WhatsApp Group Telegram Group

Daily Current Affairs 26 – 07 – 2021

Daily Current Affairs 26 – 07 – 2021

Q.1 कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

√ 26 जुलाई

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है ।

√ पूरे भारतवर्ष में 1999 में कारगिल युद्व में विजय और शहीद जवानों की याद में मनाया जाता है ।

√ भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर के कारगिल पहाड़ी पर 3 मई 1999 को युद्ध शुरू हुआ था ।

√ 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल पर वापिस कब्जा कर तिरंगा फहराकर जीत की घोषणा की ।

√ इस युद्ध को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था ।

Q.2 हाल ही में राष्ट्रपति भवन में किस बैंक की पहली शाखा खोली गई ?

√ भारतीय स्टेट बैंक

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ राष्ट्रपति भवन में भारतीय स्टेट बैंक की पहली शाखा खोली गई ।

√ उद्धाटनकर्ता – राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद

√ इस SBI शाखा के पहले ग्राहक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे ।

√ ये SBI ब्रांच राष्ट्रपति भवन तथा राष्ट्रपति सम्पदा के सभी निवासियों कर्मचारियों के लिए बैंकिंग का काम करेगी ।

★ SBI

● State Bank Of India

● भारतीय स्टेट बैंक

● स्थापना – 1 जुलाई 1955

● मुख्यालय – मुंबई

● अध्यक्ष – दिनेश कुमार खारा

★ भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है ।

Q.3 हाल ही में हंगरी में हुए विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में प्रिया मलिक ने कौनसा मेडल जीता ?

√ गोल्ड

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता ।

√ आयोजन – वुडापेस्ट , हंगरी

√ भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने 75kg की कैटेगरी में गोल्ड जीता है ।

√ प्रिया मलिक हरियाणा के जींद जिले की निवासी है ।

√ कोच का नाम – अंशु मलिक

√ प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित किया ।

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्रों के लिए पर्यावरण अध्ययन और आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम अनिवार्य किया ?

√ ओड़िशा

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ ओड़िशा सरकार ने छात्रों के लिए पर्यावरण अध्ययन और आपदा प्रबंधन विषय अनिवार्य किया ।

√ ओड़िशा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने +3 प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया है ।

√ इससे पहले ओड़िशा ने हाईस्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल किया था ।

★ ओडिसा

● स्थापना – 1 अप्रैल 1936

● राजधानी – भुवनेश्वर

● मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक

● गवर्नर – गणेशी लाल

● ओडिसा के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम मुरलीधर है ।

● ओडिसा में लोकसभा सीट – 21

● ओडिसा में राज्यसभा सीट – 10

● विधानसभा सीट – 147

★ओडिसा के 5 पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश है ।

★ भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है वे ओडिसा के महानदी पर स्थित है ।

★ अब्दुल कलाम द्रीप ( व्हीलर द्रीप ) यह भी ओडिसा के तट पर स्थित है ।

Q.5 हाल ही में भारत और किस देश के बीच इंद्र 2021 नामक सैन्याभ्यास आयोजित किया जाएगा ?

√ रूस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और रूस के बीच में इंद्र – 2021 संयुक्त सैन्याभ्यास आयोजित किया जाएगा ।

√ कब : – 1 अगस्त – 15 अगस्त 2021

√ कहाँ – दक्षिण रूस के वोल्गोग्रोड क्षेत्र में

√ इसमें भारत और रूस की तीनों सेनाएं हिस्सा लेंगी ।

√ INDIA = IND + RA = India And Russia

★ रूस

● राजधानी – मॉस्को

● करेंसी – रूबल

● राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन

● प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन

★ रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

★ रूस की संसद का नाम ड्यूमा है ।

★ यूराल पर्वत ऐशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है ।

Q.6 हाल ही में किस देश ने अपना नया फाइटर प्लेन चेकमेट लांच किया ?

√ रूस

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ रूस ने अपना नया लड़ाकू विमान चेकमेट लांच किया ।

√ ये पांचवी पीढ़ी की Stealth Fighter Jet है ।

√ निर्माता कंपनी – सुखाई

√ इसका अनावरण हाल ही में रूस के मास्को में हुए MAKS – 2021 एयरशो में किया गया ।

√ ये अमेरिका के F – 35 का मुकाबला करने के लिए बनाया गया है ।

√ रूस ने इसे भारत को खरीदने के लिए आमंत्रित भी किया है ।

Q.7 हाल ही में RBI ने व्यक्तिगत ऋण को कितने तक बढ़ाने की घोषणा की ?

√ ₹5 करोड़

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹5 करोड़ तक के पर्सनल लोन की अनुमति दी ।

√ हालांकि यह बदलाव पर्सनल लोन लेने वाले सभी व्यक्तियों के लिए नही है ।

√ RBI ने जो बदलाव किया है , वह बैंको के निर्देशकों और निर्देशकों के रिश्तेदारो तक सीमित है ।

√ अन्य बैंको के किसी भी निर्देशक को पर्सनल लोन के मामले में पच्चीस लाख रुपये की सीमा को संसोधित करके पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है ।

√ जुलाई 2015 में बैंको के निर्देशकों / निर्देशकों के रिश्तेदारों को लोन पर प्रतिबंध लगाया गया था ।

√ बैंको द्वारा अपने स्वयं के निर्देशकों को उधार देने पर वैधानिक प्रतिबंध के साथ – साथ , RBI ने अनिवार्य किया था कि 25 लाख रुपये या उससे अधिक के लोन केवल निर्देशक मंडल / प्रबंधन समिति के अनुमोदन से ही स्वीकृत किए जा सकते है ।

Q.8 हाल ही में भारतीय सेना ने दूर दराज के गांवों को चिकित्सा सहायता के लिए कौनसा अभियान चलाया ?

√ ऑपरेशन सद्वावना

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्वावना लांच किया ।

√ उदेश्य : – नुब्रा घाटी जैसे दूर दराज के गांवों तक बुनियादी चिकित्सा सहायता पहुचाना ।

√ इसके लिए सियाचीन ब्रिगेड द्वारा त्याक्षी में एक चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिबिर का आयोजन किया गया ।

√ इसमें मनुष्यो के साथ साथ पशुओं को भी चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी ।

Q.9 हाल ही में किस देश ने फेसबुक के विकल्प के रूप में जोगजोग लांच करने की घोषणा की ?

√ बांग्लादेश

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ बांग्लादेश फ़ेसबुक के विकल्प के रूप में जोगाजोग नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच करेगा ।

√ ये प्लेटफॉर्म स्थानीय उधमियों को किसी विदेशी प्लेटफार्म पर निर्भर हुए बिना Information & Data शेयर करने के लिए अपना खुद का Market Place बनाने में मदद करेगा ।

√ इसके अलावा बांग्लादेश सरकार Whatsapp के भी विकल्प के रूप में अलपन एप्प बना रही है ।

★ बांग्लादेश

● राजधानी – ढाका

● करेंसी – टका

● प्रधानमंत्री – शेख हसीना

● राष्ट्रपति – अब्दुल हामिद

★ गंगा नदी को बांग्लादेश में पदमा के नाम से जाना जाता है ।

★ बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी बाउंड्री बनाता है ।

★ बांग्लादेश भारत के 5 राज्यों की बाउंड्री को छूता है पश्चिम बंगाल , असम , मेघालय , त्रिपुरा , और मिजोरम है ।

Q.10 हाल ही में 800 साल पुराने किस मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया गया ?

√ काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ तेलांगना का काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हुआ ।

√ ये मंदिर 800 साल पुराना है ।

√ इसे रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है ।

√ यूनेस्को ने हाल ही में इसे अपने World Heritage Sites में शामिल करने की घोषणा की है ।

√ 1000 खम्भो वाला ये मंदिर अपनी खास तरह की नक्कासी के लिए प्रसिद्ध है ।

√ ये काकतीय वंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को दर्शाता है ।

★ UNESCO

● United Nations Educational Scientific And Cultural Organization

● संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन

● स्थापना – 16 नवंबर 1945

● मुख्यालय – पेरिस ( फ़्रांस )

● अध्यक्ष – आंद्रे अजोले

Download Current Affairs PDF