WhatsApp Group Telegram Group

Daily current affairs 27 – 05 – 2021

Daily current affairs 27 – 05 – 2021

Q.1 हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) के नए निर्देशक कौन बने ?

√ सुबोध कुमार जायसवाल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो का निर्देशक नियुक्त किया गया ।

√ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली उच्च अधिकार प्राप्त कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा उनको नियुक्त किया गया ।

√ समिति के अन्य सदस्यों में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल है ।

√ कार्यकाल : पदभार ग्रहण करने की तारीख से 2 साल की अवधि या अगले आदेश तक जो भी पहले हो

√ सुबोध जायसवाल 1985 बैंच के महाराष्ट्र केडर के IPS अधिकारी है , जो CISF के प्रमुख है ।

√ इससे पहले वह मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के DGP के पद पर रह चुके हैं ।

√ महाराष्ट्र ATS के साथ भी काम किया है ।

√ सुबोध जयसवाल ने एक दशक से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो , SPG ( स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ) औऱ R&AW के साथ भी काम किया है ।

√ इन्हें 2009 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था ।

★ CBI

● Central Bureau Of Investigation

● सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

● स्थापना – 1963

● मुख्यालय – नई दिल्ली

Q.2 हाल ही में किसने 74वी विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की ?

√ डॉ हर्षवर्धन

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डॉ हर्षवर्धन ने 74वी विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की

√ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन ने वर्चुअली 74वी विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की ।

√ उदेश्य : COVAX सुविधा के तहत COVID – 19 टीकों की निष्पक्ष और समान पहुँच सुनिश्चित करना ।

√ विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रॉस एडनोम ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

★ WHO

● World Health Organization

● विश्व स्वास्थ्य संगठन

● स्थापना – 7 अप्रैल 1948

● मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्जरलैंड )

● अध्यक्ष – टैडरोस ऐडरेनॉम

Q.3 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 3 साल के लिए कृषि सहयोग पर समझौता किया ?

√ इजराइल

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ भारत और इजरायल ने कृषि में सहयोग के लिए 3 साल के कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए ।

√ कृषि में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से 2023 तक के लिए एक ज्वाइंट वर्क प्रोग्राम शुरू किया गया था ।

√ नए वर्क प्रोग्राम के तहत , भारतीय किसानों को इजरायल के खेत और प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूक करने के लिए 13 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए गए थे ।

√ कृषि में एक मॉडल पारिस्थितिकी तंत्र जिसे विलेज ऑफ एक्सीलेंस कहा जाता है इसे भी 75 गावो के भीतर आठ राज्यो में बनाया जाएगा ।

√ नया प्रोग्राम शुरू आय में वृद्धि को बढ़ावा देगा और व्यक्तिगत किसान की आजीविका को बढ़ाएगा ।

√ भारत और इजरायल ने चार सामान जॉइंट वर्क प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा किया है ।

★ इजराइल

● राजधानी – जेरूसलम

● प्रधानमंत्री – बेंजामिन नेतन्याहू

● राष्ट्रपति – रुवेन रिवलिन

● संसद – नेसेट

● करेंसी – इजराइली शेकेल

★ इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है ।

Q.4 हाल ही में किसे लाइबेरिया में भारत का नया राजदूत बनाया गया ?

√ प्रदीप कुमार यादव

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ लाइबेरिया देश में भारत के नए राजदूत के रूप में प्रदीप कुमार यादव को नियुक्त किया गया ।

√ प्रदीप कुमार यादव वर्ष 1988 बैंच के IPS अधिकारी है ।

√ यह वर्तमान में भारतीय विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट कार्यकारी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त है ।

√ इसके अलावा सीरिया देश में भारत के नए राजदूत के रूप में महेंद्र सिंह कन्याल को नियुक्त किया गया है ।

★ लाइबिरिया

● राजधानी – मोनरोविया

● मुद्रा – लाइबेरियन डॉलर

● राष्ट्रपति – जार्ज वेह

Q.5 हाल ही में कहा के चीकू को GI टैग दिया गया ?

√ पालघर ( महाराष्ट्र )

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ महाराष्ट्र के पालघर जिले के चीकू को भौगोलिक संकेत (GI टैग ) प्रदान किया गया ।

√ भारत में सपोटा का प्रचलित नाम चीकू है ।

√ हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को GI टैग प्राप्त आम एक्सपोर्ट किये है ।

√ इसके अलावा घोलवड सपोटा, और बिहार की शाही लीची की खेप को भी UK भेजा है ।

√ भारत मे 2003 में GI टैग देने के लिए भौगोलिक संकेतक संसोधन अधिनियम 1999 लागू हुआ ।

√ GI टैग पाने वाला पहला उत्पाद – दार्जलिंग की चाय ( 2004 )

Q.6 हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय डबलिंन साहित्य पुरस्कार 2021 जीता ?

√ वेलेरिया लूसेली

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ वैलेरिया लूसेली ने अंतरराष्ट्रीय डबलिंन साहित्य पुरस्कार 2021 जीता ।

√ वेलेरिया लूसेली एक मैक्सिकन लेखक है ।

√ वेलेरिया लूसेली को इनके उपन्यास लॉस्ट चिल्ड्रन आकाईव के लिए ये पुरस्कार मिला ।

√ शुरुआत / स्थापना – वर्ष 1994

√ पुरस्कार राशि – €100,000 + सर्टिफिकेट

Q.7 हाल ही में मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया ?

√ बलबीर सिंह

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ पंजाब सरकार ने मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर रखा ।

√ स्टेडियम का नया नाम ? : ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम

√ पंजाब सरकार ने राज्य के मेघायी हॉकी खिलाड़ियों के लिए लीजेंड के नाम पर एक छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की भी घोषणा की ।

√ भारतीय हॉकी टीम को तीन बार का ओलंपिक चैंपियन बनाने में बलवीर सिंह सीनियर ने अहम भूमिका निभाई है ।

√ उनका ओलंपिक फाइनल रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है ।

√ उन्होंने 1952 के ओलंपिक खेलों के फाइनल में नीदरलैंड पर भारत की 6-1 से जीत में 5 गोल किए थे ।

√ वह 1975 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर भी थे ।

√ उन्हें 1957 में पद्मश्री मिला था , वे यह सम्मान हासिल करने वाले देश के पहले खिलाड़ी थे ।

Q.8 हाल ही में किसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?

√ अन्वी भूटानी

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ अन्वी भूटानी ऑक्सफोर्ड छात्र संघ की अध्यक्ष बनी ।

√ ये ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मैग्डलेन कॉलेज के भारतीय मूल के मानव विज्ञान की छात्रा है ।

√ अन्वी ऑक्सफोर्ड छात्र संघ में नस्लीय जागरूकता एवं समानता अभियान की सह – अध्यक्ष एवं ऑक्सफोर्ड इंडिया सोसायटी की अध्यक्ष भी है ।

Q.9 हाल ही में किसने मोस्ट वैल्युएबल मेडिकल इनोवेशन के लिए गोल्ड स्टीवि अवार्ड जीता ?

√ स्पाइस हेल्थ

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ स्पाइस हेल्थ ने जीता गोल्ड स्टीवि अवार्ड 2021

√ स्पाइस हेल्थ ने कोविड – 19 के तहत मोस्ट वैल्युएबल मेडिकल इनोवेशन के लिए 2021 एशिया – पैसेफिक स्टीवि अवार्ड्स में गोल्ड अवार्ड जीता है ।

√ स्पाइस हेल्थ ने नवम्बर 2020 में सेल प्रयोगशालाओ में RT – PCR टेस्ट का दाम दिल्ली में ₹2,400 की तत्कालीन दर के मुकाबले ₹499 पर प्रदान करके पूरे देश मे कोविड – 19 परीक्षण मूल्य को कम करने में मदद की थी ।

● RT – PCR परीक्षण : Real Time Polymerease Chain Reaction

Q.10 इजराइल की खुफिया एजेंसी का क्या नाम है , जिसके नए अध्यक्ष डेविड बार्निया बनाये गए ?

√ मोसाद

★ महत्वपूर्ण जानकारी

√ डेविड बार्निया इजरायल की खुफिया एजंसी मोसाद के प्रमुख बने ।

√ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू में डेविड बार्निया को देश की जासूसी एजंसी मोसाद का नया प्रमुख नियुक्त किया ।

√ मोसाद दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजंसियों में से एक मानी जाती है ।

√ 1 जून को इजरायल की खुफिया एजेंसी के प्रमुख के रूप में योसी कोहेन का स्थान लेंगे , कोहेन 2016 से इस पद पर है ।

√ हाल ही में इजरायल गाजापट्टी में स्थित हमास नामक संगठन पर हमलों को लेकर चर्चे में था । हालांकि अब संघर्ष विराम समझौता हो गया है ।