Daily Current Affairs 26 – 06 – 2021
Q.1 हाल ही में भारत और अमेरिकी नौसेना के बीच कहाँ पर पैसेज एक्सरसाइज हुआ ?
√ हिन्द महासागर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ भारतीय नौसेना और वायु सेना ने हिंद महासागर में अमेरिकी नौसेना के साथ सैन्याभ्यास किया ।
√ नाम : – India – US Passege Exercise
√ ये दो दिवसीय अभ्यास अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप रोनाल्ड रीगन के साथ हुआ है ।
√ भारतीय नौसेना के INS कोच्ची और तेग , P-81 लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान औऱ मिग 29 के लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास में भाग ले रहे है ।
Q.2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का गठन किया ?
√ राजस्थान
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राजस्थान सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय की रक्षा के लिए ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का गठन किया ।
√ ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल ट्रांसजेंडर्स के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और निगरानी का कार्य करेगी ।
◆ Note : – सर्वोच्च न्यायालय ने 2014 में ट्रांसजेंडर्स समुदाय को तीसरे लींग के रूप में मान्यता दी थी ।
★ राजस्थान
● राजधानी – जयपुर
● मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत ( कॉंग्रेस पार्टी )
● गवर्नर – कलराज मिश्रा
● राजस्थान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती है ।
★ राजस्थान में लोकसभा सीट – 25
★ राजस्थान में राज्यसभा सीट – 10
★ विधानसभा सीट – 200
★ राजस्थान के 5 पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात , हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब है ।
★ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार रेगिस्तान यह भी राजस्थान में स्थित है ।
Q.3 हाल ही में DRDO ने कहाँ से निर्भय मिसाईल का सफक परीक्षण किया ?
√ चांदीपुर
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ DRDO ने चांदीपुर , ओड़िशा से निर्भय नामक सबसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया ।
√ मारक क्षमता : – लगभग 1500 किलोमीटर
√ यह मिसाइल की आठवीं परीक्षण उड़ान थी ।
√ निर्भय की पहली टेस्ट फ़्लाइट 12 मार्च 2013 को हुई थी ।
√ निर्भय एक लंबी दूरी की , हर मौसम में मार करने वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल है ।
√ जिसे DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है ।
√ मिसाइल को कई प्लेटफार्म से लॉन्च किया जा सकता है ।
√ यह पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है ।
★ DRDO
● Defence Research And Development Organization
● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
● स्थापना – 1958
● मुख्यालय – नई दिल्ही
● अध्यक्ष – जी.सतीश रेड्डी
Q.4 हाल ही में किस राज्य ने महिलाओं के लिए अपराजिता नामक ऑनलाइन शिकायत पोर्टल लांच किया ?
√ केरल
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ केरल सरकार ने महिलाओं के लिए अपराजिता नामक शिकायत पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया ।
√ इस ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण पोर्टल के जरिये महिलाओ के विरुद्ध साइबर अपराधों का समाधान किया जाएगा ।
√ इसमें घरेलू शोषण सहित महिलाओ के विरुद्ध अपराधों पर भी शिकायत दर्ज की जाएगी ।
★ केरल
● राजधानी – तिरुवनंतपुरम
● मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन
● गवर्नर – आरिफ मोहम्मद खान
● केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – एस मणिकुमार
● केरल में लोकसभा सीट – 20
● केरल में राज्यसभा सीट – 9
● विधानसभा सीट – 140
★ केरल के 2 पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कनार्टक है ।
Q.5 हाल ही में किस देश की महिला तैराक केली मैककियान ने बैक्स्ट्रोक तैराकी में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
√ ऑस्ट्रेलिया
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ ऑस्ट्रेलियाई तैराक केली मैककियान ने 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
√ इन्होंने 2019 में अमेरिकी रेगन स्मिथ द्वारा बनाये गए 57.57 सेकंड के 100 मीटर बैक्स्ट्रोक तैराकी का रिकॉर्ड तोड़ा है ।
√ केली मैककियान ने 57.45 सेकंड में 100 मीटर बैक्स्ट्रोक तैराकी पूरी की है ।
★ ऑस्ट्रेलिया
● राजधानी – कैनबरा
● करेंसी – डॉलर
● प्रधानमंत्री – स्कॉट मॉरिसन
Q.6 एशिया प्रशांत क्षेत्र में शीर्ष 5 प्रौधोगिकी केंद्रों में कौनसा भारतीय शहर शामिल है ?
√ बेंगलुरु
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ एशिया प्रशांत में शीर्ष 5 प्रौद्योगिकी केंद्रों में बेंगलुरु शामिल हुआ ।
√ रिपोर्ट : – Growth Engines Of Innovation : How Asia Pacific Technology Hubs Are Reshaping Regional Real Estate
√ रिपोर्ट जारीकर्ता – कोलियर्स
√ शीर्ष 5 प्रौद्योगिकी शहर : – बीजिंग , शंघाई , बेंगलुरु , शेनझेन और सिंगापुर
√ हैदराबाद Top – 10 में शामिल है ।
Q.7 हाल ही में किसने हब्बा खातून नामक पुस्तक लिखी ?
√ काजल सूरी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ काजल सूरी ने हब्बा खातून नामक पुस्तक लिखी ।
√ इस पुस्तक का विमोचन अरविंद गौर ने किया ।
√ हब्बा खातून एक कश्मीरी कवि औऱ तपस्वी थी ।
√ इन्हें द नाइटिंगल ऑफ कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है ।
√ ये कश्मीर के अंतिम सम्राट यूसफ़ शाह चक की पत्नी थी ।
Q.8 हाल ही में दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला कुलपति किसे बनाया ?
√ कर्णम मल्लेश्वरी
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ दिल्ली सरकार ने कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति नियुक्त किया ।
√ कर्णम मल्लेश्वरी ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोतोलक है ।
√ उन्होंने 2000 में सिडनी ओलंपिक में स्ट्रैच और क्लीन एन्ड जर्क श्रेणियों में 110 किलोग्राम और 130 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था ।
√ उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार , अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है ।
√ कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था ।
Q.9 राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व किसे घोषित किया जाएगा ?
√ रामगढ़ विषधारी अभ्यारण
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभ्यारण को राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा ।
√ राजस्थान सरकार को इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है ।
√ कहा स्थित ? : रामगढ़ , बूंदी , राजस्थान
√ क्षेत्रफल : – 1071 वर्ग किमी
√ राजस्थान के अन्य 3 टाइगर रिज़र्व : – सरिस्का टाइगर बिहार , रणथम्बोर टाइगर रिजर्व , मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व
Q.10 हाल ही में मैकएफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के निर्माता जॉन डेविड मैकएफी का कहाँ की जेल में निधन हो गया ?
√ बार्सिलोना
★ महत्वपूर्ण जानकारी
√ मैकएफी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के संस्थापक जॉन मैकएफी का निधन हो गया ।
√ जॉन डेविड मैकएफी बार्सिलोना के पास एक जेल में अपने सेल में मृत पाए गए , जहा वह अक्टूबर 2020 से Tax चोरी के लिए थे ।
√ ये ब्रिटिश – अमेरिकी सॉफ्टवेयर निर्माता थे ।
√ उन पर 2014 और 2018 के बीच जानबूझकर Tax Return दाखिल करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया था ।