करती है और थायराइड उत्तेजक हार्मोन द्वारा बनाए रखा जाता है ।
√ यह शरीर के चयापचय को नियंत्रित करता है और इसमें असामान्यताएं शरीर के सिस्टम को खराब कर सकती है ।
√ थायराइड हार्मोन में कमी से हाइपोथायरायडिज्म होता है और थाइराइड हार्मोन के बढ़ने से हाइपरथायराइडिज्म होता है ।
Q.7 हाल ही में किसने India And Asian Geopolitics नामक पुस्तक लिखी ?
√ शिवशंकर मेनन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ शिवशंकर मेनन ने India And Asian Geopolitics : The Past , Present नामक पुस्तक लिखी ।
√ वह प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश सचिव थे ।
√ अपनी नवीनतम पुस्तक में उन्होंने बताया है कि भारत ने अतीत के कई भू- राजनीतिक तूफानों का सामना कैसे किया ।
Q.8 हाल ही में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त हुए ?
√ प्रशांत कुमार मिश्रा
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ प्रशांत कुमार मिश्रा जी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया ।
√ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस प्रशांत कुमार को चीफ जस्टिस का पदभार सौंपा ।
√ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 1 जून से नए चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा पदभार ग्रहण करेंगे ।
√ इन्हें संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत नियुक्त किया गया ।
√ 31 मई को चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेन रिटायर हो रहे हैं उनकी जगह पर यह पदभार ग्रहण करेंगे ।
★ छत्तीसगढ़
● राजधानी – अटल नगर ( नया रायपुर )
● स्थापना – 1 नवंबर 2000
● मुख्यमंत्री – भूपेश बधेल
● गवर्नर – अनुसुइया उईके
● उच्चन्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – प्रशांत कुमार मिश्रा
● लोकसभा सीट – 11
● राज्यसभा सीट – 5
● विधानसभा सीट – 90
★ छत्तीसगढ़ के 7 पडोशी राज्य मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश , झारखंड , ओडिसा , महाराष्ट्र , तेलंगाना और आंध्रप्रदेश है ।
★ अचानकमार और इंद्रावती यह दो मुख्य छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क है ।
Q.9 हाल ही में किसने भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 जीता ?
√ शाजी एन एम
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केरल के शाजी एनएम ने भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 जीता ।
√ इन्हें केरल का ट्यूबरमेन कहा जाता है ।
√ कब ? : 22 मई को ( अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के दीन )
√ पुरस्कार : ₹2 लाख + सर्टिफिकेट
√ इनको पालतू प्रजातियों के संरक्षण की व्यक्तिगत श्रेणी में भारत जैव विविधता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ।
√ इन्हें प्लांट जीनोम सेवियर रिवॉर्ड 2015 भी मिल चुका है ।
Q.10 हाल ही में किसने गोल्डन बूट पुरस्कार 2020-21 जीता ?
√ हैरी केन
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ हैरी केन ने 2020-21 के सीजन के लिए गोल्डन बूट अवार्ड जीता ।
√ उन्होंने अपने कैरियर का तीसरा गोल्डन बूट अवार्ड जीता है ।
√ हैरी केन ने 2020-21 के सीजन में 23 गोल किये और पिछले 7 वर्षों में पांचवीं बार 20 से ज्यादा गोल किए ।
√ इस सीजन में दूसरे स्थान पर 22 गोल के साथ में मोहम्मद सलाह रहे ।
Q.11 हाल ही में भारतीय राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया गया ?
√ 24 मई
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ वैसे तो राष्ट्रमंडल दिवस हर साल मार्च महीने के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है ।
√ लेकिन भारत में एक अन्य राष्ट्रमंडल दिवस 24 मई को भी मनाया जाता है इसे एम्पायर डे के रूप में भी जाना जाता है ।
√ राष्ट्रमंडल दिवस भारत और ब्रिटेन के अन्य उपनिवेश में ब्रिटिश साम्राज्य के गठन की याद दिलाता है ।
√ Theme : Delivering a Common Future
◆ एम्पायर डे की शुरुआत : महारानी विक्टोरिया की मृत्यु के बाद पहली बार एम्पायर डे 24 मई , 1902 को मनाया गया था , जो रानी का जन्मदिन था ।